घर आएगा चमचमाता Aadhaar Card, 75 रुपये में हो जाएगा काम, जान लें अप्लाई करने का पूरा तरीका

घर आएगा चमचमाता Aadhaar Card, 75 रुपये में हो जाएगा काम, जान लें अप्लाई करने का पूरा तरीका

अगर आप अपना पुराना और फटा-पुराना कागज वाला Aadhaar Card बदलकर एक मजबूत और स्मार्ट प्लास्टिक कार्ड (PVC Card) बनवाने की सोच रहे हैं. इसका तरीका काफी आसान है. हालांकि, अभी आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास एक नया चमचमाता आधार कार्ड आ जाएगा. आइए इसको लेकर आपको पूरी बात बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि नए साल के साथ ही Aadhaar Card से जुड़े खर्चों में भी बढ़ोतरी हो गई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार पीवीसी कार्ड के शुल्क में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. अब तक जो कार्ड आपको 50 रुपये में मिलता था, अब उसके लिए आपको 75 रुपये चुकाने होंगे. यह नई दरें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी हो चुकी हैं. हालांकि कीमत बढ़ी है, लेकिन यह एटीएम जैसा दिखने वाला कार्ड अपनी मजबूती और सुरक्षा फीचर्स के कारण आज भी काफी पॉपुलर है.

नई कीमतें और कार्ड की खासियतें

UIDAI द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, आधार पीवीसी कार्ड की लागत अब 50 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो गई है. यह संशोधित शुल्क 1 जनवरी, 2026 से लागू हो चुका है. यह बढ़ोतरी उन सभी ऑर्डर्स पर लागू होगी जो ‘माई आधार’ (myAadhaar) पोर्टल या ‘एम-आधार’ (mAadhaar) मोबाइल ऐप के जरिए किए जाएंगे. अच्छी बात यह है कि इस 75 रुपये की फीस में सभी लागू कर (Taxes) और स्पीड पोस्ट का खर्च शामिल है.

आधार पीवीसी कार्ड आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जैसा ही होता है. यह पारंपरिक कागज वाले आधार लेटर की तुलना में कहीं अधिक टिकाऊ और मजबूत है. इसे पर्स में रखना आसान है और यह जल्दी खराब नहीं होता. साथ ही, इसमें कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स (Enhanced Security Features) होते हैं, जैसे होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रो टेक्स्ट. इसकी कानूनी मान्यता (Legal Validity) मूल आधार या ई-आधार के बराबर ही है.

कीमत बढ़ने के पीछे का कारण

UIDAI ने एक सर्कुलर जारी कर कीमतों में इस बढ़ोतरी का कारण स्पष्ट किया है. प्राधिकरण का कहना है कि यह वृद्धि बढ़ती परिचालन लागतों (Rising Operational Costs) के कारण की गई है. सर्कुलर में कहा गया है, “पिछले कुछ वर्षों में, आधार पीवीसी कार्ड के उत्पादन और वितरण के लिए सामग्री, छपाई (Printing), सुरक्षित डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स की लागत में काफी वृद्धि हुई है. सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शुल्क संरचना की समीक्षा की गई है.” यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सामग्री और सेवा लागत बढ़ने के बावजूद आधार पीवीसी कार्ड का उत्पादन और सुरक्षित डिलीवरी बिना किसी समझौते के जारी रह सके.

डिलीवरी का समय और ऑर्डर करने की प्रक्रिया

जो आधार धारक पीवीसी कार्ड का ऑर्डर करते हैं, वे यूआईडीएआई द्वारा डिस्पैच किए जाने के पांच कार्य दिवसों (Working Days) के भीतर डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं. कार्ड को भारतीय डाक (India Post) की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से आधार डेटाबेस में पंजीकृत पते पर भेजा जाता है. इसलिए, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि ऑर्डर करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनका रजिस्टर्ड पता अपडेट है ताकि डिलीवरी में कोई देरी न हो.

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने का तरीका:

  • पोर्टल पर जाएं: सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं या mAadhaar ऐप का उपयोग करें.
  • डिटेल्स दर्ज करें: अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘PVC Card’ विकल्प चुनें.
  • भुगतान करें: 75 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करें, जिसमें सभी टैक्स और डिलीवरी चार्ज शामिल हैं.
  • ट्रैक करें: भुगतान के बाद आप यूआईडीएआई ट्रैकिंग सिस्टम या इंडिया पोस्ट के जरिए अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं. कागज वाले आधार के लिए यह एक कॉम्पैक्ट और टिकाऊ विकल्प है, इसलिए कीमत बढ़ने के बावजूद यह एक सुविधाजनक ऑप्शन बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo