बदलाव के बाद इतने रुपये से शुरू होता है Jio का सबसे सस्ता प्लान, 200 से कम में हो जाएगा काम, रिचार्ज से पहले जान लें
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर बदलाव किए हैं. कंपनी ने किफायती यानी Affordable Recharge Plans की कैटेगरी को अपडेट किया है. यहां यह साफ करना जरूरी है कि ये पूरी तरह नए प्लान नहीं हैं, बल्कि पहले से मौजूद पुराने प्लान्स को अब इस कैटेगरी में शामिल किया गया है.
Surveyअगर आप Affordable Plans सेक्शन नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो यह कंपनी की वेबसाइट पर Value Plans कैटेगरी के तहत मिलेगा.
Reliance Jio Affordable Recharge Plans
Reliance Jio के किफायती प्लान्स की शुरुआत ₹189 से होती है. इसके अलावा ₹209 और ₹799 के दो और प्लान्स इस लिस्ट में शामिल हैं. ये सभी प्लान्स पूरे भारत में उपलब्ध हैं. आइए इन तीनों प्लान्स को डिटेल में समझते हैं.
Reliance Jio ₹189 Plan
₹189 वाला यह प्लान 28 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को कुल 300 SMS और 2GB डेटा मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें सिर्फ अपनी सिम एक्टिव रखनी होती है और ज्यादा डेटा या कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है.
Reliance Jio ₹209 Plan
₹209 का प्लान Jio का एक लोकप्रिय विकल्प है. इसमें यूजर्स को 1GB प्रतिदिन डेटा दिया जाता है, जबकि सर्विस वैलिडिटी 22 दिन की रहती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन का फायदा भी मिलता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें रोजाना सीमित डेटा की जरूरत होती है.
Reliance Jio ₹799 Plan
₹799 का प्लान भी Jio यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें यूजर्स को 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन का फायदा मिलता है. खास बात यह है कि इसमें Jio Unlimited Offer और JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
कहां मिलेंगे ये प्लान?
ये तीनों प्लान्स जियो की ओर से यूजर्स के लिए ऑफर किए जा रहे हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये साधारण प्लान कैटेगरी में दिखाई नहीं देंगे. उदाहरण के लिए, ₹799 वाला प्लान आपको 1.5GB Daily Data सेक्शन में नहीं मिलेगा. इसे सिर्फ Value Recharge सेक्शन में देखा जा सकता है. इसे आप Jio की वेबसाइट पर या MyJio ऐप पर देख सकते हैं.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile