UIDAI की चेतावनी! आज ही कर लें Aadhaar से जुड़े ये 5 काम, वर्ना मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

UIDAI की चेतावनी! आज ही कर लें Aadhaar से जुड़े ये 5 काम, वर्ना मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

क्या आप भी अपनी जेब में Aadhaar Card की फोटोकॉपी लेकर घूमते हैं? या होटल चेक-इन के वक्त बेधड़क अपना ओरिजिनल Aadhaar Card रिसेप्शनिस्ट को थमा देते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. आप अनजाने में अपनी डिजिटल पहचान को खतरे में डाल रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक नया और अपडेटेड mAadhaar ऐप लॉन्च किया है. इसका मकसद फिजिकल डॉक्युमेंट्स की जरूरत को खत्म करना है. लेकिन इसके साथ ही, UIDAI ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक गंभीर चेतावनी जारी की है.

साइबर ठग अब आपके फिंगरप्रिंट और आधार नंबर का इस्तेमाल करके बैंक खाते खाली कर रहे हैं. आपकी सुरक्षा के लिए, UIDAI ने 5 ऐसे ‘सुरक्षा कवच’ बताए हैं, जिन्हें अपनाकर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि ‘मास्क्ड आधार’ क्या है और आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कैसे कर सकते हैं.

OTP न करें कभी शेयर

यह सलाह सुनने में बहुत आम लगती है, लेकिन 90% फ्रॉड इसी गलती से होते हैं. आपका आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर आपके बैंक खातों और अन्य सेवाओं से जुड़ा होता है. जब भी आप आधार का उपयोग करके कोई ऑथेंटिकेशन करते हैं तो OTP (वन टाइम पासवर्ड) सुरक्षा की अंतिम परत होता है.

ठग अक्सर बैंक अधिकारी या UIDAI कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं और कहते हैं, “सर, आपका आधार अपडेट करना है, एक कोड आया होगा, बता दीजिए.” याद रखें, UIDAI कभी भी आपसे कॉल या SMS पर OTP नहीं मांगता है. बिना OTP के, कोई भी आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकता है.

‘मास्क्ड आधार’ का करें इस्तेमाल

यह सबसे कम आंका गया लेकिन सबसे पावरफुल फीचर है. जब भी आप किसी होटल में रुकते हैं या सिनेमा हॉल में आईडी दिखाते हैं, तो उन्हें आपके पूरे आधार नंबर की जरूरत नहीं होती है. इसमें आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे (xxxx-xxxx) होते हैं और केवल आखिरी 4 अंक दिखाई देते हैं. यह कानूनी रूप से मान्य है.

कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं. फिर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें. वहां एक चेकबॉक्स होगा जिस पर लिखा होगा—”Do you want a masked Aadhaar?”. इसे जरूर टिक करें. अब डाउनलोड करें. इससे आपका पूरा नंबर किसी अनजान व्यक्ति के पास जाने से बच जाएगा.

बायोमेट्रिक्स को लॉक करें

यह आपके फिंगरप्रिंट, आईरिस (आंखों की पुतली) और फेस डेटा पर एक ‘डिजिटल ताला’ लगा देता है. जब तक यह लॉक है, तब तक कोई भी (यहां तक कि आप भी) प्रमाणीकरण के लिए इनका उपयोग नहीं कर सकता है.

ऐसे करें लॉक

अपने फोन में mAadhaar ऐप खोलें और लॉग इन करें. नीचे स्क्रॉल करके ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं. ‘Biometric Lock’ ऑप्शन पर टैप करें. इसे इनेबल करें. अब आपका बायोमेट्रिक डेटा सुरक्षित है. जब आपको खुद जरूरत हो (जैसे सिम लेने या राशन लेने), तो आप इसे ऐप से ही कुछ मिनटों के लिए ‘अस्थायी रूप से अनलॉक’ (Temporarily Unlock) कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर ‘शो-ऑफ’ न करें

अक्सर लोग उत्साह में आकर या डॉक्यूमेंट्स दिखाते समय सोशल मीडिया पर अपने आधार कार्ड की फोटो डाल देते हैं. यह एक खुली तिजोरी की तरह है. हैकर्स हाई-रेजोल्यूशन इमेज से आपका QR कोड स्कैन कर सकते हैं या आपकी जन्मतिथि और पते का उपयोग करके आपके नाम पर फर्जी लोन ले सकते हैं. अपनी पर्सनल डिटेल्स को पब्लिक प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Instagram, X) पर कभी साझा न करें. डिजिटल स्पेस में एक बार गया डेटा हमेशा के लिए वहां रह सकता है.

हेल्पलाइन का सही इस्तेमाल करें

अगर सावधानी बरतने के बाद भी आपके साथ कुछ गलत हो जाए, तो घबराएं नहीं. तुरंत कार्रवाई करें.

UIDAI हेल्पलाइन (1947): अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या आपको लगता है कि इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है, तो 1947 पर कॉल करें. यह नंबर 12 भाषाओं में सपोर्ट देता है.

साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930): अगर आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) हो गई है, तो तुरंत 1930 डायल करें. यह ‘गोल्डन आवर’ (शुरुआती कुछ घंटे) में आपके पैसे होल्ड करवाने में मदद कर सकता है. आप cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo