OnePlus Nord 5 को आमने सामने की टक्कर देते हैं ये वाले फोन, देखें किस मामले में कौन सिकंदर
OnePlus ने इंडिया के बाजार में अपने OnePlus Nord 5 को लॉन्च कर दिया है, यह फोन आकर्षक फीचर्स के अलावा किफायती दाम में भी आता है। फोन का शुरुआती दाम 31,999 रुपये है। इसके फीचर आदि को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि OnePlus Nord में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 6800mAh की बैटरी भी मिलती है। फोन को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है।
Surveyसबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी है ये प्राइस सेगमेंट
अगर इस प्राइस सेगमेंट कि बात करें जिसमें OnePlus Nord 5 को लॉन्च किया गया है तो यह सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदी प्राइस सेगमेंट भी माना जाता है। इस प्राइस रेंज में हम पहले भी इंडिया के बाजार में कुछ फोन्स को लॉन्च होते देख चुके हैं। OnePlus Nord 5 को टक्कर देने के लिए इस सेगमेंट में कई अन्य फोन्स पहले से ही शामिल हैं। लिस्ट में Motorola, iQOO और POCO के साथ साथ Realme के फोन्स भी हैं। यह सभी फोन्स एक जैसे प्राइस रेंज में आते हैं, इसके अलावा इनके फीचर और स्पेक्स भी एक दूसरे से कुछ कुछ मेल खाते हैं। ऐसे में कौन इस लड़ाई का सिकंदर होने वाला है। यह तो आपको इन फोन्स के स्पेक्स के अलावा इनके प्राइस देखकर ही पता चलने वाला है।
आइए जानते है कि आखिर OnePlus Nord 5 को कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं। इनमें से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है?
POCO F7
POCO F7 को देखते हैं तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर नजर आता है। फोन में एक 7550mAh की बैटरी मिलती है, रग्ड डिजाइन के कारण फोन ज्यादा दमदार हो जाता है। इतना ही नहीं, POCO के इस फोन में आपको एक 6.83-इंच की 1.5K OLED फ्लैट डिस्प्ले मिलती है, जो 3200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। फोन में आपको IP66 के साथ साथ IP68 और IP69 का सपोर्ट भी मिलता है। इस प्राइस रेंज में यह इकलौता फोन है, जिसमें ये फीचर मिलते हैं।
POCO के फोन में कंपनी ने एक डुअल कैमरा सेटअप को जगह दी है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का al अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलता है। फोन में 20MP का एक सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। उस फोन को एंड्रॉयड 15 के साथ HyperOS 2 पर लॉन्च किया गया है। फोन का प्राइस 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 31,999 रुपये है।
Realme GT 7T
Realme GT 7T को देखते हैं तो यह फोन MediaTek Dimensity 8400 MAX प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है, इस फोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन को एंड्रॉयड 15 के साथ साथ Realme UI 6.0 पर लॉन्च किया गया था।
Realme GT 7T में आपको एक 50MP का Sony IMX896 में कैमरा मिलता है, कैमरा पर OIS के साथ साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। 7000mAh की बैटरी कंपनी की ओर से 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में आपको Armor Shell Glass और IP69 रेटिंग मिलती है। फोन के 8GB रैम के साथ साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 60 Pro
Motorola ने अभी हाल ही में अपने Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें एक 6.7-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। फोन को MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसमें एंड्रॉयड 15 के साथ आपको अन्य कई दमदार फीचर मिलते हैं।
Motorola के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा,म एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर कंपनी ने 50MP का Autofocus कैमरा दिया है। Motorola के इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस बैटरी पर 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन को IP68 और IP69 पर पेश किया गया है। इसके अलावा यह फोन MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
iQOO Neo 10
iQOO ने इंडिया के बाजार में अपने iQOO Neo 10 को स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 पर लॉन्च किया था। यह फोन 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसपर 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर 5500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इस फोन में आपको Q1 ग्राफिक्स चिप भी मिलती है,
फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है, इसमें FuntouchOS 15 का सपोर्ट शामिल है। कंपनी के अनुसार फोन को 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट दिए जाने वाले है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह Sony IMX882 सेन्सर है। फोन में दूसरे कैमरा के तौर पर एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 7000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह बैटरी 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसी की मदद से फोन को केवल और केवल 36 मिनट के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। iQOO Neo 10 के प्राइस को देखते हैं तो यह 31,999 रुपये है। इसमें आपको गेमिंग, थर्मल इफिशन्सी और बेहतरीन बत्तेरीब लाइफ भी मिलती है।
यहाँ आप सभी फोन्स के प्राइस से लेकर इनके स्पेक्स आदि से अवगत हो चुके हैं। ऐसे में आप अपने आप ही यह तय कर सकते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहाँ हम आपको इं फोन्स के साथ छोड़े जा रहे हैं। टेक से जुड़े लेटेस्ट समाचारों के लिए डिजिट हिन्दी के साथ बने रहें।
यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन का दाम गिरा, असली प्राइस नहीं आधे में ले जाएँ घर… कभी कभी मिलती है ये तगड़ी डील
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile