Realme P3 Pro Vs Realme P3x: दोनों नए नवेले धाकड़ फोन्स के बीच घमासान युद्ध! देखें कौन किस पर भारी

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: दोनों नए नवेले धाकड़ फोन्स के बीच घमासान युद्ध! देखें कौन किस पर भारी

Realme P3 Pro और Realme P3x को भारत में कंपनी की मिडरेंज P-सीरीज के तहत लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस हैं। हालांकि, कुछ समानताओं के साथ-साथ इन दोनों के बीच कुछ बड़े अंतर भी हैं, जिनके बारे में जानने के लिए आज हम इन दोनों नए नवेले हैंडसेट्स को डिटेल में कंपेयर करने वाले हैं। यहां हम रियलमी पी3 प्रो और रियलमी पी3x के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर फीचर्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: डिजाइन

रियलमी का यह नया नवेला P3 Pro नेब्यूला डिजाइन में ल्युमिनस कलर-चेंजिंग फाइबर के साथ आया है। इसके तीन इंडिया एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस: सैर्टन ब्राउन, गैलेक्सी पर्पल और नेब्यूला ग्लो हैं और प्रत्येक एक यूनिक बैक पैनल के साथ आता है। P3 Pro और P3x दोनों मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस के साथ आते हैं। हालांकि, बाद वाले को प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश दिया गया है। यह भी तीन कलर ऑप्शंस: ल्यूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक में लॉन्च हुआ है।

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: डिस्प्ले

रियलमी P3 प्रो में सेगमेंट की पहली क्वाड-कर्व्ड एज फ़्लो 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसी बीच, P3x मॉडल एक 6.7-इंच FHD (1080×2400 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है, जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस केवल 950 निट्स है।

यह भी पढ़ें: Kaushaljis Vs Kaushal OTT Release Date: आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा की कॉमेडी से पहले देख लें ये 4 मज़ेदार फिल्में, एक मिनट भी नज़र नहीं हटा पाएंगे

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: परफॉर्मेंस

इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 5G चिपसेट से लैस है जिसे जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें एयरोस्पेस VC कूलिंग सिस्टम भी मिल रहा है जो इसके सेंगमेंट में सबसे बड़ा 6K VC है। जबकि दूसरे फोन में डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 8GB रैम के साथ आता है।

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: कैमरा

Realme P3 Pro के कैमरा डिपार्टमेंट में एक 50MP Sony IMX896 OIS मेन कैमरा शामिल है। आगे की तरफ सेल्फ़ी के लिए एक 16MP Sony IMX480 कैमरा दिया गया है। इसी की तरह Realme P3x में भी 50MP का रियर कैमरा है लेकिन इसका फ्रन्ट कैमरा केवल 8MP का है। इसके अलावा दोनों फोन्स के बैक पर एक 2MP का सेकंडरी सेंसर भी है।

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: बैटरी और सॉफ्टवेयर

रियलमी पी3 प्रो एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पी3x हैंडसेट में भी एक 6000mAh की बैटरी लगी हुई है लेकिन यह 45W चार्जिंग सपोर्ट देता है। सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों फोन्स Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर काम करते हैं।

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: अन्य फीचर्स

इसके अलावा GT Boost के साथ P3 Pro के AI गेमिंग अनुभव को भी बेहतर किया गया है। इसके अन्य AI फीचर्स में AI रिकॉर्डिंग समरी, सर्कल टू सर्च, AI राइटर और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा दोनों फोन्स धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68+IP69 रेटेड हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दोनों हैंडसेट्स 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C port का सपोर्ट ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R अगले महीने इंडिया में एंट्री को तैयार, लेटेस्ट लीक में सामने आई बड़ी खबर, डिस्प्ले से बैटरी तक जानें सबकुछ

Realme P3 Pro Vs Realme P3x: कीमत

आखिर में बात करें कीमत, तो Realme P3 Pro की कीमत भारत में 23,999 रुपए (8GB+128GB) से शुरू होती है। इस हैंडसेट के 8GB+256GB और 12GB+256GB वैरिएंट्स भी हैं, जो क्रमश: 24,999 रुपए और 26,999 रुपए में आए हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसकी तुलना में Realme P3x की कीमत 6GB+128GB और 8GB+128GB वैरिएंट्स के लिए क्रमश: 13,999 रुपए और 14,999 रुपए रखी गई है। यह देश में 28 फरवरी से रियलमी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए सेल में जाएगा।

Realme P3 Pro को खरीदने वाले ग्राहक इसकी कीमत पर 2000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि के 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo