कमरा हो जाएगा फ्रिज जैसा ठंडा, अगर घर ले आए ये सस्ते और स्मार्ट कूलर, खरीद लिए तो बच जाएगा शिमला जाने का पैसा
हालांकि, गर्मियों की शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी है लेकिन धीरे धीरे पारा बढ़ने के साथ मुसीबत भी बढ़ने वाली है। असल में, जैसे जैसे गर्मी बढ़ना शुरू होती है, तो लू लग जाने से या ज्यादा गरम वातावरण में रहने से आप या आपके घर के सदस्य बीमार होने लगते हैं। इसके अलावा गर्मियों की छुट्टियाँ अब शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपने कहीं घूमने का प्लान बनाया हो। इसमें पैसे खर्च होने वाले हैं, यह तो जाहिर है। उत्तर भारत के ज्यादातर लोग शिमला जाना पसंद करते हैं या इसके कुछ ऊपर मनाली भी जाते हैं, इन गर्मियों की छुट्टियों में आपका भी ऐसा ही प्लान हो सकता है। हालांकि, इसके पहले कि आप यहाँ घूमने निकले क्यों न अपने घर को ही शिमला जितना ठंडा कर लें। असल में, बाजार में बहुत से एयर कंडीशनर इस समय मिल रहे हैं जो आपके घर के कमरे को कुछ ज्यादा ही ठंडा करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन यह महंगे आते हैं और इनके इंस्टॉलेशन पर आने वाले खर्च के चलते यह ज्यादा महंगे पड़ते हैं, इसके बाद AC को चलाने के लिए आपको नई तार और MCB आदि की भी जरूरत होती है। ऐसा करके 30000 रुपये वाला एसी आपको 35000 रुपये में पड़ता है। हालांकि, कैसा हो अगर हम आपको कमरे को शिमला बनाने वाला मौका सस्ते में ही दे दें।
Surveyआज हम आपको कुछ ऐसे दमदार और बेहतरीन स्मार्ट कूलर आदि के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको सस्ते में फ्रिज जैसी ठंडक दे सकते हैं। अगर आपने इन गर्मियों में अभी तक अपने घर को ठंडा करने के लिए एसी और कूलर नहीं खरीदा है और आपका पुराना कूलर अब ज्यादा गर्मी बढ़ने के साथ ही खुद ठंडा पड़ने लगा है तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्मार्ट कूलर के बारे में सोच लेना चाहिए। आपको यह कूलर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाने वाले हैं। आइए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में भारी गिरावट, अब नई कीमत रह गई इतनी सी, खरीदने का दमदार मौका
Orient Electric Smartchill 125L Desert Cooler
इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक दमदार कूलर होने वाला है। डेसर्ट कूलर का मतलब ही यही होता है कि यह आपको रेगिस्तान में भी ठंडी हवा दे सकता है। ऐसे में आपको इस कूलर के बारे में सोच लेना चाहिए। अगर आप इसे Online खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 13,999 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है। इसका लिस्टिंग प्राइस इतना ही है। हालांकि, कुछ ऑफर और डिस्काउंट के बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह आपको आइस चैम्बर के साथ साथ हनीकॉम्ब पैड्स के साथ मिलता है। इसके अलावा इसमें 190W की पावर कंजमप्शन होती है। इसका मतलब है कि आपका बिजली का बिल भी इसके साथ कम आता है।
Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler
Amazon India पर इस कूलर की कीमत केवल 6099 रुपये लिस्टिंग में दिख रही है। इस फोन को आप अपने घर के एक छोटे कमरे के लिए ले सकते हैं, यह एक दमदार कूलर है जो आपको 17% ज्यादा एयर डिलीवरी देने में सक्षम है। इसके अलावा आप इसे इंवर्टर के साथ भी चला सकते हैं। इस कूलर में भी आपको हनीकॉम्ब पैड मिलते हैं। इनके माध्यम से ही यह लंबे समय तक आपको कूलिंग देने में सक्षम है।
EECOCOOL Bulbul 75 L Desert Air Cooler
Amazon Listing में इस कूलर का प्राइस 7699 रुपये है। इसमें आपको 12-इंच के फैंस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको 2800 RPM का पावर मिलता है। यह भी हनीकॉम्ब पैड्स के अलावा ऑटो-स्विंग आदि क्षमताओं के साथ आता है, इस कूलर को आप इंवर्टर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इस कूलर को अपने घर के बड़े कमरे में भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे बेहतरीन हवा मिलने वाली है। यह आपके घर के किसी भी कमरे को फ्रिज जितना ठंडा करने में सक्षम है।
HIFRESH Air Cooler for Home, Mute Operation, 107CM Tower Cooler
अगर आप इस कूलर को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह Amazon India की लिस्टिंग में 12500 रुपये में मिलने वाला है। इस कूलर में आपको रीमोट और LED डिस्प्ले भी मिल रही है। इसके अलावा यह कूलर 4 मोड और 3 स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको 12 घंटे के टाइमर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 26 feet की एयर डिलीवरी भी मिलती है। इसके अलावा यह कूलर लिस्ट के किसी भी कूलर से सबसे कम जगह लेता है।
THERMOCOOL Desert Air Cooler Avatar Plus 16″ 95Ltr
लिस्टिंग में इस कूलर का प्राइस 9,999 रुपये है। हालांकि, इस कूलर की एक खासियत यह है कि यह आपको ठंडी हवा तो देता ही है। हालांकि, इसमें आपको टॉप पर तफन ग्लास और आइस चैम्बर मिलता है। इसमें हनीकॉम्ब पैड्स भी मिलता हैं। इसके अलावा इसमें आपको वाटर लेवल इंडीकेटर भी मिलता है। इसके अलावा आपको यह 30 फुट तक हवा देने में सक्षम है। इस कूलर से भी आप अपने घर को बेहद ज्यादा ठंडा कर सकते हैं।
क्यों खरीदने चाहिए ये स्मार्ट कूलर?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको ये कूलर क्यों खरीदने चाहिए तो मैं आपको इतना कह सकता हूँ कि इनसे आपको कम पैसे में अच्छी हवा के साथ कई नई तकनीकी भी मिल जाती है। इतना ही नहीं, यह पोर्टेबल कूलर हैं, आप इन्हें अपने अनुसार एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ला ले जा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप एक कमरे में आज नहीं रुक रहे हैं तो आप दूसरे कमरे में इनके पहियों की सहायता से ले सकते हैं और दूसरे कमरे में इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन सभी में आपको हनीकॉम्ब पैड्स भी मिलते हैं, जो एक बार गीले हो जाने के बाद लंबे समय तक गीले रहते हैं और आपको निरंतर ठंडी हवा मिलती रहती है। शायद इस कारण आपके घर के लिए सस्ते में यह कूलर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile