Nothing Phone (2a) vs iQOO Z9 5G: दोनों के लॉन्च से पहले ही चुन लें अपने लिए बेस्ट फोन
एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो सामने आया है कि Nothing Phone (2a) का डिजाइन एकदम चेंज होने वाला है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है।
आने वाले कुछ ही दिन में दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। जानकारी सामने आ रही है कि Nothing Phone (2a) और iQOO Z9 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों ही मिड-रेंज फोन्स के स्पेक्स पहले से ही इंटरनेट पर आ चुके हैं। हालांकि कुछ जानकारी लीक और अफवाहों के माध्यम से भी सामने आई हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों ही अपकमिंग फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप इनके लॉन्च से पहले ही जान सकते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है।
SurveyNothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: इन दोनों ही फोन्स का डिजाइन कैसा होगा?
Nothing के Phones के बारे में आप जानते ही हैं कि यह अपने सबसे यूनीक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका डिजाइन ही इनकी ताकत है। Nothing Phones में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और LED Lights इसे एक यूनीक फोन बना देती हैं। इस डिजाइन को ही हम Nothing Phone (2a) में देख सकते हैं। हालांकि अगर हम एक नए रेन्डर की बात करें तो OnLeaks और SmartPrix के माध्यम से Nothing Phone (2a) का डिजाइन सामने आया है।
यह भी एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन ही है। हालांकि यह डिजाइन बड़े बड़े बदलावों के साथ सामने आया है। नए डिजाइन में बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल आपको नजर आ जाने वाला है। इसमें आपको हॉरिजॉन्टली दो कैमरा सेन्सर नजर आएंगे।
इसके अलावा iQOO Z9 5G की बात की जाए तो इस फोन को लेकर भी जानकारी इंटरनेट पर सामने आ ही रही है। इसे लेकर एक टीज़र सामने आया है, जो फोन के डिजाइन से पर्दा उठा रहा है। iQOO Z9 में इसकी ही पीढ़ी के पुराने फोन का डिजाइन होने वाला है। बैक पैनल पर फोन में स्क्वेरिश मेटल कैमरा मॉड्यूल होने वाला है। यह आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आएगा। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है। जो OIS के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिजाइन होने वाला है।

Nothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: दोनों आगामी फोन्स में डिस्प्ले कैसा होगा?
इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले के बारे में लीक और रुमर्स के माध्यम से जानकारी सामने आई है। Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली है।
इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रही है, इसके अलावा फोन में 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इस फोन में एक 6-इंच से कुछ बड़ा डिस्प्ले हो सकता है।
Phone (2a) is home to a powerhouse: the custom-built MediaTek Dimensity 7200 Pro.
— Nothing India Bhai (@nothingindia) February 20, 2024
Exclusively co-engineered with Nothing to deliver a seamless performance with remarkable power efficiency.
Know more on https://t.co/gyPNZp2LCz #NothingPhone2a pic.twitter.com/Wz8mvydftD
Nothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: इन दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस कैसी रहेगी?
Nothing की ओर से अभी हाल ही में कहा गया था कि Nothing Phone (2a) को MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस नहीं होने वाला है। हालांकि इसके बाद कंपनी की ओर से फिर से जानकारी सामने आई है कि Nothing Phone (2a) में Dimensity 7200 प्रोसेसर ही होने वाला है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलने वाली है। इसके अलावा Nothing के इस फोन को Android 14 पर आधारित NothingOS पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO की ओर से भी कंपनी के आगामी फोन के लिए प्रोसेसर की जानकारी दे दी गई है। iQOO Z9 में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में भी Android 14 पर आधारित FunTouchOS 14 का सपोर्ट मिलने वाला है।
Nothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: कैसा कैमरा होगा दोनों ही फोन्स में?

दोनों ही स्मार्टफोन्स में दोनों ही कंपनियों की ओर से डुअल कैमरा सेटअप मिलने वलय है। Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा, अगर iQOO Z9 5G की बात की जाए तो इस फोन में भी एक 50MP का Sony IMX882 OIS मेन कैमरा मिलने वाला है। हालांकि सेकन्डेरी कैमरा के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।
Nothing Phone (2a) VS iQOO Z9 5G: कैसी है दोनों ही फोन्स में बैटरी?
रुमर्स की मानें तो आपको बता देते है कि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी होने वाली है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। हालांकि अगर iQOO Z9 5G की बात की जाए तो इसकी बैटरी डिटेल्स से अभी तक पर्दा नहीं उठा है, हालांकि इतना जरूरी है कि फोन में एक 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलने वाली है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile