Samsung Galaxy S24 Ultra को पछाड़ कर इस वाले फोन ने रचा इतिहास, बना टेक प्रेमियों की पहली पसंद, क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं?
Samsung Galaxy S24 Ultra को बड़ी टक्कर देते हुए इस फोन ने बाजी मार ली है।
यूजर्स ने इस फोन को सबसे ज्यादा खरीदकर यह बता दिया है कि यह उनकी पहली पसंद है।
यहाँ हम आपको Samsung Galaxy S24 Ultra को टक्कर देने वाले इस फोन के बारे में बताने वाले हैं।
Counterpoint Research की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Apple का iPhone 15 रहा। यह फोन अपने प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते इस मुकाम पर पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार Apple ने टॉप 3 स्थानों पर कब्जा कर लिया, जहां iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। इसका मतलब है कि सैमसंग को पछाड़ कर Apple ने अपने आप को साबित किया है।
SurveyApple की मार्केट में पकड़ और iPhone 15 की सफलता
Apple ने एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। खासकर अमेरिका और चीन में इस फोन की सेल ने नए रिकॉर्ड बनाए, जो कुल ग्लोबल सेल का लगभग 50% रही है। Apple के Pro मॉडल्स की बढ़ती लोकप्रियता से कंपनी को एक नया मुकाम हासिल हुआ, क्योंकि 2024 में पहली बार iPhone के Pro वेरिएंट्स की सेल कुल iPhone सेल्स का आधे से ज्यादा हो गई है। इसे ऐसे भी देख सकते है कि 2024 में Apple ने अपने फोन्स के दम पर यूजर्स को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है।
भारत में भी Apple ने लगाई नई छलांग
भारत जैसे बाजारों में Apple की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। असल में, इसका कारण यह है कि आपको इन फोन्स की सेल्स पर बेहतरीन फाइनेंसिंग ऑप्शन और ट्रेड-इन ऑफर्स मिल रहे हैं। इसी कारण शायद ज्यादा लोग इस समय इंडिया में भी iPhones को खरीद रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि 2024 की चौथी तिमाही में Apple पहली बार भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हुआ है, जो अपने आप में एप्पल की इंडिया के बाजार में एक बड़ी छलांग के तौर पर देखी जा सकती है।
Samsung ने की दमदार वापसी
Samsung ने भी इस साल शानदार परफॉरमेंस किया है, इस रिपोर्ट में टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में चार स्पॉट सैमसंग ने हासिल कर लिए हैं। यह आंकड़ा 2023 की तुलना में बेहतर बेहद ज्यादा बेहतर है। खासतौर पर Galaxy S24 Ultra ने अपने GenAI-पावर्ड फीचर्स जैसे कि Chat Assist, Circle to Search और Live Translation की वजह से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यह पहली बार है जब 2018 के बाद किसी Galaxy S-सीरीज डिवाइस ने बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में जगह बनाई है।
Galaxy A15: किफायती सेगमेंट में जबरदस्त सफलता
Samsung की A-सीरीज के स्मार्टफोन्स हमेशा से ही किफायती सेगमेंट में सभी के पसंदीदा रहे हैं। 2024 में Galaxy A15 ने अपनी पिछली जनरेशन Galaxy A14 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए, नॉर्थ अमेरिका में, जहां इसकी सेल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
2024 का सबसे बड़ा ट्रेंड: GenAI स्मार्टफोन्स की बढ़ती मांग
इस साल स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा बदलाव देखा गया है, जहां GenAI तकनीक से लैस स्मार्टफोन्स की मांग में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। टॉप 10 सबसे ज्यादा सेल होने वाले स्मार्टफोन्स में से 5 में यह तकनीकी मौजूद थी। 2025 के लिए ऐसा माना जा रहा है कि यह ट्रेंड बड़े पैमाने पर बढ़ने वाला है।
2024 में सबसे ज्यादा सेल होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट:
- iPhone 15
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 15 Pro
- Galaxy A15 5G
- iPhone 16 Pro Max
- Galaxy A15 4G
- Galaxy S24 Ultra
- iPhone 14
- iPhone 16 Pro
- Galaxy A05
यह भी पढ़ें: Vivo V50 के लॉन्च से पहले ही जान लें ये 5 खास फीचर और इंडिया प्राइस, खरीदने से पहले ही जाएगी बड़ी मदद
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile