Realme ने कर दी सबसे दमदार सेल की घोषणा, इस समय पर कौड़ियों के दाम मिलेंगे रियलमी फोन? नोट कर लें ये वाली डेट्स
Realme की ओर से GT और Narzo Series के फोन्स पर दमदार ऑफर पेश कर दिए है।
Realme की यह सेल 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली है।
रियलमी के यह सेल Amazon.in और Realme.com पर होने वाली है।
Realme ने अपनी Realme Performance Week Sale की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी Realme Days Sale को खत्म किया था। नई सेल में आपको Realme के फोन्स बेहद ही कम दाम में मिलने वाले हैं। अगर आप Realme Phones को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस समय यह कौड़ियों के दाम मिलने वाले हैं? कंपनी ने अपनी Realme GT और Realme Narzo Series के स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन कूपन और बैंक डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। आइए अब इस सेल की फुल डिटेल्स और स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे डिस्काउंट और ऑफर के बारे में जानकारी लेते हैं।
SurveyRealme Performance Week Sale का आयोजन कब से कब हो रहा है?
अगर आप इस सेल में भाग लेकर रियलमी स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि यह सेल इए समय चल रही है। रियलमी सेल को 9 दिसम्बर को शुरू किया गया था, अब यह इस दिन से 13 दिसम्बर तक चलने वाली है। इस दौरान आपको रियलमी के बहुत से फोन्स बेहद ही सस्ते में मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Best OTT Releases of the Week: Prime Video और Netflix पर आज ही देख लें ये वाली खतरनाक एक्शन ड्रामा

Realme Performance Week Sale कहाँ हो रही है?
अगर आप अपनी पसंद के रियलमी फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि यह सेल आखिर हो कहाँ रही है, इस जानकारी के बाद ही आप रियलमी के फोन्स को सस्ते में खरीद पाएंगे। असल में इन डेट्स पर यह सेल Amazon India के अलावा Realme India के eStore पर भी आयोजित की जाने वाली है। सेल का लाभ लेकर आप रियलमी फोन्स को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। सेल में आपको स्पेशल कूपन डिस्काउंट के अलावा बेहतरीन इंसटेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Realme अपनी GT सीरीज पर दे रही है 6000 रुपये तक का डिस्काउंट
असल में आपको बता देते है कि X पर एक Post करके Realme India की ओर से यह जानकारी दी गई है कि Realme अपनी GT सीरीज पर ग्राहकों को लगभग लगभग 6000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको रियलमी के कौन से फोन्स कितने कम दाम में मिल रहे हैं।
Gear Up for #realmePerformanceWeek!
— realme (@realmeIndia) December 9, 2024
Top-notch tech meets unbeatable prices on https://t.co/BfykJ5i5IJ & https://t.co/HrgDJTI9vv—with offers up to ₹6,000 OFF!
📆Mark Your Calendar: 9th to 13th December!
Know more:https://t.co/B4XHsyaKQO https://t.co/KUxQ5zdFNK pic.twitter.com/GOBbloG64N
Realme GT 7 Pro मिल रहा बेहद सस्ता
Realme GT 7 Pro के सभी तीनों रैम और स्टॉरिज मॉडल इस समय आपको 3000 रुपये के इंसटेंट बैंक डिस्काउंट पर मिल रहे है। इसके बाद आप फोन्स को 27,999 रुपये, 56,999 रुपये और 62,999 रुपये क्रमश: प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा Realme GT 6T को देखते हैं तो इस फोन पर भी आपको बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 6000 रुपये के बैंक ऑफर में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo Series के इन फोन्स पर भी दमदार डिस्काउंट
ऐसा ही डिस्काउंट आपको Narzo Series पर दिया जा रहा है। Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन के दोनों कलर और तीनों रैम स्टॉरिज मॉडल पर 2000 रुपये और 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Narzo 70x के तीनों मॉडल आपको 1000 रुपये और 1500 रुपये के कूपन डिस्काउंट पर मिलने वाले हैं।
Narzo N65 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके भी तीनों मॉडल आपको क्रमश: 1000 रुपये और 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप Realme Narzo N61 को खरीदना चाहते हैं तो आपको दोनों ही मॉडल पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile