Gold Rate Today: सोने के भाव में तेजी नहीं आई महा तेजी..आज की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड..Silver Rate ने आसमान के बाद छुआ चांद

Gold Rate Today: सोने के भाव में तेजी नहीं आई महा तेजी..आज की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड..Silver Rate ने आसमान के बाद छुआ चांद

जनवरी 2026 में भारत में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया है। इस साल अब तक सोने के दामों में लगभग 20 प्रतिशत की तेज़ बढ़त देखी गई है। हालिया बढ़ोतरी के बाद आज, बुधवार 28 जनवरी 2026 को भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। लंबे समय से सोना महंगाई के खिलाफ एक सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। इसी वजह से मौजूदा दौर में बड़ी संख्या में निवेशक सोने को एक भरोसेमंद संपत्ति के रूप में देख रहे हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

24 कैरेट सोना अपनी उच्च शुद्धता और अधिक मूल्य के कारण मुख्य रूप से निवेश के उद्देश्य से खरीदा जाता है, जबकि 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का उपयोग ज्यादातर आभूषण (गहने) बनाने में किया जाता है।

28 जनवरी को 24, 22 और 18 कैरेट सोने का भाव

आज 28 जनवरी को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 16,530 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया, जिसमें 320 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 22 कैरेट सोना 15,155 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो 295 रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत 12,403 रुपये प्रति ग्राम रही, जिसमें 242 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

कैरेट1 ग्राम8 ग्राम10 ग्राम100 ग्राम
18 कैरेट12,403 रुपये99,224 रुपये1,24,030 रुपये12,40,300 रुपये
22 कैरेट15,155 रुपये1,21,240 रुपये1,51,550 रुपये15,15,500 रुपये
24 कैरेट16,530 रुपये1,32,240 रुपये1,65,300 रुपये16,53,000 रुपये

28 जनवरी को 1 ग्राम और 1 किलो चांदी का भाव

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे में आज फिर इस धातू की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। आज 28 जनवरी को 1 ग्राम चांदी का भाव 10 रुपये की बढ़त के साथ 380 रुपये है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी का भाव 3,80,000 रुपये दर्ज किया गया है, जिसमें बीते कल की तुलना में पूरे 10000 रुपये की वृद्धि हुई है।

ग्राम28 जनवरी27 जनवरी
1380 रुपये370 रुपये
83,040 रुपये2,960 रुपये
103,800 रुपये3,700 रुपये
10038,000 रुपये37,000 रुपये
10003,80,000 रुपये3,70,000 रुपये

24 कैरेट सोने के भाव में अंतर

वजन के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट सोने का भाव 8 ग्राम के लिए 1,32,240 रुपये रहा, जो कल 1,29,680 रुपये था, यानी इसमें 2,560 रुपये की बढ़ोतरी हुई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,65,300 रुपये पर पहुंच गया, जबकि कल इसका भाव 1,62,100 रुपये था, जिससे 3,200 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई। इसी तरह 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 16,53,000 रुपये रही, जो एक दिन पहले 16,21,000 रुपये थी, यानी 32,000 रुपये की बढ़त।

22 कैरेट सोने के भाव में अंतर

22 कैरेट सोने की बात करें तो 8 ग्राम 22 कैरेट सोना 1,21,240 रुपये पर पहुंच गया, जो पहले 1,18,880 रुपये था, यानी 2,360 रुपये की तेजी। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 1,51,550 रुपये दर्ज की गई, जो कल 1,48,600 रुपये थी, इसमें 2,950 रुपये का इजाफा हुआ। वहीं 100 ग्राम 22 कैरेट सोना आज 15,15,500 रुपये पर कारोबार करता दिखा, जो कल 14,86,000 रुपये था, यानी 29,500 रुपये की बढ़त।

18 कैरेट सोने के भाव में अंतर

18 कैरेट सोने में भी आज मजबूती देखने को मिली। 8 ग्राम की कीमत 99,224 रुपये रही, जो एक दिन पहले 97,288 रुपये थी, यानी 1,936 रुपये की बढ़ोतरी। 10 ग्राम 18 कैरेट सोना आज 1,24,030 रुपये पर रहा, जो कल 1,21,610 रुपये था, इसमें 2,420 रुपये की तेजी आई। 100 ग्राम 18 कैरेट सोने का भाव 12,40,300 रुपये दर्ज किया गया, जो पहले 12,16,100 रुपये था, यानी 24,200 रुपये की बढ़त।

सोने की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, और इसके पीछे कई वैश्विक आर्थिक कारण होते हैं। इनमें सबसे प्रमुख कारण है अमेरिकी डॉलर का प्रदर्शन, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत अमेरिकी करेंसी में तय होती है। डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव का सीधा असर दुनिया के अन्य देशों में सोने के दामों पर पड़ता है। इसके अलावा, वैश्विक मांग और आपूर्ति का संतुलन, केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बदलाव, और भूराजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं।

भारत में सोने की खरीदारी हमेशा से निवेश और परंपरा दोनों का अहम हिस्सा रही है। ऐसे में सोने की शुद्धता और उसकी पहचान को लेकर जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं 24 कैरेट गोल्ड की पहचान कैसे कर सकते हैं।

24 कैरेट गोल्ड की शुद्धता कैसे जांचें?

सोने की शुद्धता को कैरेट (Karat) में मापा जाता है, जो आमतौर पर 10K, 14K, 18K, 22K और 24K में बंटी होती है। किसी भी सोने के आभूषण की शुद्धता जांचने का सबसे आसान तरीका है उस पर लगे कैरेट स्टैम्प को देखना। सरकार ने सभी ज्वेलर्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे हर सोने के आभूषण पर उसकी कैरेट वैल्यू और हॉलमार्क अंकित करें, ताकि उपभोक्ता को असली और नकली में फर्क करने में आसानी हो।

यह भी पढ़ें: सर्दी बढ़ने पर भी ना खरीदना हीटर! ये Hot and Cold AC दोनों मौसम में हैं दमदार.. देखें बेस्ट 5 एसी की लिस्ट और प्राइस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo