Oppo Reno 14 Pro 5G mobile: 10 प्वाइंट्स में जाने कैसा है ये फ़ोन

Oppo Reno 14 Pro 5G mobile: 10 प्वाइंट्स में जाने कैसा है ये फ़ोन

Oppo ने इंडिया के बाजार में अपने अगली पीढ़ी के दमदार कैमरा फोन यानि Oppo Reno 14 Pro को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इसी के साथ अपने किफायती फोन Oppo Reno 14 को भी लॉन्च किया है। फोन में बेहतरीन टॉप क्लास डिस्प्ले को जगह दी गई है। फोन कुछ सबसे जरूरी और अनसुने AI सॉफ्टवेयर फीचर्स से भी लैस है, Oppo ने फोन में दमदार कैमरा को जगह दी है। कुलमिलाकर ऐसा कह सकते है कि इस फोन में आपको 60000 रुपये के प्राइस के अंतर प्रीमियम फ्लैग्शिप फीचर मिल जाते हैं, यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। आइए Reno 10 Pro के सबसे बेहतरीन और सबसे यूनीक टॉप 10 फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo Reno 14 Pro में मिलता है Dimensity 8450 प्रोसेसर

Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलता है, इसे कंपनी ने 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया है। फोन में आपको 12GB की रैम के साथ 512GB तक स्टॉरिज ऑप्शन मिलते हैं। दूसरी ओर, Oppo Reno 14 की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है।

OLED डिस्पे से लैस है Oppo का नया फोन

Oppo Reno 14 Pro में कंपनी ने एक बेहतरीन 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले को जगह दी है, यह एक 6.83-इंच की LTPS OLED डिस्प्ले है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। फोन में गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें आपको ग्लव टच सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा Oppo Reno 14 में कंपनी ने 6.59-इंच की OLED डिस्प्ले को जगह दी है। फोन में 120Hz रिफ्रेश और 1.5K रेजोल्यूशन मिलती है।

Oppo Phone में मिलते हैं Google Gemini वाले फीचर और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट

Oppo के इस फोन को ColorOS 15.0.2 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। फोन में आपको Google Gemini AI के कई फीचर मिलते हैं। इनमें AI Unblur, AI Recompose, AI Call Assistant, AI Mind Space आदि फीचर मिलते हैं।

Oppo फोन में मिलता है गजब का ट्रिपल कैमरा सेटअप

Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS से लैस है। फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों ही रियर और फ्रन्ट कैमरा के साथ कंपनी ने 4K HDR Video Recording दी है।

एक बड़ी दमदार बैटरी भी है Oppo Phone में

Oppo Reno 14 Pro में एक 6200mAh की बैटरी मिलती है, इस फोन में बैटरी के साथ 80W की SuperVOOC Wired Charging क्षमता मिलती है, फोन में एक 50MP का AirVOOC Wireless चार्जिंग मिलती है। अगर Reno 14 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग क्षमता नहीं मिलती है।

Oppo Reno 14 Pro में मिलता है शानदार प्रीमियम डिजाइन

Oppo Reno 14 Pro को देखा जाए तो यह फोन गजब के डिजाइन से लैस है। फोन को आप Pearl White और Titanium Grey Color में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।

Oppo Phone में डुअल सिम और ई-सिम का सपोर्ट भी मिलता है

दोनों ही मॉडल में आपको डुअल नैनो सिम स्लॉट मिलते हैं, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको ई-सिम क्षमता भी मिलती है। फोन के अन्य फीचर आदि को देखा जाए तो इसमें 5G के साथ साथ WiFi 6 और Bluetooth 5.4, GPS और USB Type C Port मिलता है।

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर से लैस है Oppo का फोन

फोन में Oppo ने डुअल स्पीकर सपोर्ट को दोनों ही फोन्स में जोड़ा है। इसके अलावा फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इसका मतलब है कि आपको फोन अनलॉक करने में कोई भी समस्या नहीं आने वाली है।

Oppo Phones का प्राइस?

Oppo Reno 14 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 49,999 रुपये के प्राइस में मिलता है। फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर Oppo Reno 14 को देखते हैं तो यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 37,999 रुपये में आता है। फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 39,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 42,999 रुपये में मिलता है।

कब होने वाली है Oppo Phone की सेल

दोनों ही फोन्स को 8 जुलाई को सेल के लिए लाया जाने वाला है। Oppo के इन फोन्स को Oppo India की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Amazon India और सभी Retails Stores पर देश भर में सेल किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 को लेकर पूर्व प्रधान ‘मंजु देवी’ का बड़ा अपडेट… देखें प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग की सम्पूर्ण जानकारी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo