Airtel vs Jio vs Vi: एक रिचार्ज में सालभर चलेगा सिम, साथ में हजारों के बेनिफिट्स फ्री, जानें कौन देगा सबसे ज्यादा फायदा

Airtel vs Jio vs Vi: एक रिचार्ज में सालभर चलेगा सिम, साथ में हजारों के बेनिफिट्स फ्री, जानें कौन देगा सबसे ज्यादा फायदा

नया साल 2026 (New Year 2026) दस्तक देने वाला है और क्या आप भी हर महीने रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) ने अपने Yearly Prepaid Plans का पिटारा खोल दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vi ने सबसे ज्यादा 8 तरह के प्लान्स देता है, वहीं Airtel और Jio AI और OTT का तड़का लगा कर प्लान ऑफर करते हैं. Airtel आपको 17,000 रुपये का Perplexity Pro AI फ्री दे रहा है, तो Jio ने Google Gemini Pro के साथ दांव खेला है. आइए, 2026 के लिए इन तीनों कंपनियों के 365 दिनों वाले प्लान्स का पूरा ‘पोस्टमार्टम’ करते हैं.

Airtel: 5 दमदार प्लान्स और AI का तोहफा

Airtel 5 वार्षिक प्लान्स देता है. जिनमें Perplexity Pro AI (कीमत 17,000 रुपये) का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है.

  • Rs 1849 (Voice-Only): अनलिमिटेड कॉल्स, 3600 SMS और 24GB डेटा. (प्रभावी कीमत: 5 रुपये/दिन)
  • Rs 2249 (Voice-Centric): अनलिमिटेड कॉल्स, 30GB डेटा और 3600 SMS.
  • Rs 3599 (Unlimited 5G): 2GB डेटा/दिन, अनलिमिटेड 5G और 100 SMS/दिन.
  • Rs 3999 (OTT + 5G): 2.5GB डेटा/दिन, अनलिमिटेड 5G और JioHotstar Mobile का 1 साल का सब्सक्रिप्शन.
  • Rs 4000 (India & Global): यह अनोखा प्लान है. इसमें भारत में 1.5GB डेटा/दिन और विदेश (180+ देशों) में 5GB डेटा + 100 मिनट्स कॉलिंग मिलती है.

Reliance Jio: क्वालिटी पर जोर, Google Gemini Pro का साथ

Jio के पास सीमित विकल्प हैं, लेकिन इसमें JioAICloud और Google Gemini Pro (18 महीने का प्लान, कीमत 35,100 रुपये) जैसे बड़े फायदे शामिल हैं.

  • Rs 1748 (Long-Term Voice): 336 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS. (यह 365 दिन नहीं है)
  • Rs 3599 (Unlimited 5G): 2.5GB डेटा/दिन (कुल 912.5GB), अनलिमिटेड 5G और JioHotstar.
  • Rs 3999 (FanCode Bundle): 2.5GB डेटा/दिन, अनलिमिटेड 5G और FanCode सब्सक्रिप्शन.

Jio Special Offer: इन प्लान्स के साथ JioHome का 2 महीने का ट्रायल और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिल रहा है.

Vodafone Idea (Vi): प्लान्स की वैरायटी का किंग

Vi ने सबसे ज्यादा 8 वार्षिक प्लान्स पेश किए हैं, जो अलग-अलग सर्कल्स के हिसाब से उपलब्ध हैं.

Voice Only: Rs 1770 और Rs 1849 (सर्कल के आधार पर) में अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS.

Hero Unlimited (Data + OTT):

  • Rs 3499: 1.5GB/दिन + अनलिमिटेड 5G.
  • Rs 3699: 2GB/दिन + JioHotstar Mobile.
  • Rs 3799: 2GB/दिन + Amazon Prime Lite.
  • Rs 3999: 2GB/दिन + JioHotstar और Amazon Prime Lite दोनों.
  • Rs 4999: 2GB/दिन + Vi Movies & TV Super और Amazon Prime Lite.

Vi की खासियत: इन प्लान्स में ‘बिंज ऑल नाइट’ (रात 12-6 बजे फ्री डेटा) और ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कौन सा चुनें?

अगर आपको वैरायटी और रात में फ्री डेटा चाहिए, तो Vi बेस्ट है. अगर आप AI टूल्स (Perplexity Pro) और इंटरनेशनल रोमिंग चाहते हैं, तो Airtel चुनें. अगर आप Google Gemini Pro और Jio इकोसिस्टम के फैन हैं, तो Jio के 3599 या 3999 वाले प्लान्स सही रहेंगे.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo