Moto G32 vs Redmi Note 11: कीमत और स्पेक्स की तुलना

Moto G32 vs Redmi Note 11: कीमत और स्पेक्स की तुलना
HIGHLIGHTS

Moto G32 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली LCD स्क्रीन है।

भारत में इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

यहां बताया गया है कि Moto G32 के मुकाबले Redmi Note 11 कैसा है।

Moto G32 को आधिकारिक तौर पर 15,000 रुपये से कम के किफायती बजट स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च किया गया है। G32 में Moto G52 से काफी कुछ लिया गया है, इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, लेकिन इसकी असली टक्कर Redmi Note 11 से हुई जो उसी स्नैपड्रैगन 680 चिप पर काम करता है, दोनों ही फोन्स में आपको यही प्रोसेसर मिल रहा है। यहाँ दोनों फोन उनकी कीमत और स्पेक्स आदि की तुलना की गई है, इसके अलावा यहाँ आप देख सकते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या बड़ा अंतर है और आपके लिए कौन सा फोन सही रहने वाला है। 

यह भी पढ़े- बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ RRR पहुंची ऑस्कर में, इस एक्टर को मिलेगा अवॉर्ड

मोटो जी32 बनाम रेडमी नोट 11: कीमत क्या है

Moto G32 की कीमत एकमात्र 4GB + 64GB मॉडल के लिए 12,999 रुपये है और Redmi Note 11 (4GB + 64GB) का बेस वेरिएंट भारत में 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। Redmi Note 11 भी 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएन्ट को 13,499 रुपये में और 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 


Moto G32


Redmi Note 11

Redmi Note 11 के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

ड्यूल-सिम वाला Redmi Note 11 एंडरोइड 11 के साथ नए MIUI 13 पर काम करता है। डिवाइस में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED Dot डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दावरा संचालित है और इसे 6GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेन्सर, 8MP सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है।

redmi note 11

सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.4 लेंस के साथ काम करता है। Redmi Note 11 में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, इन्फ्रारेड IR ब्लास्टर, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

यह भी पढ़े- रिलायंस जियो, वोडा में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी

Redmi Note 11 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन का मेजरमेंट 159.87×73.87×8.09mm है और इसका वज़न 179 ग्राम है।

Moto G32 के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

moto g32

Moto G32 Android के लेटेस्ट OS वर्जन पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 CPU है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 64जीबी स्टॉरिज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिल रहा है। Moto G32 स्मार्टफोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो 50MP, 8MP और 2MP के रियर-फेसिंग कैमरे से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल लेने के लिए फ्रंट-फेसिंग 16MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक 5000Mah की बैटरी दी गई है जो 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़े- OnePlus के स्मार्टफोन की कीमत में हुई गिरावट, इतनी है इसकी कीमत

इसमें डुअल-सिम, 4G LTE, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ का साइज़ 5.2 हैं, साथ ही इसमें GLONAAS और USB टाइप-सी भी हैं। डॉल्बी एटमॉस- इनेबल ट्विन स्टीरियो स्पीकर में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo