Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन?

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन?
HIGHLIGHTS

iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

सैमसंग का S24 अल्ट्रा क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर चलता है जिसे Galaxy AI के साथ पेयर किया गया है।

Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 1,29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।

सैमसंग ने हाल ही में अपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज का अनावरण किया है आते ही इसमें तकनीकी बाजार में तूफान ला दिया है। लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च हुई इस फ्लैगशिप पेशकश में AI पर काफी ध्यान दिया गया है और यह कुछ बढ़िया अपग्रेड्स लेकर आई है। लेकिन क्या इसका हाई-एंड मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra एप्पल के iPhone 15 Pro Max और अपनी पिछली जनरेशन Samsung Galaxy S23 Ultra के सामने टिक पाएगा? चलिए इन तीनों की आपस में तुलना करते हैं और देख लेते हैं कि आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra:

Display

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। दूसरी ओर S23 Ultra और S24 Ultra दोनों में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। हालांकि, S24 Ultra मॉडल 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है और वहीं S23 अल्ट्रा केवल 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Amazon Sale का आखिरी दिन, टॉप-रेटेड Earbuds पर 78% तक की छूट! फटाफट लपक लें ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra
Galaxy S24 Ultra

Performance

चलिए अब इन डिवाइसेज़ की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं। आईफोन मॉडल एप्पल के A17 Pro चिप पर चलता है। जबकि सैमसंग का S24 अल्ट्रा क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर चलता है जिसे Galaxy AI के जनरेटिव AI फीचर्स के साथ पेयर किया गया है। हालांकि, S23 अल्ट्रा में AI क्षमताएं नहीं हैं लेकिन यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है।

Camera

तीनों ही डिवाइसेज़ टॉप-ऑफ-द-लाइन कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। इसमें 12MP का सेल्फी शूटर भी मिलता है।

सैमसंग के दोनों फोन्स में लगभग एक जैसे कैमरे हैं। हालांकि, 50MP कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ हम S24 अल्ट्रा में बदलाव देख सकते हैं। S23 अल्ट्रा के 10x ऑप्टिकल ज़ूम को आगे नहीं ले जाया गया है। इसमें 200MP OIS प्राइमरी, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स 12MP सेल्फी शूटर के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: सोनी ने लॉन्च किए धमाकेदार  Truly Wireless Gaming Earbuds ‘INZONE’, देखें क्या है कीमत

Samsung Galaxy S23 Ultra
Galaxy S23 Ultra

Battery

तीनों फोन्स में से आईफोन 15 प्रो मैक्स सबसे छोटी बैटरी के साथ आता है और इसमें 4441mAh बैटरी दी गई है। वहीं दूसरी ओर, सैमसंग के दोनों डिवाइसेज़ में 5000mAh बैटरी लगी हुई है। तीनों डिवाइसेज़ फास्ट चार्जिंग ऑफर करते हैं जिनमें से एप्पल 27-वॉट और सैमसंग के हैंडसेट्स 45-वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग डिवाइसेज़ के साथ आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Price

आखिर में बात करें कीमतों की, तो iPhone की कीमत 1,59,900 रुपए से शुरू होती है। इसी बीच, Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 1,29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है, वहीं Galaxy S23 Ultra का शुरुआती वेरिएन्ट 1,24,999 रुपए में आता है।

iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro Max

यह भी पढ़ें: मात्र 388 रुपए में 3 महीने तक फ्री Disney+ Hotstar, डेटा-कॉलिंग भी अनलिमिटेड, ये रहा सबसे तगड़ा रिचार्ज

Conclusion

ये तीनों ही स्मार्टफोन्स टॉप-ऑफ-द-लाइन फ्लैगशिप डिवाइसेज़ हैं जो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। फाइनल चॉइस आपकी अपनी पसंद और बजट पर निर्भर करता है। ये तीनों हैंडसेट्स शानदार डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा क्षमताएं और बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। हालांकि, इन तीनों डिवाइसेज़ में से मैं आपको Galaxy S24 Ultra खरीदने की सलाह दूँगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके कोर में AI और लेटेस्ट हार्डवेयर को शामिल किया गया है और मुझे लगता है कि यह तीनों में से सबसे कॉस्ट इफेक्टिव डिवाइस है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo