अभी हाल ही में वनप्लस अपने नए स्मार्टफ़ोन के साथ बाज़ार में आया है. बता दें कि इससे पहले कंपनी बाज़ार में अपने दो फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुका है. वनप्लस X जो कंपनी ने अभी हाल ही में लॉन्च किया है, क्या कंपनी के पहले फ्लैगशिप किलर स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन से टक्कर लेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने कल भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस X लॉन्च किया है, और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और फीचर्स को देख कर तो ऐसा ही लगता है कि यह वनप्लस X कंपनी के पुराने स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन को टक्कर देगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या सही में ये दोनों स्मार्टफ़ोन एक दूसरे के प्रतिदावंदी हैं…?
अगर कीमत की बात करें तो वनप्लस X की कीमत Rs. 16,999 से शुरू है, जबकि भारतीय बजार में वनप्लस वन की कीमत Rs.18,998 रुपए है.
स्पेक्स
वनप्लस X में में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस है. इसमें एक हाइब्रिड ड्यूल सिम मौजूद है. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. वनप्लस X स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
वहीँ वनप्लस वन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB की रैम है. साथ ही, 578MHz एड्रेनो 330 GPU भी दिया गया है. वनप्लस वन एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कैमरा
वनप्लस X स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ADAF के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
वहीँ, वनप्लस वन में स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.