Vivo X300 Pro जितनी बेहतरीन फोटोग्राफी करते हैं ये 5 फोन, तीसरे नंबर वाले का तो अलग ही रौला
स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन कैमरा फोन चुनना हमेशा प्राथमिकता होती है। इस सेगमेंट में Vivo ने खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया है और इसका नया Vivo X300 Pro शानदार कैमरा परफॉर्मेंस के साथ आता है। हालांकि, साल 2025 में बाजार में ऐसे कई अन्य स्मार्टफोन भी मौजूद हैं, जिनके कैमरा सिस्टम Vivo X300 Pro को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोन की तलाश में हैं, तो ये छह स्मार्टफोन आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।
SurveySamsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra की बात करें तो इसकी कीमत Rs 1,29,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन 6.9-इंच के Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Qualcomm SM8750-AC Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और यह 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। कैमरा सेगमेंट में इसमें 200MP + 10MP + 50MP + 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो हर क्लिक में शानदार डिटेल कैप्चर करता है।
Oppo Find X9
Oppo Find X9 को Rs 74,999 की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस है और इसमें 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स, 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 7025 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है। कैमरा के लिए इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं।
Apple iPhone 17 Pro
Apple iPhone 17 Pro की कीमत Rs 1,34,900 है और यह 6.3-इंच के LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें Apple A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है। कैमरा सेगमेंट में iPhone 17 Pro में 48MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जबकि फ्रंट में 18MP का कैमरा दिया गया है, जो शानदार क्लैरिटी के साथ यादगार पलों को कैद करता है।
OnePlus 15
OnePlus 15 को Rs 79,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो शार्प और क्लियर पोर्ट्रेट्स लेने में सक्षम है। यह स्मार्टफोन 6.78-इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm SM8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme GT 8 Pro
Realme GT 8 Pro की कीमत Rs 72,999 है और यह 6.79-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 200MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे बेहद डिटेल्ड और शार्प तस्वीरें ली जा सकती हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge को Rs 1,01,999 की कीमत में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन 6.7-इंच के LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm SM8750-AC Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और 3900 mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 200MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो हर बार शार्प और क्लियर तस्वीरें कैप्चर करता है।
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले Samsung Galaxy F55 की कीमत धड़ाम! सीधे 10,000 रुपये गिर गया दाम, जानें नया प्राइस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile