Jio का जबरदस्त प्लान, एक ‘सस्ता’ रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, साथ में कॉल-डेटा और OTT का मजा
क्या आप अपने परिवार के मोबाइल बिल से परेशान हैं? हर सदस्य का अलग रिचार्ज और हर महीने हजारों का खर्चा. अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो Reliance Jio के पास एक शानदार उपाय है. Jio ने पोस्टपेड बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक ऐसा ‘फैमिली प्लान’ पेश किया है, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि पूरी फैमिली का खर्चा आधा कर सकता है. इसमें आपको एक बिल में चार लोगों का कनेक्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix जैसा मनोरंजन मुफ्त मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी गणित.
SurveyJioPlus का 449 रुपये वाला प्लान: पूरा परिवार, एक बिल
Reliance Jio वैसे तो प्रीपेड में सबसे आगे है, लेकिन पोस्टपेड में अभी भी Airtel और Vodafone Idea (Vi) से टक्कर ले रहा है. इसी दूरी को कम करने के लिए कंपनी ‘JioPlus’ सर्विस लाई है. इनका 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बहुत खास है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एक प्लान के साथ अपने परिवार के तीन और सदस्यों को जोड़ सकते हैं.
इसके लिए आपको हर अतिरिक्त सिम के लिए सिर्फ 150 रुपये महीना देना होगा. चलिए इसका हिसाब समझते हैं:
- प्राइमरी प्लान: 449 रुपये
- 3 अतिरिक्त सिम: 150 x 3 = 450 रुपये
- कुल खर्चा: 899 रुपये (4 लोगों के लिए)
अगर आप 899 रुपये को 4 लोगों में बांटें, तो एक व्यक्ति का महीने का खर्चा सिर्फ 225 रुपये आता है. इतने कम दाम में पोस्टपेड की सुविधा मिलना बड़ी बात है.
डेटा, 5G और मुफ्त OTT का मजा
इस प्लान में प्राइमरी सिम को मिलने वाला डेटा बाकी सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. सुविधाओं की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. इस प्लान के साथ यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर चुनने का मौका मिलता है. साथ ही, मनोरंजन के लिए Netflix, Amazon Prime, JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है. अगर आप विदेश यात्रा करते हैं, तो फ्लाइट में भी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.
बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट के पाएं सिम
आमतौर पर पोस्टपेड कनेक्शन लेते समय आपको कुछ पैसे सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करने पड़ते हैं. लेकिन Jio ने इसे भी आसान बना दिया है. अगर आपके पास HDFC Bank, Axis Bank या SBI Card का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देना होगा. आप बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के यह कनेक्शन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile