केवल रास्ता ढूंढना के लिए ही नहीं..Google Maps में हैं शानदार छिपे हुए फीचर्स, जमीन की घर बैठे कर सकते हैं नापी

केवल रास्ता ढूंढना के लिए ही नहीं..Google Maps में हैं शानदार छिपे हुए फीचर्स, जमीन की घर बैठे कर सकते हैं नापी

Google Maps Hidden Features: Google Maps का इस्तेमाल अरबों लोग करते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग केवल नेविगेशन के लिए करते हैं. Google Maps में कई ऐसे पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं जो इसको काफी खास ऐप बना देते हैं. क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे किसी दुकान के अंदर झांक सकते हैं या अपनी जमीन का एरिया नाप सकते हैं?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ऐसे ही कई फीचर्स गूगल मैप्स में दिए गए हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहद आसान बना सकते हैं. आइए आपको यहां पर Google Maps के कुछ Hidden Features के बारे में बताते हैं. जिनकी मदद से आप कई काम चुटकियों में कर सकते हैं.

रास्ते में पेट्रोल पंप या EV स्टेशन ढूंढें

लंबी ड्राइव पर निकलते ही सबसे बड़ी चिंता फ्यूल या बैटरी खत्म होने की होती है. अब आपको नेविगेशन बंद करके सर्च करने की जरूरत नहीं है. जब आप नेविगेशन मोड में हों, तो बस ‘Search Icon’ (मैग्नीफाइंग ग्लास) पर टैप करें और ‘Fuel stations’ या ‘EV charging stations’ चुनें. ऐप आपको आपके रूट पर पड़ने वाले सबसे नजदीकी स्टेशन दिखा देगा, बिना रास्ता भटकाए. यह इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

जाने से पहले दुकान के अंदर झांकें

क्या आप यह चेक करना चाहते हैं कि जिस रेस्टोरेंट या दुकान में आप जा रहे हैं, उसका माहौल कैसा है? इसके लिए मैप पर किसी भी स्टोर के आइकन पर टैप करें. वहां आपको ‘Photos’ और ‘Reviews’ के साथ-साथ कई बार 360-डिग्री व्यू भी मिलता है. कई बार आप प्रोडक्ट लिस्ट भी देख सकते हैं. इससे आप घर से निकलने से पहले ही जान जाएंगे कि आपका पसंदीदा ब्रांड वहां उपलब्ध है या नहीं.

दूरी और जमीन का एरिया नापें

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका सुबह का जॉगिंग ट्रैक कितना लंबा है या किसी खाली प्लॉट का क्षेत्रफल कितना है? मैप पर कहीं भी लॉन्ग-प्रेस (Long Press) करें ताकि एक लाल पिन आ जाए. अब नीचे दिए गए मेनू से “Measure distance” चुनें. आप स्क्रीन को ड्रैग करके पॉइंटर्स लगा सकते हैं. यह कंस्ट्रक्शन प्लानिंग या फिटनेस ट्रैकिंग के लिए बहुत सटीक टूल है.

लोकल बिजनेस की पूरी कुंडली

नई जगह पर खाना खाने या शॉपिंग करने से पहले रिस्क क्यों लेना? गूगल मैप्स आपको खुलने और बंद होने का समय, सबसे ज्यादा भीड़ कब होती है, और भुगतान के विकल्प (जैसे UPI स्वीकार है या नहीं) बताता है. यहां तक कि एक्सेसिबिलिटी और सुरक्षा की जानकारी भी एक टैप पर मिलती है.

व्हीलचेयर के लिए सुलभ जगहें

यह फीचर दिव्यांगजनों या बुजुर्गों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐप की Settings > Accessibility में जाएं और “Accessible Places” को ऑन कर दें. अब मैप आपको हाइलाइट करके बताएगा कि किस बिल्डिंग में व्हीलचेयर के लिए रैंप, लिफ्ट या चौड़े दरवाजे हैं. अब अटकने का कोई डर नहीं.

ट्रैफिक से पहले ही बचें

भारतीय शहरों में ट्रैफिक जाम में फंसना सबसे बुरा सपना होता है. घर से निकलने से पहले अपना डेस्टिनेशन डालें और ‘Traffic Layer’ (डायमंड आइकन) पर क्लिक करें. लाल रंग का मतलब भारी जाम, पीला मतलब धीमा ट्रैफिक और हरा मतलब साफ रास्ता. यह आपको जाम से बचने के लिए वैकल्पिक छोटा रास्ता भी सुझाता है.

AI वाले स्मार्ट सुझाव

गूगल ने मैप्स में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जोड़ दिया है. अगर अचानक बारिश होने लगे, तो मैप आपको पास के किसी आरामदायक कैफे का सुझाव दे सकता है. यह सड़कों की स्थिति और मौसम के हिसाब से आपको एक्टिविटी को सजेस्ट करता है, जिससे आप बेहतर निर्णय ले पाते हैं.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया Ghost Tapping स्कैम! भीड़ में बिना कार्ड निकाले चोरी हो रहे पैसे, जानें डिजिटल जेबकतरा के बारे में सबकुछ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo