June 2025 में लॉन्च होने वाले हैं ये तगड़े फोन, OnePlus 13s, Nothing Phone 3 और अन्य की होगी एंट्री, पूरी लिस्ट चेक करें
स्मार्टफोन्स के लॉन्च के लिए जून 2025 का महीना एक जबरदस्त महीना हो सकता है। असल में, इस महीने में बहुत से आगामी फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। असल में June 2025 में कई आगामी फोन्स आएंगे। इस लिस्ट में OnePlus 13s का नाम टॉप पर है, इसके अलावा Nothing Phone 3 के साथ साथ इस लिस्ट में अन्य कई फोन्स भी शामिल हैं। कई अलग अलग ब्रांड इस महीने में अपने कई मिड-फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च कर सकती हैं। इन फोन्स में आपको ज्यादा दमदार परफॉरमेंस, ज्यादा बेहतर कैमरा और ज्यादा बेहतर डिजाइन के साथ बेहतरीन यूजर अनुभव मिल सकता है।
Surveyहमने आपके लिए June 2025 में लॉन्च होने वाले कुछ आगामी फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आप स्मार्टफोन्स की डिटेल्स देख सकते हैं। आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं।
Infinix GT 30 Pro का लॉन्च 3 जून को
Infinix की ओर से उसके आगामी फोन को Infinix GT 30 Pro के तौर पर 3 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। यह एक दमदार फोन होने वाला है, इसके अलावा गेमिंग के शौकीनों के लिए फोन दमदार होने वाला है। इसे Krafton की ओर से प्रमाणन भी मिला है। स्मार्टफोन में आपको 10 चेंज होने वाली LED लाइटिंग मॉडस मिलने वाले हैं। इस फोन को Dark Flare और Blade White कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13s का लॉन्च 5 जून को
OnePlus 13s स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर 5 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को खासतौर पर इंडिया के बाजार के लिए ही पेश किया जा रहा है। इस फोन में आपको कई दमदार फीचर्स के अलावा एक बेहतरीन डिजाइन भी मिलने वाला है। OnePlus 13s को लेकर अभी तक बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है। OnePlus 13s में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलेगा।
Oppo Reno 14 Series को जून में लॉन्च किया जाने वाला है?
Oppo Reno 14 Series को जून 2025 में ही कभी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन सीरीज में Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन्स हैं। कंपनी ने यह आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि इस फोन सीरीज में Gemini AI के साथ AI क्षमताएं मिलने वाली हैं। इस फोन सीरीज में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की भी संभावना है। इसके अलावा फोन सीरीज को Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है।
POCO F7 जून 2025 में ही लॉन्च होने वाला है?
POCO F7 5G स्मार्टफोन को भी जून के महीने में ही लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को अभी हाल ही में US Federal Communications Commission पर देखा गया था। यह हो सकता है कि Redmi Turbo 4 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस प mem एक 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इतना ही नहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर भी मिल सकता है। इस फोन में एक 7550mAh की बैटरी होने की भी संभावना है।
Nothing Phone 3 को भी जून महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है?
Nothing Phone 3 को भी कंपनी जून महीने में कभी लॉन्च कर सकती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलने वाला है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में आपको एक 64MP का प्राइमेरी लेंस भी मिल सकता है। फोन को 100W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कैमरा, डिजाइन और परफॉरमेंस के मामले में Mobile Phones के Ranveer Singh, इनमें स्टाइल भी है और दमदार फीचर भी
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile