Instagram पर आ रही ‘गंदी-गंदी’ Reels? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, केवल दिखेगा आपका पसंदीदा कंटेंट

Instagram पर आ रही ‘गंदी-गंदी’ Reels? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, केवल दिखेगा आपका पसंदीदा कंटेंट

Instagram पर अचानक Reels का Algorithm बदल गया. लोगों को उनकी पसंद की जगह गंदी-गंदी Reels दिखने लगी. हालांकि, इसको लेकर मेटा ने माफी मांगी है. लेकिन, क्या आपको पता है कि आप Instagram Reels अल्गोरिदम को रिसेट कर सकते हैं? इससे आपकी Instagram Reels फीड को एक फ्रेश लुक मिल जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने कुछ समय पहले ही शुरू किया था. कंपनी ने इस फीचर का नाम Reset Suggested Content रखा है. यह यूजर्स को अपनी कंटेंट रिकमेंडेशन्स को रीस्टार्ट करने की सुविधा देता है. लेकिन, Reset Suggested Content को इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Reset Suggested Content फीचर क्या है?

आइए सबसे पहले समझते हैं कि Instagram का Reset Suggested Content फीचर क्या है? Instagram Reset Suggested Content फीचर यूजर्स को Explore पेज, Reels और Feed पर आने वाली रिकमेंडेशन्स को प्रभावित करने वाले अल्गोरिदम डेटा को क्लियर करने की सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

इसे रीसेट करने के बाद, Instagram पुराने इंटरैक्शन डेटा जैसे लाइक्स, सर्च हिस्ट्री और वॉच हिस्ट्री का यूज करना बंद कर देता है. इसके बाद ये प्लेटफॉर्म आपके नए इंटरैक्शन्स के आधार पर सजेशन्स को फिर से तैयार करता है, जिससे आपको एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिलता है.

Instagram Algorithm को रीसेट करने का तरीका

इसके लिए सबसे अपने डिवाइस पर Instagram ऐप को ओपन करें. फिर अपनी प्रोफाइल पेज पर तीन-डैश मेन्यू (हैमबर्गर आइकन) पर टैप करें. इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा और Content Preferences ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इसके बाद आपको रीसेट कन्फर्म करने के लिए Reset पर टैप करके आगे बढ़ना होगा. रीसेट होने के बाद Instagram आपके अकाउंट को नए यूजर की तरह ट्रीट करेगा और जेनरिक कंटेंट दिखाएगा, जब तक आप नए पोस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करके अल्गोरिदम को गाइड नहीं करते हैं.

क्या ध्यान रखना चाहिए?

आपको बता दें कि यह इर्रिवर्सिबल एक्शन है. यानी रीसेट एक बार हो जाने के बाद पुराने सजेशन्स को वापस नहीं लाया जा सकता है. इस रीसेट से सिर्फ रिकमेंडेशन डेटा प्रभावित होता है. इससे आपके फॉलो किए हुए अकाउंट्स या सेव्ड पोस्ट्स पर असर नहीं पड़ता है. एक बार आपने इसको रीसेट कर दिया तो फिर सिर्फ उन पोस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करें जो आपकी पसंद से मेल खाते हों, ताकि Instagram आपका फीड सही तरीके से री-बिल्ड कर सके.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo