Gullak-Panchayat से भी ज्यादा मजेदार है ये वेब सीरीज, IMDb ने दी है ये रेटिंग, देख ली तो भूल जायेंगे ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ के किस्से

Gullak-Panchayat से भी ज्यादा मजेदार है ये वेब सीरीज, IMDb ने दी है ये रेटिंग, देख ली तो भूल जायेंगे ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ के किस्से

एक समय ऐसा होता है जब अपने घर में किचन से आती मम्मी की चिलाने की आवाज़, छत पर रखी टंकी के भरने वाला अलार्म, बर्तन खटकने की आवाज़ और यहाँ तक की स्कूल जाने के लिए तैयार होने को कहते पापा के शोर मचाने की आवाज़ पूरे घर में एक साथ गूंजती है। इसी चिल्लाने और झगड़ों को आप भारत के सभी घरों में देख सकते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि इसी में एक परिवार का प्यार छिपा होता है, क्योंकि यही छोटे छोटे पल हर रोज वह जीता है। ऐसा ही कुछ अनुभव आप Gullak Web Series में ले चुके हैं, और इससे मिलते जुलते पलों को आप Panchayat Web Series के साथ जी चुके हैं। हालाँकि, एक नई वेब सीरीज इसी प्यार-दुलार को लेकर OTT पर इस समय सभी के दिलों को जीत रही है। आइये इस नई वेब सीरीज के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कौन सी वेब सीरीज इस समय Gullak और Panchayat को टक्कर दे रही है?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 1 अगस्त को अपने OTT Premier के साथ एक नई वेब सीरीज ZEE5 पर देखने के लिए आ चुकी है। इस वेब सीरीज को Bakaiti (बकैती) नाम से रिलीज़ किया गया है। इस कहानी में आप कटारिया परिवार के साथ इन सभी पलों को जीने वाले हैं, जिनके बारे में अभी मैंने ऊपर जिक्र किया है। Bakaiti Web Series में कुल 7 Episode हैं, जो आपको माँ-बाप, भाई-बहन के रिश्तों को और उनके रोजमर्रा के रूटीन को बड़ी बारीकी से दिखाती है। इस कहानी में आपको इस परिवार के बीच होने वाली नोंक झोंक के साथ साथ बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है, जिसे देखकर आप Gullak और Panchayat Web Series को भूल ही जाने वाले हैं।

IMdb की रेटिंग कितनी है?

हम जानते है कि Gullak को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली हुई है, इसके अलावा Panchayat को IMDb ने 9 रेटिंग दी है। अब ऐसे में आपको Bakaiti Web Series की रेटिंग को देख लेना चाहिए। इस वेब सीरीज को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है। हालाँकि, इसे इन दिनों बेहद ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप कॉमेडी के एक अलग ही तड़के को देखना चाहते हैं तो Bakaiti आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली है।

Bakaiti Web Series की स्टार कास्ट

Bakaiti वेब सीरीज में आपको Aditya Shukla नजर आने वाले है, इसके अलावा इस वेब सीरीज में Rajesh Tailang, Ranya Sharma, Parvinder Singh। Keshav Sadhna से लेकर Ramesh Rai और Sheeba Chaddha भी नजर आने वाली हैं। Bakaiti Web Series को आप ZEE5 पर इस समय भी देख सकते हैं। हालाँकि, Panchayat को देखने के लिए आपको Amazon Prime Video पर जाना होगा और अगर आप Gullak Web Series के मिश्रा परिवार को देखना चाहते हैं तो आपको SonyLIV पर जाना होगा।

क्या आपको देखनी चाहिए बकैती वेब सीरीज?

अगर आप परिवार की नोंक झोंक को देखना पसंद करते हैं इसके अलावा अगर आप ज्यादा ड्रामा आदि के असर छोड़ने वाली वेब सीरीज देखते हैं तो आपको Gullak के साथ साथ Bakaiti Web Series भी बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है। इस कहानी में आपको सभी किरदारों की दमदार परफॉरमेंस बेहद रियल लगने वाली है। इस कहानी के 7 एपिसोड के लिए आप टीवी या मोबाइल की स्क्रीन से चिपक जाने वाले हैं। एक पल के लिए भी आप इस वेब सीरीज को देखते हुए अपनी नजरें हटा नहीं पायेंगे। ऐसे में आपको अभी के अभी ZEE5 पर जाकर इस वेब सीरीज को देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass के 5 सबसे बड़े फायदे, रोजाना ट्रैवल करने वालों के लिए है वरदान

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo