15,000 रुपये के अंदर बेस्ट 5G फोंस में शामिल हैं Redmi, Poco और iQOO के ये मोबाइल

15,000 रुपये के अंदर बेस्ट 5G फोंस में शामिल हैं Redmi, Poco और iQOO के ये मोबाइल
HIGHLIGHTS

अगर आप 15,000 रुपये के बजट में बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो ये कुछ विकल्प देख सकते हैं

Redmi Note 10T 5G है लिस्ट में शामिल

Realme 9 5G, iQOO Z6 5G के फोंस देखें

5G का इंतज़ार खत्म हो गया है और अब सरकार ने भी घोषणा कर दी है कि सर्विस को 12 अक्तूबर को लॉन्च किया जाएगा। भारत के लीडिन्ग टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel और Jio सबसे पहले सेवा उपलब्ध करा सकते हैं। अगर आप 15,000 रुपये के बजट में बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो ये कुछ विकल्प देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सैमसंग के ये 10 डिवाइस हुए सस्ते, देखें बेस्ट ऑप्शन्स

 

Redmi Note 10T 5G 

Redmi Note 10T 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 10T 5G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Redmi note 10 5g

Realme 9 5G 

Realme 9 5G Stargaze White और Meteor Black रंगों वाले ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 16MP सेल्फी स्नैपर के लिए लेफ्ट कॉर्नर कटआउट है। बैक पर एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP (4cm) मैक्रो सेंसर और 2MP B/W सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी (18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ) दी गई है। 

iQOO Z6 5G 

iqoo z6 5g

कंपनी फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें पांडा ग्लास सेकेंड जेनरेशन को रखा गया है। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: चिंता मणि: देखिये डिज्नी हॉटस्टार पर सुधांशु राय की रहस्यों से भरी जादुई मणि की कहानी

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल रहे हैं। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

Poco M4 Pro

Realme 9i 5G के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को लेजर लाइट डिजाइन दिया गया है और फोन मेटलिक गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक कलर में आता है। फोन को 8.1mm स्लिम बॉडी और वज़न 187g दिया गया है। 

स्पेक्स की बात करें तो Realme 9i 5G में 6.6 इंच की 90Hz Ultra स्मूद डिस्प्ले मिल रही है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 5G और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। फोन Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: क्रिमिनल जस्टिस से लेकर चिंता मणि तक: नई रिलीज़ आपको इस वीकेंड मिस नहीं करनी चाहिए

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। Samsung डिवाइस में रैम एक्सपेन्शन और माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि Galaxy M13 5G को 11 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo