Realme 14x बनाम Lava Blaze Duo 5G: एक दूसरे को कैसे टक्कर दे रहे ये एक जैसे प्राइस वाले दो दमदार फोन, एक में दो डिस्प्ले तो एक में ये खास फीचर…

HIGHLIGHTS

Realme ने अपने कहे अनुसार आज इंडिया के बाजार में अपने Realme 14x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को आप Flipkart से खरीदा जा सकता है।

बाजार में इस फोन को टक्कर देने के लिए Lava Blaze Duo पहले से ही बाजार में है।

यहाँ आप Realme 14x और Lava Blaze Duo के बीच का अंतर देख सकते हैं।

Realme 14x बनाम Lava Blaze Duo 5G: एक दूसरे को कैसे टक्कर दे रहे ये एक जैसे प्राइस वाले दो दमदार फोन, एक में दो डिस्प्ले तो एक में ये खास फीचर…

Realme ने कुछ दमदार फीचर्स एक साथ सस्ते में इंडिया के बाजार में अपने नए फोन को Realme 14x के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आज ही सेल के लिए भी लाया जा चुका है, इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन में बेहतरीन डिस्प्ले के साथ साथ अन्य कई बढ़िया फीचर मिलते हैं। इसके अलावा यह सस्ते में एक दमदार फोन भी कहा जा सकता है। हालांकि, इस फोन को टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही दो डिस्प्ले के साथ आने वाला Lava Blaze Duo भी है, Lava Agni 3 की तरह ही इस फोन की भी सबसे बड़ी खासियत इसका दो डिस्प्ले से लैस होना है। दोनों ही फोन्स की अपनी अपनी खासियत है। ऐसे में आपको अपने लिए बेहतरीन फोन समान प्राइस में खरीदने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में हम यहाँ Realme 14x और Lava Blaze Duo की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के प्राइस से लेकर स्पेक्स और फीचर के बीच अंतर देख सकते हैं, इसके अलावा आपको यह भी पता चलने वाला है कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme 14X VS Lava Blaze Duo का प्राइस

Realme 14x स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को तीन अलग अलग कलर में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन को आप Flipkart से इस समय भी खरीद सकते हैं, यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन पर आपको Flipkart offer और Discount भी दे रहा है।

वहीं, अगर Lava Blaze Duo के प्राइस की बात की जाए तो फोन को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च किया है, इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 17,999 रुपये में लॉन्च किया है। Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो अलग अलग कलर में पेश किया है, इसे आप Celestial Blue और Arctic White Color में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Amazon India पर 20 दिसम्बर से होने वाली है। इसके अलावा अगर आप इस फोन को HDFC Bank Cards के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको यह 2000 रुपये की छूट के साथ मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: इस दिन एंट्री लेगा OnePlus 13, OnePlus 13R और Buds 3 Pro, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा होगा वनप्लस 13 फोन

Realme 14x के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Realme 14x को कंपनी की ओर से 6.6-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया गया है, इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन को आप तीन अलग अलग कलर में खरीद सकते हैं।

  • फोन को Crystal Black color में आप खरीद सकते हैं।
  • Realme 14x को आप Golden Glow कलर में भी खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा आप Realme के इस फोन को Jewel Red कलर में भी खरीद सकते हैं।

Realme 14x स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को 8GB तक रैम और 128GB स्टॉरिज सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको 10GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर लॉन्च किया गया है। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में आपको अन्य कैमरा के तौर पर एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है, जिसकी मदद से आप बढ़िया सेल्फ़ी और वीडियो कॉल आदि कर सकते हैं।

फोन में मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस फीचर भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी फॉल-प्रूफ करके मार्केट कर रही है। फोन में IP69 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को Flagship Phones की लिस्ट में लाकर खड़ा कर देता है। इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है।

Lava Blaze Duo 5G के टॉप फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन में एक 1.58-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले फोन के बैक पर आपको कैमरा के साइड में ही नजर आ जाने वाली है। इतना ही नहीं, फोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर भी मिल रहा है, जो ARM Mali-G57 MC2 GPU से लैस है। इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम और 8GB रैम मॉडल के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 128GB UFS स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलता है।

  • लावा के इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • इसे एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड किया जाने वाला है।
  • कैमरा को लेकर चर्चा करें तो लावा के इस फोन में आपको एक 64MP का Primary Camera मिलता है।
  • फोन में एक 2MP का दूसरा कैमरा और LED फ्लैश भी मिलती है।
  • फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

लावा ब्लेज़ डूओ 5जी स्मार्टफोन में आपको एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में आपको डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल रहा है, और फोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है। लावा फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS के साथ साथ GLONASS और USB 2.0 का सपोर्ट भी मिल रहा है।

डिस्प्ले का अंतर

डिस्प्ले के मामले में Lava Blaze Duo 5G एक प्रीमियम अनुभव देता है। इसमें 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही, इसके बैक पैनल पर 1.58-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी है, जो इसे एक अनोखा डिजाइन देती है। इसके मुकाबले Realme 14X में 6.6-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हालांकि, AMOLED की तुलना में IPS LCD की क्वालिटी थोड़ी पीछे रह जाती है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ आने वाले टॉप मोबाइल फोन, 20 हजार की शुरुआती कीमत में घर ले जाएँ, अगर गंवा दिया मौका तो गाड़ी निकल जाएगी हाथ से…

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Realme 14X में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो अच्छे मिड-रेंज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसमें 8GB रैम और 10GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। वहीं, Lava Blaze Duo 5G में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट मिलता है, जो ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है। Lava का प्रोसेसर थोड़ा बेहतर माना जा सकता है, खासकर ग्राफिक्स इंटेंसिव टास्क आदि के लिए आप इसे अच्छा कह सकते हैं।

कैमरा और फोटोग्राफी

कैमरा की बात करें तो Lava Blaze Duo 5G का 64MP का प्राइमरी कैमरा इसे Realme 14X के 50MP कैमरा से बेहतर बनाता है। Lava में 2MP का सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश है, जबकि Realme में 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। दोनों में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lava Blaze Duo फोटोग्राफी के लिए थोड़ा आगे है।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी के मामले में Realme 14X Lava Blaze Duo पर बढ़त लेता है। Realme में 6000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके मुकाबले Lava Blaze Duo में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। अगर आपको लंबी बैटरी लाइफ चाहिए, तो Realme बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

डिज़ाइन और अन्य फीचर्स

डिज़ाइन के लिहाज से Lava Blaze Duo 5G अधिक प्रीमियम दिखता है, खासकर बैक पर दी गई छोटी AMOLED डिस्प्ले की वजह से यह एक बेहतरीन फोन नजर आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं। Realme 14X को IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस का फायदा मिलता है, जो इसे अधिक टिकाऊ बनाता है।

कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

अगर आप बजट के बारे में ज्यादा ही सोचते हैं, और लंबी बैटरी लाइफ व ड्यूरेबल फोन्स को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, तो Realme 14X एक बेहतरीन ऑप्शन है। दूसरी ओर, अगर आप प्रीमियम डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और एडवांस फीचर्स चाहते हैं, तो Lava Blaze Duo 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दोनों फोन अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन हैं, लेकिन यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि आपको किस फोन को चुनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 3 महीने की वैलिडीटी, 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और न जाने क्या क्या, सबसे शानदार है इस कंपनी का ये प्लान, बीएसएनएल से लेकर जियो तक को दे रहा मात

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo