itel A27 VS JioPhone Next स्पेक्स और कीमत के बीच अंतर, देखें कौन सा फोन बेस्ट

itel A27 VS JioPhone Next स्पेक्स और कीमत के बीच अंतर, देखें कौन सा फोन बेस्ट
HIGHLIGHTS

6,000 रुपये से भी कम कीमत में itel ने आज अपने एक नए स्मार्टफोन को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है

इसी कीमत के आसपास JioPhone Next को भी लॉन्च किया गया था

आइए जानते हैं कि आखिर स्पेक्स के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों ही फोंस यानि itel A27 और JioPhone Next!

6,000 रुपये से भी कम कीमत में itel ने आज अपने एक नए स्मार्टफोन को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है, इस फोन को itel A27 स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत मात्र 5,999 रुपये है। डिवाइस में AI पावर के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है और यह ब्राइट फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स जैसी बेहतर तकनीकी विशेषताओं से लैस है। इस स्‍मार्टफोन को भारत में आम लोगों को निर्बाध डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि एक स्मार्टफोन पहले से ही इस कीमत के आसपास ही इंडिया के मार्किट में पहले से मौजूद है, और इसका हल्ला मार्किट में इसके लॉन्च से काफी समय पहले से ही शुरू हो  गया था, क्योंकि इसे Google के साथ साझेदारी करके निर्मित किया गया था। यहाँ हम JioPhone Next की बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को इंडिया के मार्किट में मात्र 6,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे बेहद ही कम कीमत यानि मात्र 1,999 रुपये में लिया जा सकता था। आज भी यह ऑफर चल रहा है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर स्पेक्स के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग हैं दोनों ही फोंस यानि itel A27 और JioPhone Next!

यह भी पढ़ें: realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी

आईटेल A27 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

कस्‍बाई और ग्रामीण ग्राहकों के साथ जुड़ाव कायम करते हुए आईटेल A27 बेहतरीन व्‍यूविंग अनुभव के लिए 13.84 सेमी (5.45-इंच) FW+ IPS फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के मैजिकल पैकेज के रूप में आता है। प्रीमियम ट्रेंडी डिजाइन से लैस यह डिवाइस नवीनतम एंड्रॉयड 11 (Go एडिशन) पर चलता है और निर्बाध मल्टीटास्किंग फंक्‍शंस के लिए इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है। मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो फोन 2GB RAM और 32GB ROM के साथ आता है, जिसमें 128GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी लगाने की सुविधा भी है। बैटरी की बात करें तो A27 में निर्बाध मनोरंजन के लिए एआई पावर मास्टर के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। यह पावर-पैक स्मार्टफोन मल्टी-फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स से
भी लैस है।

यह स्मार्टफोन 2MP सेल्फी कैमरा और फ्लैशलाइट के साथ 5MP एआई रियर कैमरा तथा विभिन्न कैमरा मोड जैसे एआई ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट, एआर फिल्टर और स्टिकर, कैमरा इफैक्‍ट्स का ऑटोमैटिकली एडजस्‍टमेंट और व्‍यापक डिटेल्‍स के साथ शार्प आब्‍जेक्‍ट्स को कैप्चर करने जैसे फीचर्स से लैस है और यह सभी फीचर्स प्रीमियम लुक्स और हाथ
में पकड़ने पर उत्तम दर्जे के फील के साथ आता है। यह डुअल 4G VoLTE फंक्‍शनैलिटी को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि

चमकदार ग्रेडिएंट टोन बैक कलर फिनिश के साथ यह तीन कलर के विकल्‍प- क्रिस्टल ब्लू, सिल्वर पर्पल, डीप ग्रे में उपलब्ध है। 

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

जियोफोन नेक्स्ट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215 Soc पर काम करता है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

jiophone next

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। यह 4G सपोर्ट करता है और 5W चार्जिंग के समर्थन के साथ 3500 mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है जिसमें जियो के साथ सिम 1 लॉक है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई एन, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, कई सेंसर के साथ शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में मचा हंगामा! Tata Play Free दे रहा 1150 रुपये वाला धमाका कनेक्शन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo