चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय

चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय

10G Internet Speed: भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है. धीरे-धीरे लोग 5G पर शिफ्ट हो रहे हैं. लेकिन, हाल ही में चीन में 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च हुआ है. Huawei और China Unicom ने हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह नेटवर्क 50G PON (पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क) टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह इंटरनेट स्पीड और लेटेंसी को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. लेकिन, कई लोगों के मन में सवाल है कि चीन में लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क कितनी स्पीड देता है और 5G के मुकाबले यह कितना फास्ट है.

10G की स्पीड

आपको बता दें कि चीन का 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क रियल-वर्ल्ड टेस्ट में इसको 9,834 Mbps डाउनलोड स्पीड मिली. जबकि इसकी अपलोड स्पीड 1,008 Mbps रही. इस नेटवर्क को सिर्फ 3 मिलीसेकंड की लेटेंसी हासिल हुई. यानी आप इतनी स्पीड से 2 घंटे की 8K मूवी सिर्फ 72 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.

यह टेक्नोलॉजी क्लाउड गेमिंग, रिमोट सर्जरी, 8K स्ट्रीमिंग और AI-संचालित स्मार्ट होम्स जैसे हाई-बैंडविड्थ एप्लिकेशन्स के लिए गेम-चेंजर है. 50G PON ने फाइबर नेटवर्क के कोर आर्किटेक्चर को अपग्रेड करके गीगाबिट से मल्टी-गीगाबिट परफॉरमेंस का रास्ता खोला है, जो इसे फ्यूचर-रेडी बनाता है.

स्मार्ट सिटी और इंडस्ट्री के लिए नींव

यह लॉन्च चीन के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मील का पत्थर है. यह न सिर्फ ब्रॉडबैंड क्षमताओं को मजबूत करता है, बल्कि स्मार्ट सिटी और इंडस्ट्री 4.0 के लिए नींव रखता है. चीन इस 10G नेटवर्क के साथ ग्लोबल इंटरनेट स्पीड इनोवेशन में सबसे आगे निकल गया है. इसकी तुलना में भारत अभी ब्रॉडबैंड स्पीड में कुछ कदम पीछे हो सकता है, लेकिन उसकी नज़र भविष्य पर है.

आपको बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Bharat 6G Vision लॉन्च किया था. इसका लक्ष्य 2030 तक भारत को 6G टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बनाना है. लेकिन, इसमें अभी लगभग 5 साल का समय लग सकता है.

23 मार्च 2023 को माननीय प्रधानमंत्री ने Bharat 6G Vision लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत को 6G टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बनाना है. लेकिन, अभी चीन की टेक्नोलॉजी से मुकाबला करने के लिए भारत को इस क्षेत्र में काफी ज्यादा काम करने की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: कॉल आते ही दिखेगा फोन करने वाले का नाम, 4G-5G यूजर्स के लिए ट्रायल शुरू, साइबर फ्रॉड रोकने के लिए सरकार ने कसी कमर!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo