ये है YouTube पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो, व्यू गिनते-गिनते थक जाएंगे, देखें टॉप-10 की लिस्ट

ये है YouTube पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो, व्यू गिनते-गिनते थक जाएंगे, देखें टॉप-10 की लिस्ट

क्या आपको याद है वह दौर जब “गंगनम स्टाइल” (Gangnam Style) ने पहली बार YouTube के व्यू-काउंटर को तोड़ दिया था? वह समय अब बहुत पीछे छूट चुका है. आज की डिजिटल दुनिया में, यूट्यूब पर व्यूज लाखों-करोड़ों में नहीं, बल्कि ‘अरबों’ (Billions) में गिने जाते हैं. साल 2025 के आंकड़ों और 2026 की शुरुआत तक, YouTube के इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज की लिस्ट ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया भर में सबसे बड़ा दर्शक वर्ग ‘बच्चे’ हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जी हां, जिस “बेबी शार्क” (Baby Shark) की धुन से शायद आप परेशान हो चुके हों, उसने इतिहास रच दिया है. 15 अरब व्यूज के साथ यह वीडियो आज भी शीर्ष पर है. लुइस फोंसी का ‘डेस्पासितो’ और कोकोमेलन की राइम्स भी इस रेस में शामिल हैं. आइए जानते हैं यूट्यूब के उन 10 वीडियोज के बारे में जिन्होंने पूरी दुनिया को अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखा है.

नंबर 1 का ताज: ‘Baby Shark Dance’ (15 अरब व्यूज)

17 जून 2016 को, कोरियाई एजुकेशनल ब्रांड Pinkfong ने “बेबी शार्क डांस” वीडियो लॉन्च किया था. यह यूट्यूब के इतिहास का पहला वीडियो बना जिसने 10 अरब व्यूज का आंकड़ा पार किया. 2025 के आंकड़ों के अनुसार, इसके 15 अरब (15 Billion) से ज्यादा व्यूज हैं. इसकी आकर्षक धुन और रंगीन विजुअल्स ने इसे बच्चों का एंथम बना दिया है.

‘Despacito’ और म्यूजिक का जादू

दूसरे नंबर पर लुइस फोंसी (Luis Fonsi) और डैडी यैंकी का स्पेनिश हिट “Despacito” है. 2017 में रिलीज हुए इस गाने ने भाषा की सीमाओं को तोड़ दिया था. लगभग 8.7 अरब व्यूज के साथ यह वीडियो आज भी संगीत प्रेमियों की पसंद बना हुआ है. यह वीडियो लंबे समय तक नंबर 1 पर रहा था जब तक कि ‘बेबी शार्क’ ने इसे पछाड़ नहीं दिया.

बच्चों के कंटेंट का दबदबा

इस लिस्ट को ध्यान से देखें तो एक दिलचस्प ट्रेंड नजर आता है. टॉप 10 में से कई वीडियोज बच्चों के नर्सरी राइम्स हैं. Cocomelon: ‘Wheels on the Bus’ (7.4 अरब) और ‘Bath Song’ (7 अरब) जैसे वीडियोज तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

आपको बता दें कि माता-पिता अपने बच्चों को व्यस्त रखने या शिक्षित करने के लिए यूट्यूब का सहारा लेते हैं. बच्चे एक ही वीडियो को बार-बार (Repeat) देखते हैं, जिससे व्यूज तेजी से बढ़ते हैं. ‘Johny Johny Yes Papa’ (LooLoo Kids) और ‘Phonics Song’ (ChuChu TV) भी इसी लिस्ट में शामिल हैं.

पॉप कल्चर के दिग्गज

बच्चों के अलावा, कुछ सदाबहार गाने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

  • See You Again: विज़ खलीफा का यह गाना (नंबर 6) अभिनेता पॉल वॉकर को श्रद्धांजलि था, जिसने भावुक तार छेड़ दिए थे.
  • Shape of You: एड शीरन का यह गाना (नंबर 7) 2017 का सबसे बड़ा हिट था.
  • Gangnam Style: PSY का यह गाना (नंबर 9) वह ओरिजिनल वायरल हिट था जिसने यूट्यूब को ग्लोबल बनाया.
  • Uptown Funk: Mark Ronson और ब्रूनो मार्स का यह फंकी ट्रैक (नंबर 10) आज भी पार्टियों की जान है.
रैंकवीडियो का नामचैनलव्यूज (अरब में)
1Baby Shark DancePinkfong15
2DespacitoLuis Fonsi8.7
3Wheels on the BusCocomelon7.4
4Bath SongCocomelon7
5Johny Johny Yes PapaLooLoo Kids7
6See You AgainWiz Khalifa6.6
7Shape of YouEd Sheeran6.4
8Phonics SongChuChu TV6.4
9Gangnam StylePSY5.5
10Uptown FunkMark Ronson5.5

यह भी पढ़ें: साल 2026 में Jio का ये 2025 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 35 हजार से ज्यादा का मिलेगा फायदा, लंबे समय तक चलता रहेगा सिम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo