Vivo T4 Ultra बनाम Oppo Reno 14: बेहद कम दाम में ये वाला फोन है फीचर्स का बादशाह, देखें खूबियां
भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में लगातार नए डिवाइसेज का तगड़ा लग रहा है और अब 40,000 रुपए के अंदर की कैटेगरी में दो नए दावेदार Vivo T4 Ultra और Oppo Reno 14 आ गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन इनके चिपसेट, कैमरा सेटअप और कुछ अन्य फीचर्स इन्हें एक-दूसरे से अलग करते हैं. यहां हम इन दोनों की उन्हीं खासियतों की तुलना कर रहे हैं.
SurveyVivo T4 Ultra बनाम Oppo Reno 14
डिस्प्ले और डिज़ाइन
Oppo Reno 14 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1256 x 2760 पिक्सल है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो विज़ुअल क्वालिटी को और बेहतर बनाता है. इसका वजन सिर्फ 187 ग्राम है और इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिलता है, जो इसे ज्यादा टिकाऊ और पोर्टेबल बनाता है.
वहीं, Vivo T4 Ultra में भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले है, लेकिन टिकाऊपन और प्रीमियम बिल्ड के मामले में Oppo थोड़ा आगे है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
विवो टी4 अल्ट्रा को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर पावर देता है. यह 8GB रैम (वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के साथ) और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
ओप्पो रेनो 14 में डायमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. दोनों ही डिवाइस परफॉर्मेंस के लिहाज से बैलेंस्ड हैं, लेकिन चिपसेट के चुनाव से एफिशिएंसी और पावर में हल्का फर्क देखने को मिल सकता है.
कैमरा सेटअप
विवो T4 अल्ट्रा एक फ्लेक्सिबल ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा है.
दूसरी तरफ, ओप्पो रेनो 14 भी ट्रिपल 50MP कैमरा कॉम्बिनेशन ऑफर करता है, जिसमें वाइड, टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं. लेकिन इसकी बड़ी खासियत है 50MP फ्रंट कैमरा, जो सेल्फी लवर्स के लिए इसे खास विकल्प बनाता है.
कीमत
Oppo ने अपने Reno 14 की कीमत हाई लेवल पर रखी है. 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,998 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,998 रुपए है.
इसके मुकाबले Vivo कहीं ज्यादा किफायती है. T4 Ultra की शुरुआती कीमत 21,824 रुपए (8GB + 128GB) है. वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट 23,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट 25,999 रुपए में उपलब्ध है.
कौन बेहतर
अगर आप प्रीमियम टिकाऊपन और बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन चाहते हैं, तो Oppo Reno 14 आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, भले ही इसकी कीमत ज्यादा है. लेकिन अगर आप कम दाम में ऑल-राउंड परफॉर्मेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जैसी खासियत चाहते हैं, तो Vivo T4 Ultra शानदार वैल्यू देता है.
आखिर में किस फोन को चुनना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी प्राथमिकता रग्ड बिल्ड और सेल्फी है या फिर किफायती दाम और कैमरा वर्सेटिलिटी है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile