OnePlus 13 के 5 जादुई फीचर्स, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप
OnePlus 13 को खासतौर पर इसकी स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस परफॉर्मेंस, हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमर और OxygenOS 15 के लिए जाना जाता है। हालांकि, वनप्लस का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप इन खसियतों के अलावा भी बहुत कुछ ऑफर करता है। बल्कि इसके कुछ कम परिचित फीचर्स तो बहुत ही फायदेमंद हैं जो यूजर अनुभव को बढ़ाते हैं, और वनप्लस 13 को जितना माना जा रहा था उससे कहीं ज्यादा आकर्षक फ्लैगशिप पेशकश बनाते हैं।
Surveyये रहे वो 5 फीचर्स जो हर OnePlus 13 यूजर्स–और जो इसे खरीदने की सोच रहे हैं– उन्हें जरूर पता होने चाहियें:
1. eSIM सपोर्ट
वनप्लस 13 भारत में eSIM को सपोर्ट करने वाला इस ब्रांड की ओर से पहला स्मार्टफोन है। eSIM के साथ आने वाले कई फोन्स के विपरीत–खासकर Google और Apple जैसे ब्रांड्स की ओर से–जो eSIM सपोर्ट के साथ सिंगल फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट ऑफर करते हैं–वनप्लस 13 में eSIM सपोर्ट के साथ-साथ दो फिजिकल नैनो सिम कार्ड स्लॉट शामिल हैं। हालांकि, eSIM इस्तेमाल करते समय सेकंडरी फिजिकल सिम कार्ड ऑटोमैटिकली डिसेबल हो जाएगा, यानि फोन एक समय पर केवल दो सिम कार्ड्स को चला सकता है।
2. स्विच ऑफ होने पर भी खोज सकते हैं फोन
वनप्लस 13 दुनिया में उन पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें टर्न ऑफ होने पर भी ट्रैक किया जा सकता है। यह फीचर, जो पिछले कुछ समय से iPhones पर उपलब्ध था, यूजर्स को पावर डाउन होने के बावजूद भी Google के Find My network के जरिए अपना डिवाइस लोकेट करने की अनुमति देता है। यह चोरी के मामले में खासतौर से उपयोगी हो सकता है, क्योंकि फोन का मालिक अपने फोन को लगातार ट्रैक कर सकता है।
3. यह एक वॉकी-टॉकी भी है
वनप्लस 13 BeanLink नाम के एक फीचर के कारण एक वॉकी-टॉकी की तरह भी काम कर सकता है। यह डिवाइस को बिना इंटरनेट कनेक्शन के अन्य वनप्लस और ओप्पो फोन्स के साथ कनेक्ट कर सकता है, जिससे यूजर्स कॉल्स कर सकते हैं और मैसेजेस भेज सकते हैं। हालांकि, इसकी रेंज लिमिटेड होती है, लेकिन यह फीचर ट्रेकिंग जैसे सीनैरियो या कमजोर नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में बेहद उपयोगी हो सकता है।
4. एक्वा टच 2.0
यह फीचर वनप्लस 13 को स्क्रीन गीली होने पर भी रिस्पॉन्सिव रखता है। इसे ग्लव्स मोड सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है, जिससे बुरी स्थितियों में फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आसान शब्दों में कहें तो वनप्लस 13 की डिस्प्ले लगभग हर एनवायरनमेंट में एक्टिव और रिस्पॉन्सिव रहेगी।
5. अलर्ट स्लाइडर
आखिर में, अलर्ट स्लाइडर वनप्लस 13 में एक सिग्नेचर हार्डवेयर फीचर है। हालांकि, यह संभावित तौर पर इस फीचर को शामिल करने वाला आखिरी वनप्लस स्मार्टफोन होगा, क्योंकि ब्रांड इसे iPhone 16 के एक्शन बटन जैसे एक प्रोग्रामेबल बटन से रिप्लेस करने की योजना बना रहा है। अलर्ट स्लाइडर की मदद से स्क्रीन ऑन किए बिना अलग-अलग साउंड प्रोफाइल्स पर स्विच करना आसान हो जाता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile