बड़े काम का है डिजिटल कंडोम, फायदा जानकर करना शुरू कर देंगे इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम
आप भी सोच रहे होंगे Digital Condom क्या है जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है? डिजिटल कंडोम आपके स्मार्टफोन को सिक्योर कर सकता है. यह हैकर्स को इसके कैमरा या माइक तक पहुंचने से रोक सकता है. लेकिन, यूजर के लिए यह काफी काम है. आइए आपको Digital Condom के फायदे और इस्तेमाल का तरीका बताते हैं.
Surveyआपको बता दें कि डिजिटल कंडोम कोई फिजिकल चीज नहीं, बल्कि एक ऐप है, जो आपके फोन तक पहुंच को ब्लॉक करने और डेटा व चैट्स को सुरक्षित रखने की ताकत रखता है. इस ऐप का नाम है Camdom और यह Android यूजर्स के लिए Play Store पर उपलब्ध है.
आप सोच रहे होंगे कि इसे डिजिटल कंडोम क्यों कहा जा रहा है जबकि इसका मुख्य फायदा डेटा को बैड एक्टर्स से बचाना है. आइए Camdom ‘Digital Condom’ ऐप पर करीब से नजर डालते हैं और समझते हैं कि इसे ऐसा नाम क्यों मिला.
Camdom ‘Digital Condom’ ऐप क्या है?
लोग इस बात से चिंतित रहते हैं कि उनकी हरकतें फोन के कैमरा या माइक से रिकॉर्ड की जा सकती हैं. यहीं पर Camdom ऐप आपकी मदद के लिए आता है. यह एक डिजिटल प्राइवेसी टूल है जिसे जर्मन ब्रांड Billy Boy और Innocean Berlin ने मिलकर डेवलप किया है. ये दावा करते हैं कि Camdom ऐप एक डिजिटल कंडोम की तरह काम करता है जो आपकी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करता है.
हम अक्सर सुनते हैं कि कुछ ऐप्स बिना परमिशन फोन के माइक या कैमरा एक्सेस करके प्राइवेसी का उल्लंघन करते हैं. लेकिन क्या कोई ऐप उल्टा कर सकता है—यानी आपका डेटा प्रोटेक्ट कर सकता है?
Camdom ‘Digital Condom’ कैसे काम करता है?
Billy Boy का दावा है कि Camdom ऐप इसी मकसद के लिए बनाया गया है. ऐप की डिस्क्रिप्शन साफ कहती है कि ये यूजर की सहमति के बिना किसी को भी फोटोज, वीडियो या रिकॉर्डिंग्स लेने से रोकता है.
डाउनलोड और एक्टिवेशन: Play Store पर जाएं, Camdom सर्च करें और ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें. इसे एक्टिवेट करने से डिवाइस प्राइवेसी के लिए लॉक हो जाता है.
अलार्म सिस्टम: अगर कोई आपके फोन के कैमरा या माइक को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो ऐप अलार्म के जरिए यूजर को अलर्ट करता है.
ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी: यह ऐप फोन के ब्लूटूथ का यूज करके रिकॉर्डिंग फीचर्स को ब्लॉक करता है, ताकि आपकी प्राइवेसी भंग न हो. यह Nearby Devices फीचर के जरिए किसी भी संभावित घुसपैठ को ट्रैक करता है.
क्यों कहा जाता है डिजिटल कंडोम?
Camdom को ‘डिजिटल कंडोम’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये एक फिजिकल कंडोम की तरह प्रोटेक्शन देता है लेकिन डिजिटल दुनिया में. जैसे कंडोम फिजिकल सेफ्टी देता है वैसे ही Camdom आपके डिजिटल प्राइवेट मोमेंट्स को सिक्योर करता है. ये नॉन-कंसेंशुअल रिकॉर्डिंग्स—जैसे रिवेंज पॉर्न—से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है जो बिना सहमति के वायरल होकर पीड़ितों को परेशान करता है. Camdom इस समस्या से निपटने का एक इनोवेटिव सॉल्यूशन है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile