iPhone 16E Vs iPhone 16: पूरे 20 हजार रुपए कम दाम में आया नया नवेला आईफोन, ये बड़े अंतर देंगे सस्ते में प्रीमियम का मज़ा!
Apple ने 19 फरवरी को भारतीय बाजार में अपने नए iPhone 16E को लॉन्च कर दिया था, जो प्रीमियम iPhone 16 फैमिली का सबसे नया सदस्य है। दरअसल 16E कंपनी का लेटेस्ट SE मॉडल है लेकिन इसके डिजाइन, फीचर्स और AI में कुछ बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं। इसे 16 फैमिली में पेश करने का मतलब है कि iPhone 16E की iPhone 16 के साथ तुलना करना तो बनता है, खासकर जब आप 16E को प्रीमियम वैरएंट के मुकाबले 20000 रुपए सस्ते में खरीद सकते हैं!
Surveyइसलिए यह तो ज़ाहिर था कि हम इन दोनों डिवाइसेज को आमने-सामने की तुलना में रखेंगे। तो आइए देखते हैं कि क्या आईफोन 16E के पास वो खासियतें हैं जो इसे ग्राहकों के लिए एक बेहतर चॉइस बना सकें या फिर आईफोन 16 बाज़ी मार जाएगा।
iPhone 16E Vs iPhone 16: भारत में कीमत
आईफोन 16ई का बेस 128GB स्टोरेज वैरिएंट 59,900 रुपए में आया है, जबकि 256GB और 512GB मॉडल को 69,900 रुपए और 89,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, ज्यादा प्रीमियम आईफोन 16 मॉडल के 128GB वर्जन की कीमत 79,900 रुपए है। इसके अलावा 256GB और 512GB कन्फ़िगरेशंस 89,900 रुपए और 1,09,900 रुपए में आते हैं।
कीमतों के मामले में आप साफ देख सकते हैं कि 16E मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमत आईफोन 16 से पूरे 20000 रुपए कम है। हालांकि, इसका सबसे हाई-एंड 512GB मॉडल 90 हजार का आता है जो एक फ्लैगशिप लेवल है।
iPhone 16E Vs iPhone 16: डिजाइन और डिस्प्ले
आईफोन 16E में एक थोड़ी छोटी 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन को एलुमिनियम फिनिश और ग्लास बैक दिया गया है। इसकी डिस्प्ले पर एक नॉच है जिससे आप सिक्यॉरिटी के लिए फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह हाई रिफ्रेश रेट ऑफर नहीं करती और इसका ब्राइटनेस लेवल भी आईफोन 16 से कम है। नए आईफोन का वज़न 167 ग्राम है जो आईफोन 16 के 170 ग्राम की तुलना में मामूली अंतर से हल्का है।
iPhone 16E Vs iPhone 16: परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
आईफोन 16E को अन्य मॉडल्स की तरह IP67 रेटिंग, चार्जिंग के लिए USB C लेकिन थोड़ा लंबा वीडियो प्लेबैक टाइम मिला है। इसमें बाकी 16 सीरीज मॉडल्स की तरह एक्शन बटन भी है। यह डिवाइस आईफोन 16 और 16 प्लस मॉडल्स की तरह A18 चिपसेट से लैस है, और यह आपको 8GB रैम के साथ मिलता है जिसका मतलब है कि Apple AI फीचर्स लेटेस्ट मेंबर के साथ भी अनुकूल हैं।
16E और 16 के बीच ध्यान देने लायक एक बड़ा हार्डवेयर अंतर यह है कि पहले वाला एक 4-कोर GPU के साथ आता है जबकि बाद वाला मॉडल 5-कोर यूनिट से लैस है।
iPhone 16E Vs iPhone 16: कैमरा अपग्रेड्स
iPhone 16E में कैमरा कंट्रोल नहीं दिया गया है। इमेजिंग के लिए इस फोन में एक सिंगल 48MP का OIS बैक कैमरा है और सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए आगे की तरफ एक 12MP का सेंसर मिल रहा है। इसका मेन कैमरा मैक्रो शॉट्स और स्पेशियल फ़ोटोज़ ऑफर नहीं कर सकता। इसके अलावा वीडियोज़ के लिए इसमें सिनेमाटिक या एक्शन मोड नहीं है।
iPhone 16E Vs iPhone 16: बैटरी और सॉफ्टवेयर
कम कीमत के कारण इस फोन में होने वाला एक बड़ा बदलाव यह है कि आप इसकी बैटरी को 7.5W तक Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड के जरिए केवल वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं और इस नए डिवाइस में मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।
इसके अलावा बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह iOS 18 वर्जन और कंपनी के लंबे सपोर्ट के साथ आया है जो आपको इस सीरीज के बाकी सभी आईफोन मॉडल्स में भी मिलता है।
iPhone 16E Vs iPhone 16: बेहतर कौन?
इन सब अंतरों को देखते हुए यह साफ है कि Apple ने iPhone 16E की शुरुआती कीमत iPhone 16 से 20,000 रुपये कम जरूर कर दी है, लेकिन नए फोन में आपको एक कम पावरफुल डिस्प्ले, टोन्ड डाउन A18 चिपसेट और सिंगल रियर कैमरा मिलता है। यहां तक कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी नहीं है जो कि एक बड़ा अंतर है। लेकिन फिर भी 20 हजार रुपए की भारी रकम की बचत के लिए iPhone 16E कोई बुरी डील नहीं है। अगर आप किफायती दाम पर आईफोन का अनुभव लेना चाहते हैं तो शायद इससे बेहतर ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile