नया Aadhaar App इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, सेटअप का तरीका भी है आसान, फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म!

नया Aadhaar App इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, सेटअप का तरीका भी है आसान, फोटोकॉपी ले जाने की झंझट खत्म!

अगर आप यात्रा करते समय वॉलेट में भरे ID कार्ड्स या डॉक्यूमेंट्स संभालते-संभालते परेशान रहते हैं, तो अब राहत की खबर है. UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने भारतवासियों के लिए एक नया Aadhaar App लॉन्च किया है. यह आपके Aadhaar को फोन में डिजिटल रूप में स्टोर करने की सुविधा देता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसे भारत की “डिजिटल गवर्नेंस” दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

क्या कर सकता है नया Aadhaar App?

पहले का mAadhaar App आपको Aadhaar देखने, e-Aadhaar डाउनलोड करने या वर्चुअल ID जनरेट करने जैसी बेसिक सुविधाएं देता था. लेकिन नया Aadhaar App इससे कहीं आगे है यह सिर्फ अपडेट नहीं, बल्कि पूरी तरह नया डिजिटल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है. इससे यूजर्स कई काम कर सकेंगे.

इस पर डिजिटल Aadhaar को स्टोर और एक्सेस किया जा सकता है. इससे कार्ड साथ रखने की झंझट खत्म हो जाती है. इसमें फेस स्कैन और बायोमेट्रिक लॉक से लॉगिन की सुविधा है, ताकि केवल रजिस्टर व्यक्ति ही प्रोफाइल खोल सके.

इसके अलावा आप केवल QR कोड या Masked ID से Aadhaar शेयर कर सकते हैं जिससे12 अंकों का पूरा नंबर न दिखे. मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट से एक ही मोबाइल में पांच तक Aadhaar प्रोफाइल जोड़ने की सुविधा भी दी गई है. कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी सीमित फीचर्स काम करेंगे. इसका इंटरफेस पहले के मुकाबले काफी स्मूद, मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है.

क्यों जरूरी है नया Aadhaar App?

भारत में Aadhaar अब सिर्फ पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर डिजिटल सेवा का आधार है, बैंक अकाउंट, मोबाइल, पासपोर्ट, टैक्स, सब कुछ. ऐसे में कार्ड ले जाना या उसकी फोटोकॉपी रखना समय लेने वाला और असुरक्षित दोनों है.

नया ऐप इन दिक्कतों को खत्म करता है:-

अब किसी भी सरकारी या प्राइवेट सर्विस पर QR कोड से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. फेस लॉक और बायोमेट्रिक लॉक से मिसयूज का खतरा घटेगा. परिवार के लिए एक ही डिवाइस पर मल्टीपल Aadhaar मैनेज करने की सुविधा मिलेगी, बच्चों या बुजुर्गों के लिए बहुत उपयोगी फीचर है.

यह पेपरलेस और फास्ट ऑथेंटिकेशन सिस्टम को बढ़ावा देगा, जो डिजिटल इंडिया मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाता है. हालांकि, नया Aadhaar App सुविधाजनक है, लेकिन इसमें कुछ कमियां फिलहाल बनी हुई हैं.

पुराने mAadhaar App के कुछ फीचर्स जैसे e-Aadhaar PDF डाउनलोड, PVC कार्ड ऑर्डर करना या ईमेल/मोबाइल वेरिफिकेशन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. कमजोर स्मार्टफोन या फीचर फोन यूजर्स के लिए यह बेकार है. रूरल एरिया में नेटवर्क की कमी ऐप के अनुभव को प्रभावित कर सकती है. एक डिवाइस पर कई Aadhaar जोड़ने के लिए सभी का मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए, जिससे कई परिवारों को दिक्कत हो सकती है. और सबसे बड़ी बात, ऐप का ज़रूरी होना डिजिटल एक्सक्लूज़न भी पैदा कर सकता है, यानी जो लोग स्मार्टफोन या इंटरनेट से दूर हैं, वे इससे वंचित रह सकते हैं.

कैसे करें सेटअप?

  • Google Play Store या Apple App Store से Aadhaar App डाउनलोड करें.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, OTP आने पर वेरिफाई करें.
  • फेस स्कैन या बायोमेट्रिक लॉक से ऑथेंटिकेशन करें.
  • अपनी Aadhaar प्रोफाइल जोड़ें.
  • अगर पांच तक अन्य प्रोफाइल जोड़नी हों तो, वे भी उसी मोबाइल नंबर से लिंक होनी चाहिए.
  • अब आप ऐप से QR कोड शेयर कर सकते हैं, Aadhaar लॉक/अनलॉक कर सकते हैं और डिजिटल वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सच में बैंक वाले ने किया है कॉल या साइबर ठग की है चाल.. चुटकियों में बता देगी ये सरकारी वेबसाइट, अभी नोट कर लें एड्रेस

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo