Exclusive: केवल फोन नंबर से निकल रही है पूरी डिटेल्स, एक क्लिक में Telegram बता रहा नाम-पता और बाकी चीजें, बस ₹99 आपके डेटा की कीमत?
Telegram से निकल जा रही पूरी कुंडली
फोन नंबर देते ही आ जाती है सारी डिटेल्स
डेटा के लिए मांगा जाता है 99 रुपये
कल्पना कीजिए आपको किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है और वह आपकी सारी डिटेल्स बता देता है. कॉल करने वाला न केवल आपका नाम, बल्कि आपका एड्रेस, आपकी आधार डिटेल्स जैसी जानकारी आपके साथ साझा करता है और आपको किसी साइबर क्राइम में फंसाने की कोशिश करता है. कई भोले-भाले लोग उनकी बातों में आ भी सकते हैं. लेकिन, अब आप पूछेंगे हमारा डेटा इतना सस्ता है कि किसी को मिल जाए?
Surveyइसका जवाब काफी सिंपल है- हां. यह सिर्फ एक डरावनी कल्पना नहीं, बल्कि 2025 की डिजिटल दुनिया की कड़वी सच्चाई है. आज के समय में डेटा चोरी बहुत बड़ी खबर नहीं बनती है. लगातार करोड़ों डेटा लीक जैसी खबरें सुन-सुनकर लोग इसके अभयस्त हो चुके हैं. मगर इस बार मामला अलग है.
पब्लिक में उपलब्ध डेटा
कुछ क्लिक में आपके मोबाइल नंबर से आपकी सारी डिटेल्स सामने आ जाती है. डरावनी बात है कि इसको पब्लिक फोरम भी उपलब्ध करवा दिया गया है. एक Telegram बॉट से इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है. यह डेटा अब खुलेआम बिक्री के लिए उपलब्ध है, आपका, मेरा और न जाने कितने करोड़ भारतीयों का डेटा खुलेआम उपलब्ध है. आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं.
मुझे Telegram पर एक बॉट मिला. जो मोबाइल नंबर से डिटेल्स निकाल कर देने का दावा करता है. पहले मैंने सोचा यह कोई सामान्य बॉट होगा जो Truecaller जैसी जानकारी देता होगा. लेकिन, मैंने इसको ट्राई करने का सोचा. हालांकि, इसके लिए बॉट पैसे की डिमांड कर रहा था. बिना पेमेंट के यह जानकारी को हाइड कर दे रहा था.
डेटा के लिए रेट कार्ड
मैंने इसको और एक्सप्लोर करने के लिए और डीप जाने की सोची क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि आपका सारा डेटा कोई ऐसे-कैसे बेच सकता है. इसके लिए Telegram बॉट ने पूरा रेट कार्ड बना रखा है. जिसमें प्रति सर्च के लिए 99 रुपये की डिमांड की जाती है. इसके प्लान की कीमत 4,999 रुपये प्रति माह तक भी जाती है.

इसको इन्वेस्टिगेट करने के लिए मुझे इसका प्लान लेना पड़ा. मैंने बारगेनिंग करके इसके एक प्लान को 2499 रुपये में लिया. इसके बाद मैंने सबसे पहले अपना ही नंबर देकर वेरिफाई करने का सोचा. लेकिन, मैं उस समय हतप्रभ रह गया जब इसने मेरी सभी डिटेल्स सही-सही दे दी. इसमें मेरा पूरा नाम, पिताजी का नाम, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, पूरा एड्रेस और पहचान पत्र की डिटेल्स दे दी. मेरे केस में इसने आधार नंबर की डिटेल्स दी लेकिन कई केस में यह आधार की जगह वोटर आईडी कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर भी देता है.
इसमें कई लोगों के मोबाइल नंबर डाल कर ट्राई किया और सबकी डिटेल्स इसने सही-सही बताई. सिर्फ इतना ही नहीं, यह जानकारी महज 2 सेकंड में सामने आ जाती है और जानकारी इतनी सटीक होती है कि डेटा लीक को लेकर शक की कोई गुंजाइश नहीं बचती है. इस टेलीग्राम बॉट ने सचमुच हमारा दिमाग घुमा दिया था.
3-4 साल पुराना डेटा
हालांकि, कई केस में देखा गया कि इसने जो एड्रेस बताया था उस एड्रेस पर वे 3-4 साल पहले रहते थे. यानी एक चीज साफ हो गई कि यह डेटा नया नहीं है. यह लगभग 3-4 साल पुराना है. जिसको फेच करके यह टेलीग्राम बॉट दे रहा है. यानी लोगों का डेटा बस एक बॉट के जरिए बाजार में उपलब्ध है.
ऐसे डेटा से क्या नुकसान?
इसके बारे में शुरुआती जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सारा डेटा शायद किसी वेबसाइट या डेटाबेस पर स्टोर है. जहां से यह टेलीग्राम बॉट सारी जानकारी फेच करता है और रिजल्ट दिखाता है. यह वेबसाइट डार्क वेब पर हो सकती है. लेकिन, इसको लेकर ज्यादा डिटेल्स मिल नहीं पाई. यानी हम उस वेबसाइट तक हम अभी पहुंच नहीं पा रहे हैं. इस तरह डेटा का पब्लिक में उपलब्ध होना काफी खतरनाक हो सकता है.
इस बॉट को अगर कोई गलत आदमी एक्सेस कर ले तो वह इन उपलब्ध जानकारियों के आधार पर फर्जी KYC करवा सकता है, आपके नाम से लोन ले सकता है, बैंक फ्रॉड कर सकता है, आपके परिवार तक को निशाना बना सकता है और आपकी फर्जी डिजिटल पहचान बनाकर किसी खतरनाक काम को अंजाम दिया जा सकता है.
यहां पर कई लोग उत्सुक होंगे Telegram के इस बॉट का नाम जानने में. लेकिन, इस स्टोरी में हम जानबूझकर इस बॉट का नाम और लिंक साझा नहीं कर रहे क्योंकि हमारा मकसद लोगों को सतर्क करना है न कि गलत इरादे वालों को रास्ता दिखाना. यह बॉट अगर किसी गलत इंसान के हाथ लग गया, तो इसका अंजाम सिर्फ फ्रॉड नहीं, बल्कि आपराधिक घटनाओं तक पहुंच सकता है. ऐसा नहीं है यह इकलौता बॉट है Telegram पर ऐसे दर्जनों बॉट्स मौजूद हैं लेकिन ऐसी जानकारी सभी के पास नहीं होती है.
यह बॉट जिस डेटा का इस्तेमाल कर रहा है उसको देखने से ऐसा लग रहा है कि यह किसी एक जगह से लीक डेटा नहीं है. यह डेटा भारत में मौजूद कई संस्थानों से धीरे-धीरे इकट्ठा हुआ है जहां पर भी हम अपनी डिटेल्स शेयर करते हैं.
बचने के लिए क्या है उपाय?
अब सवाल है कि जब डेटा पहले ही लीक हो चुका है तो आम लोग क्या करें? इसको लेकर सरकार कोई कड़ा कानून बनाना होगा ताकि ऐसे डेटा लीक करने वालों संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई हो सके. इसके अलावा ऐसे बॉट या वेबसाइट को ब्लॉक करवाना होगा. लेकिन आप खुद को बचा सकते हैं लेकिन सतर्क रहना पड़ेगा.

इसके लिए आप किसी भी अनऑथोराइज्ड पार्टी को अपनी डिटेल्स शेयर ना करें. इसके अलावा फोन पर किसी तरह की वेरिफिकेशन डिटेल्स ना दें. जब भी आधार देने की बात आए तो हमेशा मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार लॉक कर लें. जरूरत पड़ने पर ही इसे ओपन करें.
किसी अनऑथोराइज्ड OTP को नजरअंदाज न करें. इसके अलावा सिम पोर्ट जैसी रिक्वेस्ट को भी हल्के में ना लें. अगर आप कभी साइबर फ्रॉड के शिकार बनते हैं तो इसकी रिपोर्ट तुरंत साइबर पुलिस या 1930 पर करें. अपने डेटा की दोबारा जांच करें, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद गैर-जरूरी डेटा को हटा दें.
इस बॉट ने साबित कर दिया है कि भारत के नागरिकों की पहचान को कारोबार बना चुका है. इसको लेकर अब नियम को सख्त करने की आवश्यकता है. लेकिन, तब तक आपको अपनी सेफ्टी का ख्याल खुद रखना होगा. आपको बता दें कि खबर लिखे जाने के बाद हम ने इस बॉट को बंद कर दिया है और आपलोगों से भी अपील ऐसे किसी बॉट के जरिए डेटा हासिल करने की कोशिश न करें ताकि इन साइबर अपराधियों का हौसला टूट सके.
Update
टेलीग्राम टीम ने हमें सूचित किया है कि इस बॉट को हटा दिया गया है.
Telegram का आधिकारिक बयान:
निजी डेटा का वितरण (डॉक्सिंग) टेलीग्राम की सेवा शर्तों के अनुसार सख्त रूप से प्रतिबंधित है और ऐसे किसी भी कंटेंट को पाए जाने पर तुरंत हटा दिया जाता है. मॉडरेटर्स प्लेटफ़ॉर्म के सार्वजनिक हिस्सों की सक्रिय रूप से निगरानी करते हैं और यूजर्स द्वारा की गई रिपोर्ट्स को स्वीकार करते हैं ताकि हर दिन लाखों हानिकारक कंटेंट जिनमें निजी जानकारी का वितरण भी शामिल है को हटाया जा सके.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile