फोन लॉक न हो तो भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका फोन, एक क्लिक में जाने क्या करना होगा

फोन लॉक न हो तो भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका फोन, एक क्लिक में जाने क्या करना होगा
HIGHLIGHTS

आप कुछ सरल चरणों का पालन करके अपने फ़ोन के सभी डेटा को अन्य लोगों की नज़रों से आसानी से

एंड्रॉइड मोबाइल (Android Phone) में पिन द स्क्रीन (Pin the screen) या स्क्रीन पिनिंग (screen pinning फीचर है

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के डेटा को किसी से भी सुरक्षित रख सकते हैं

भले ही आप अपना फोन लॉक न करें, आपका फोन सुरक्षित हो सकता है और आपकी सहमति के बिना कोई भी आपका डेटा नहीं देख सकता है। पासवर्ड का उपयोग करके भी आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपके फोन को अनलॉक नहीं कर सकता है। हम सभी अपने स्मार्टफोन को दूसरों से बचाने के लिए अपने फोन में पासवर्ड रखते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आपका फोन लॉक होने तक सुरक्षित रहे। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

सुनकर हैरानी होगी, लेकिन ऐसा ही है, कई बार लॉक होने पर भी आपका फोन सुरक्षित नहीं होता है लेकिन कई बार आपका फोन अनलॉक होने पर भी सुरक्षित रह सकता है। वास्तव में, आपके एंड्रॉइड फोन में एक विशेष सुविधा है जो इसे संभव बना सकती है। आप कुछ सरल चरणों का पालन करके अपने फ़ोन के सभी डेटा को अन्य लोगों की नज़रों से आसानी से बचा सकते हैं। इस सुविधा को स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) कहा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी अनुमति के बिना अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते, भले ही फोन अनलॉक हो। लेकिन आइए जानते हैं… इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

स्क्रीन पिनिंग फ़ीचर गाइड (Screen Pinning Feature Guide)

एंड्रॉइड फोन (Android Phone) में पिन द स्क्रीन (Pin The Screen) या स्क्रीन पिनिंग फीचर Screen Pinning Feature) दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के डेटा को किसी से भी सुरक्षित रख सकते हैं। बहुत बार आपका फोन अनलॉक नहीं होता है, तो आपके दोस्त या परिवार के लोग आपकी फोटो और वीडियो से आपके डॉक्स पर दस्तक देते रहते हैं। ऐसे में इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपका फोन एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह सुविधा Android 5.0 और इसके बाद के संस्करण में उपलब्ध है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में पिन विंडोज नाम का यह फीचर है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

इस सुविधा का उपयोग कैसे करें (How to use pin the screen feature)

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद Security & Lock Screen का ऑप्शन आता है जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसमें प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प होंगे। यहां नीचे स्क्रॉल करें और आपको पिन द स्क्रीन या स्क्रीन पिनिंग नाम का विकल्प मिलेगा। इसे चालू करो।
  • फिर उस ऐप को खोलें जिसे आपका दोस्त इस्तेमाल करना चाहता है और फिर उसे बंद कर दें।
  • अब हाल के ऐप्स विकल्प पर जाएं। आप जिस ऐप को चाहते हैं उसे देर तक दबाएं।
  • फिर, पिन विकल्प चुनें। इतना करने के बाद आपके पिन किए हुए ऐप के अलावा कुछ नहीं खुलेगा।

इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo