सैमसंग के ‘बिग टीवी उत्सव’ और ‘होम लाइक नेवर बिफोर’ ऑफरों के साथ हो जाएँ टेंशन फ्री

सैमसंग के ‘बिग टीवी उत्सव’ और ‘होम लाइक नेवर बिफोर’ ऑफरों के साथ हो जाएँ टेंशन फ्री
HIGHLIGHTS

सैमसंग के ‘बिग टीवी उत्सव’ और ‘होम लाइक नेवर बिफोर’ ऑफरों के साथ त्योहारों के लिए अपने घर को कीजिए तैयार; पाइए निश्चित उपहार, कैशबैक और बहुत कुछ

पाइए 1,04,900 रुपये मूल्य तक के साउंडबार मुफ्त, 25% कैशबैक और 990 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्तें

सैमसंग के बिग टीवी उत्सव और होम लाइक नेवर बिफोर ऑफर 25 सितंबर से 10 नवंबर 2021 तक वैध होंगे

आने वाले त्योहारी सीजन को और मजेदार बनाने के लिए भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने टीवी और होम अप्लायंस उत्पादों पर दो विशेष ऑफरों – बिग टीवी फेस्टिवल और होम लाइक नेवर बिफोर की शुरुआत की है। कैशबैक सहित आकर्षक कर्ज योजनाओं, निश्चित उपहारों और आसान मासिक किस्तों के साथ उत्पादों पर ये रोमांचक ऑफर 25 सितंबर से 10 नवंबर 2021 तक देश के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़ें: झट से मिल जाएगा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ पैसा, देखें तरीका

बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि इन-होम एंटरटेनमेंट का रुझान लगातार मजबूत होता जा रहा है। बिग टीवी फेस्टिवल के ऑफर प्रीमियम सिनेमाई अनुभव, मुग्धकारी मनोरंजन, उन्नत उत्पादकता और अपने प्रियजनों के साथ उन्नत कनेक्टिविटी वाले चुनिंदा 55-इंच और उससे ऊपर के नियो QLED तथा QLED टीवी, और 75-इंच और उससे ऊपर के क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर मान्य होंगे। इसे भी पढ़ें: गलती से भेजे गए ईमेल को वापिस पाने (Undo) करने का तरीका जानें एक मिनट में

इस ऑफर के साथ चुनिंदा टीवी की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को मुफ्त में 1,04,900 रुपये तक के साउंडबार, 1,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्त, 20% तक कैशबैक और टीवी पर 3-साल की सम्पूर्ण वारंटी तथा चुनिंदा QLED टीवी पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी उपलब्ध होगी।  से भी पढ़ें: आखिर क्या होती है Refresh Rate? आपके यूसेज के हिसाब से कौन-सी रिफ्रेश रेट है आपके लिए सही? यहां जानें…

घर सभी तरह के त्योहारों और उत्सवों का केंद्रीय मंच होता है। उपभोक्ताओं को अपने घर अपग्रेड कर नए स्टाइल में त्योहार मनाने में मदद करने के लिए सैमसंग ने अपने अन्य उत्पादों के साथ रेफ्रिजरेटरों, वॉशिंग मशीनों, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर पर भी ‘होम लाइक नेवर बिफोर’ ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता 25% तक कैशबैक, 990 रुपये तक जितनी कम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्त, चुनिंदा माइक्रोवेव पर मुफ्त बोरोसिल किट, 5-साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, चुनिंदा एसी पर मुफ्त इंस्टॉलेशन और अनेकों सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर विस्तारित वारंटी हासिल कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Jio के पास है सबसे शानदार प्लान, 2 साल तक बिना पैसे के देता है अपनी सेवाएं, देखें पूरा प्लान

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “त्योहारी सीजन साल का वह महत्वपूर्ण समय होता है जब उपभोक्ता अपने घरों को अपग्रेड करते हैं और हम उनसे जुड़ते हैं। घर पर ज्यादा समय बिताते हुए उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं बदल गई हैं, जिसके कारण बड़ी स्क्रीन वाले ऐसे टीवी की मांग बढ़ गई है, जो न सिर्फ प्रीमियम सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हैं, बल्कि उनके लिविंग स्पेस को एक अलग तरह का स्वरूप दे देते हैं। हमने बड़ी क्षमता वाले रेफ्रिजरेटरों, वॉशिंग मशीनों और माइक्रोवेव की मांग में भी बढ़ोतरी देखी है। घरों में दूसरा और तीसरा एसी खरीदने का भी चलन बढ़ा है क्योंकि परिवार के सभी सदस्य घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं और पढ़ाई भी कर रहे हैं। हम एक बार फिर बिग टीवी फेस्टिवल लेकर आए हैं और होम लाइक नेवर बिफोर की शुरुआत की है ताकि त्योहारों का उत्सव और भी खास और यादगार बन जाए।” इसे भी पढ़ें: BSNL 4G को लेकर सामने आ चुकी है बड़ी जानकारी, देखें कब तक आएगा BSNL 4G

सैमसंग का विविध प्रोडक्ट लाइन-अप

सैमसंग QLED टेलीविजन

सैमसंग QLED TV खूबसूरत डिजाइन के साथ प्रीमियम टीवी और होम एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हैं, जो कि आधुनिकतम पिक्चर क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम हैं। ये क्वाण्टम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित हैं, जो टीवी के ब्राइटनेस स्तरों को ऑप्टिमाइज करती है और ज्यादा चमकदार तथा गहरे रंग उभारती है जिससे देखने वालों को वही दृश्य अनुभव हासिल होता है, जो कंटेंट को बनाने वालों ने सोचा है। QLED टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (OTS) और एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर (AVA) की भी सुविधा है जिससे घर बैठे बेजोड़ सिनेमाइ अनुभव हासिल होता है। यह यूजर्स को वन रिमोट कंट्रोल पर नए बिक्सबी और एलेक्सा फीचर के साथ ध्वनि नियंत्रण को एक कदम और आगे ले जाने की सहूलियत देता है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त कनेक्टर या जटिल सेटअप के यह सभी जुड़े हुए उपकरणों को आपस में कनेक्ट कर सकता है। इसे भी पढ़ें: Vi के इन आंधी नुमा प्लान्स के आगे तिनके की तरह बहे Airtel-Jio के प्लान्स, देखें प्लान डिटेल्स में

सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब™

स्पेसमैक्स फैमिली हब™ आपके किचेन को पूरे परिवार के लिए मौज-मस्ती की एक जीवंत जगह में बदल देता है। जहां स्मार्टथिंग्स पारिस्थितक तंत्र के साथ मिलकर काम करने वाला होम कंट्रोल फीचर यूजर्स को फैमिली हब™ स्क्रीन से सभी कनेक्टेड उपकरणों को नियंत्रित करने की सुविधा देता है, वहीं फूड मैनेजमेंट फीचर बिना फ्रिज का दरवाजा खोले उन्हें कहीं से भी और कभी भी अंदर देखने की सहूलियत प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए परिवार की मौज-मस्ती का समय कभी खत्म न हो, होम एंटरटेनमेंट उच्च गुणवत्ता वाले स्पीकर्स के साथ एक शानदार म्यूजिक अनुभव देता है और आपको यह सुविधा भी देता है कि आप अपने स्मार्टफोन या टीवी स्क्रीन को फैमिली हब™ सक्रीन पर मिरर कर सकें। परिवार के एक साथ बिताए गये समय को ज्यादा मूल्यवान बनाने के लिए सभी सदस्य अपनी व्यस्तताओं और खाली समय के टाइमलाइन को एक जगह संग्रहित कर सकते हैं, और रेफ्रिजरेटर के टचस्क्रीन पर फैमिली कनेक्शन फीचर का इस्तेमाल कर तस्वीरें और टेक्स्ट मेसेज साझा कर सकते हैं। ब्लूटूथ के साथ, आप किचेन में खाना पकाते हुए या फिर बेकिंग करते हुए भी कभी कोई कॉल मिस नहीं करेंगे। सैमसंग का ध्वनि सहायक बिक्सबी सभी लोगों की आवाज को व्यक्तिगत तौर पर पहचानता है और सबकी प्राथमिकताओं के आधार पर पर्सनलाइज्ड सूचनाएं देता है। इसे भी पढ़ें: 425 दिन की वैलिडिटी 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस है BSNL का यह शानदार प्लान, देखें डिटेल्स

सैमसंग कर्ड मास्ट्रो™ रेफ्रिजरेटर

रेफ्रिजरेटरों की कर्ड मास्ट्रो™ शृंखला सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ इन्नोवेशन का हिस्सा हैं जो वर्षों तक भारतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं की गहरी समझ के कारण अस्तित्व में आए हैं। ये रेफ्रिजरेटर रोजाना दही जमाने की मुश्किलों का अंत करते हैं और रेफ्रिजरेटर के पारंपरिक इस्तेमाल में आमूलचूल बदलाव करने के लिहाज से डिजाइन किए गये हैं ताकि इन्हें सिर्फ भोजन सुरक्षित रखने के बजाय भोजन तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके। कर्ड मास्ट्रो™ हर बार एक सा सेहतमंद और हाइजिनिक दही जमाता है और अलग-अलग मौसमों में दही जमाने की तमाम मुश्किलों का अंत कर देता है। कर्ड मास्ट्रो™ रेफ्रिजरेटर में दही जमाने की प्रक्रिया आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान (एनडीआरआई), करनाल द्वारा अनुशंसित है। इसे भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Certificate करना चाहते हैं डाउनलोड, WhatsApp से भी हो जायेगा ये काम

सैमसंग माइक्रोवेव

सैमसंग ने माइक्रोवेव अवन में खास तौर पर भारत के लिए किए गये इन्नोवेशन के बूते भारतीय पाककला में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उपभोक्ता अब माइक्रोवेव के नए रेंज में रोटी/नान और दही के साथ मसाला, तड़का और अन्य विविधतापूर्ण भोजन तैयार कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का एक पे एक फ्री ऑफर, एक के पैसे में डबल डेटा का अद्भुत आनंद उठाएं

सैमसंग विंडफ्री एसी 3.0

सैमसंग का विंड-फ्री™ 3.0 सिस्टम 23000 सूक्ष्म-छिद्रों का इस्तेमाल कर पूरे कमरे में बहुत प्यार से हवा छोड़ता है, जिससे कमरे में ठंड का बिलकुल आरामदायक स्तर बरकरार रहता है। एक बार जब अपेक्षित तापमान पहुंच जाता है, सिस्टम एक समान तरीके से ताजा हवा छोड़ता है। विंड-फ्री 3.0 यूजर्स को वाई-फाई के जरिए बिक्सबी का इस्तेमाल कर अपने एसी को नियंत्रित करना संभव बना देता है। ये एसी यूजर को वो क्षमता देते हैं, जिसके माध्यम से उनके फंक्शन और चालू तथा बंद होने के शेड्युल को लाइव फीडबैक के साथ दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। AI ऑटो-कूलिंग इस्तेमाल और रहन-सहन के तरीके के आधार पर अपने आप कूलिंग को ऑप्टिमाइज करता है। इससे भी बढ़कर इसका वेलकम कूलिंग जियो-फेंसिंग फीचर का इस्तेमाल कर आपके रूम को यूजर के लोकेशन के आधार पर अपने आप ठंडा कर देता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone ने यूजर्स को दी बड़े खतरे से बचने की चेतावनी, एयरटेल, जियो यूजर्स भी करें अमल

सैमसंग वॉशिंग मशीन

डिजिटल इनवर्टर मोटर से संचालित सैमसंग वॉशिंग मशीन चलते समय न्यूनतम शोर और कंपन करते हुए बहुत कम बिजली की खपत करते हैं। हाईजीन स्टीम फीचर यह सुनिश्चित करता है कि कपड़े साफ और कीटाणुमुक्त रहें। यह ड्रम की पेंदी से भाप छोड़कर धुलाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। नतीजतन, ड्रम के भीतर हर कपड़ा पूरी तरह गीला हो जाता है। हाईजीन स्टीम धूल को और 99.9% बैक्टीरिया को हटाता है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo