iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: दोनों फोन्स में कौन सा है ज्यादा दमदार, देखें ये कंपैरिजन

HIGHLIGHTS

iQOO Neo 10R को कंपनी ने अभी हाल ही में लॉन्च कर दिया है।

इस फोन की तुलना आज हम Nothing Phone 3a Pro से करने वाले हैं।

आप यहाँ दोनों के प्राइस और स्पेक्स का कंपैरिजन देख सकते हैं।

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: दोनों फोन्स में कौन सा है ज्यादा दमदार, देखें ये कंपैरिजन

iQOO ने इंडिया के बाजार में iQOO Neo 10R को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को मिड-रेंज में एक दमदार फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन में अच्छे स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। हालांकि, इसी प्राइस में रेंज में आपको Nothing Phone 3a Pro भी मिल जाता है। दोनों ही फोन्स दमदार फोन्स कहे जा सकते हैं, हालांकि iQOO ने अपने फोन को एक बेहतरीन गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन को हमने हमारे डिजिट टेस्ट लैब में टेस्ट भी किया है, जिसमें इसमें दमदार परफॉरमेंस दी है। हालांकि, यहाँ हम केवल iQOO के नए फोन की ही नहीं, बल्कि Nothing Phone 3a Pro के साथ iQOO Neo 10R की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि प्राइस और स्पेक्स के आधार पर यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग और कितने मिलते जुलते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: प्राइस की तुलना

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया है, इसमें से 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 26,999 रुपये के प्राइस में आता है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 28,999 रुपये में मिलने वाला है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, पहली सेल में आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Holi पर होगा धमाल! Samsung के Galaxy S24 Plus के प्राइस में भारी गिरावट, खरीदने से पहले देख लें ये 2 टॉप फीचर

दूसरी ओर, अगर Nothing Phone 3a Pro की बात की जाए तो इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप Nothing के फोन को Flipkart और Vijay Sales से खरीद सकते हैं। इसके अलावा iQOO Neo 10R को आप Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके लव आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। हालांकि, स्क्रीन पर कोई प्रोटेक्शन है कि नहीं इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर, Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलती है। फोन की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता हिय। इसके अलावा 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी आपको डिस्प्ले पर मिलती है। स्क्रीन पर आपको Panda Glass Protection मिलता है।

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: कैमरा की तुलना

iQOO के फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। इस फोन में एक 8MP का अन्य कैमरा अल्ट्रावाइड लेंस के तौर पर मिल रहा है। इसमें आपको 4K रेजोल्यूश दी जा रही है, फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Nothing Phone 3a Pro को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का ही अन्य कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का तीसरा कैमरा भी मिलता है, मेन कैमरा पर आपको OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दूसरा कैमरा Periscope Telephoto Lens है जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। तीसरा कैमरा एक अल्ट्रावाइड लेंस है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: परफॉरमेंस की तुलना

iQOO Neo 10R में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में आपको Adreno 735 GPU भी मिलता है। इसके अलावा फोन में Colling Chamber भी है। दूसरी ओर, Nothing Phone 3a Pro में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में आपको Adreno 710 GPU मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी आपको vapour chamber कूलिंग के लिए मिलता है। iQOO के फोन में FunTousOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, Nothing Phone 3a Pro में आपको Nothing OS 3.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर चलता है।

iQOO Neo 10R बनाम Nothing Phone 3a Pro: बैटरी की तुलना

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में एक 6400mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको बॉक्स में फास्ट चार्जर भी मिलता है। वहीं, अगर Nothing Phone 3a Pro को देखते हैं तो इस फोन में आपो एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 50W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: Happy Holika Dahan 2025 Wishes In Hindi: बुराई पर अच्छाई की जीत… अपने करीबियों को भेजें ये मैसेजेस, शायरी, उल्लास से भरा रहेगा दिन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo