Jio का दमदार प्लान, डेटा-कॉल के साथ मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, साथ में 35 हजार रुपये के बेनिफिट्स भी फ्री
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास आपके लिए एक शानदार तोहफा है. कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है जिसमें न सिर्फ डेटा और कॉलिंग मिलता है, बल्कि Netflix जैसा प्रीमियम एंटरटेनमेंट और हजारों रुपये का Google का एआई टूल बिल्कुल मुफ्त मिलता है. Jio ने अपने एक पुराने प्लान को नए और धमाकेदार बेनिफिट्स के साथ अपडेट किया है. 1299 रुपये का यह प्लान अब सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि 35,000 रुपये से ज्यादा का फायदा दे रहा है.
SurveyReliance Jio 1299 प्रीपेड प्लान के बेसिक बेनिफिट्स
Reliance Jio का 1299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ आता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 84 दिनों की है. यानी लगभग तीन महीने तक आपको बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. प्लान के साथ कुल मिलाकर 168GB डेटा बंडल किया गया है. अगर डेली लिमिट खत्म भी हो जाए, तो भी आप कनेक्टेड रह सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स को JioTV और JioAICloud का एक्सेस भी मिलता है, जो इसे एक कंपलीट पैकेज बनाता है.
Netflix और JioHotstar का डबल मजा
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका ओटीटी बेनिफिट है. इसमें यूजर्स को Netflix (मोबाइल) का सब्सक्रिप्शन बंडल करके दिया जाता है. यानी आप अपनी फेवरेट वेब सीरीज और मूवीज बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के देख सकते हैं. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. वर्तमान में चल रहे Jio स्पेशल ऑफर के तहत, यूजर्स को JioHotstar का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए फ्री मिल रहा है. साथ ही, नए कनेक्शन पर JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल और JioAICloud पर 50 GB फ्री स्टोरेज भी दी जा रही है.
Google Gemini AI Pro: सबसे बड़ा अपग्रेड
यह प्लान सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह आपको फ्यूचर रेडी भी बना रहा है. Jio इस 1299 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को एक बड़ा एआई बेनिफिट ऑफर कर रहा है. यह बेनिफिट Google Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन का है. यह कोई छोटा-मोटा ऑफर नहीं है क्योंकि इस बेनिफिट के मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत 1950 रुपये है.
डिटेल्स में जाएं तो, यूजर्स को इस सब्सक्रिप्शन का 18 महीने का एक्सेस मिलता है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के प्रभावी रूप से 35,100 रुपये का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. भारत में किसी भी कस्टमर के लिए जो नए प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने की सोच रहा है, यह एक ग्रेट बेनिफिट है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile