गैलरी में WhatsApp फोटो-वीडियो से भर जा रही जगह? बस बदल दें ये सेटिंग, मेमोरी रहेगी खाली, काफी काम की है ट्रिक

गैलरी में WhatsApp फोटो-वीडियो से भर जा रही जगह? बस बदल दें ये सेटिंग, मेमोरी रहेगी खाली, काफी काम की है ट्रिक

अगर आपके फोन में बार-बार ‘Phone Storage Running Out’ का नोटिफिकेशन आ रहा है, तो आप अकेले नहीं हैं. WhatsApp पर ढेर सारे चैट्स, फोटो और वीडियो की वजह से फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है. ऑटो-डाउनलोड होने वाले मीडिया और कैश्ड फाइल्स न सिर्फ स्टोरेज खाते हैं, बल्कि फोन को स्लो भी कर सकते हैं.

हालांकि, इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. आप WhatsApp के कुछ आसान सेटिंग्स से फोन की स्टोरेज को बचा सकते हैं. इससे आपको बार-बार ‘Phone Storage Running Out’ का नोटिफिकेशन नहीं आएगा. इसकी सेटिंग काफी आसान भी है. आइए आपको इसका पूरा प्रोसेस आसान भाषा में समझाते हैं.

WhatsApp से फोन की स्टोरेज कैसे बचाएं?

WhatsApp ढेर सारे फीचर्स देता है. ये फीचर्स चैटिंग को आसान और मजेदार बनाते हैं. इनमें से एक है ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने वाले मीडिया फाइल्स, जैसे फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स, जो सीधे आपके फोन की Gallery में सेव हो जाते हैं. यह फीचर सुविधाजनक है, लेकिन कई बार अनचाहे फाइल्स की वजह से Gallery में अव्यवस्था हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह

आपको पता होगा कि हर फोटो या वीडियो को सेव करना जरूरी नहीं होता. अगर स्टोरेज कम हो जाए तो आप WhatsApp पर मैसेज सेंड या रिसीव भी नहीं कर पाएंगे. WhatsApp की सेटिंग्स की मदद से आप ऑटो-डाउनलोड को बंद कर सकते हैं ताकि अनचाहे मीडिया फाइल्स Gallery में न जाएं.

ऐसे करें सेटिंग ऑन

यह सेटिंग सभी चैट्स के लिए या खास ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग-अलग लागू की जा सकती है. इसे करने के लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें. फिर आपको ऐप की Settings में जाना होगा.

जहां पर आपको Chats के ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आप Media Visibility की सेटिंग को ऑफ कर दें. अगर आप iPhone यूजर हैं तो Save to Photos को टॉगल ऑफ करें. इस सेटिंग को ऑफ करने के बाद, जो भी नए मीडिया फाइल्स डाउनलोड होंगे वे Gallery में दिखाई नहीं देंगे.

लेकिन ध्यान दें, यह सेटिंग पुरानी फाइल्स पर असर नहीं डालेगी. अगर आप किसी खास ग्रुप या चैट से ऑटो-डाउनलोड रोकना चाहते हैं तो उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुनकर भी Media Visibility ऑफ कर सकते हैं. ऑटो-डाउनलोड बंद करने के बाद आपको जो भी फोटो या वीडियो चाहिए, उसे मैन्युअली डाउनलोड करना होगा.

WhatsApp की यह ट्रिक आपके फोन की स्टोरेज को मैनेज करने का सबसे आसान तरीका है. इससे न सिर्फ आपका फोन तेज चलेगा,बल्कि जरूरी ऐप्स के लिए जगह भी बचेगी.

यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo