Smartphones Under 10000: Redmi 13C से लेकर Infinix Smart 8 तक ये हैं टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स

Smartphones Under 10000: Redmi 13C से लेकर Infinix Smart 8 तक ये हैं टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स
HIGHLIGHTS

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है।

Redmi 13C हैंडसेट 8GB तक रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है

Infinix Smart 8 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

हर बीतते दिन के साथ 10000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की रेस लगातार मुश्किल होती जा रही है। ग्राहकों के पास पहले से ही ढेरों ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जबकि ज्यादातर ब्रांड्स हर महीने नए वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइसेज़ लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में यहाँ हमने टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जिन्हें आप 10000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

Poco M6 Pro 5G

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट लगा हुआ है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है। इस फोन के ड्यूल कैमरा सिस्टम में 50MP AI सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं फ्रन्ट पर होल पंच कट-आउट में 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: दो धुरंधरों में कौन सा खरीदेंगे आप?

Redmi 13C

Redmi 13C एक 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 600×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है। यह बजट हैंडसेट 8GB तक रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य लेंस मिलते हैं। इनके अलावा हैंडसेट में 5MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है।

Realme C53

Realme C53 में भी आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 560 निट्स है और टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट का ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है, जबकि सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 8MP AI कैमरा दिया है।

Realme C53

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले फ्लैट एज डिजाइन और वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ आती है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। बैटरी लाइफ के मामले में इस फोन को एक 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है। यह लावा स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 OS पर चलता है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल यूजर्स की मौज! इन किफायती प्लांस में पूरे साल के लिए Free मिल रहा पॉप्युलर फूड ऐप का महंगा सब्स्क्रिप्शन

Infinix Smart 8

Infinix का यह हाल ही में लॉन्च हुआ फोन 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले ऑफर करता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में आपको AI लेंस के साथ 50MP रियर कैमरा मिलने वाला है। यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5000mAh बैटरी भी मिलती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo