चमकने लगेगा गंदा से गंदा पंखा, बस 10 रुपये वाली इस चीज से हो जाएगा काम, न स्टूल की झंझट..न चाहिए होगी सीढ़ी!
Ceiling Fan यानी छत से टंगा हुआ पंखा हर घर में होता है. लेकिन, समय के साथ इसके डैने पर काफी धूल और गंदगी जमा हो जाती है. जिसकी वजह से यह बदसूरत दिखने लगता है. ऐसे में अब जब दिवाली का समय आ रहा है तो जरूरी है कि आप पंखे को साफ कर लें. लेकिन आप केवल 10 रुपये में अपने पंखे को काफी आसानी से और बिना ज्यादा मेहनत के साफ कर सकते हैं.
Surveyअगर अपने घर को दिवाली के समय डीप क्लीनिंग करना चाहते हैं तो जरूरी है कि सीलिंग फैन की भी सफाई काफी अच्छे से हो. यहां पर आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर में लगे सीलिंग फैन को बिना किसी टेबल या सीढ़ी के आसानी से साफ कर सकते हैं. इसमें खर्च भी केवल 10 रुपये आएगा.
10 रुपये में पंखा चमकाने का तरीका
एक यूट्यूबर ने यह तरीका शेयर किया है. लोगों ने वीडियो के नीचे कमेंट भी किया है कि यह तरीका उनके लिए काम करता है. ऐसे में अगर आप पंखे की सफाई करने की सोच रहे हैं तो आपको भी यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए. यहां पर आपको आसान भाषा में इसके सफाई का पूरा तरीका बता रहे हैं.
अगर आप स्टूल या सीढ़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो भी आपका काम आसानी से हो जाएगा. सबसे पहले आप झाड़ू की मदद से पंखे पर जमी हल्की गंदगी को हटा लें. इससे आगे का काम काफी आसान हो जाता है और मेहनत कम लगती है. पंखे पर जमी हल्की गंदगी को झाड़ू से हटाने के बाद अगला स्टेप शुरू होता है.
इसके लिए आपको चाहिए होगा:
- ENO
- शैंपू
- गर्म पानी
तीनों को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. यह तीनों मिलकर काफी झागदार घोल बन जाते हैं जो किसी भी जमी गंदगी को हटाने के लिए पर्याप्त है. अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसका झिड़काव पंखे पर कर दें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. यह गंदगी को फुलाकर ढीला कर देता है.
अब एक स्क्रबर और प्लास्टिक की बोतल की आपको जरूरत होगी. आप बोतल के ऊपरी हिस्से यानी ढक्कन वाले भाग को का दें. कटे हुए भाग को रस्सी या तार की मदद से स्क्रबर के पीछे के हिस्से में बांध दें. फिर कटे हुए हिस्से में एक लंबा डंडा फिक्स कर दें. आप चाहे तो इसको चिपकाने के लिए ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब आप इस डंडे वाले स्क्रबर से पंखे को धीरे-धीरे रगड़ दें. आपने पहले ही झागदार घोल डाल रखा है तो यह आसानी से उसको साफ कर देगा. इसके लिए आपको किसी स्टूल या सीढ़ी की भी जरूरत नहीं होगी. अब आखिरी स्टेप में बस डंडे पर कोई साफ सूती कपड़ा लगाकर पंखे को पोछ दें. बस हो गया काम. आपका पंखा एकदम नए जैसा चमकने लगेगा.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile