सर्दी बढ़ने पर भी ना खरीदना हीटर! ये Hot and Cold AC दोनों मौसम में हैं दमदार.. देखें बेस्ट 5 एसी की लिस्ट और प्राइस

HIGHLIGHTS

अगर आप हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ना खरीदें।

यहाँ Amazon India पर मिलने वाले 5 हॉट एण्ड कोल्ड एसी की लिस्ट दी गई है।

ये एसी गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

सर्दी बढ़ने पर भी ना खरीदना हीटर! ये Hot and Cold AC दोनों मौसम में हैं दमदार.. देखें बेस्ट 5 एसी की लिस्ट और प्राइस

आजकल का मौसम एकदम कन्फ्यूज़ कर रहा है। सुबह ठंड लगती है, दोपहर में पसीने छूट जाते हैं और रात को फिर से रजाई निकालनी पड़ती है। इतना ही नहीं, अचानक से ही बारिश का शुरू हो जाना एक अलग ही तरह की मुसीबत लेकर आया है। ऊपर से वर्क-फ्रॉम-होम, बच्चों की ऑनलाइन क्लास और बढ़ते बिजली के बिल, ऐसे टाइम में सिर्फ cooling वाला AC खरीदना अब समझदारी नहीं लगती। यही वजह है कि आज की तारीख में लोग Hot & Cold Inverter AC की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। एक ही मशीन जो गर्मी में ठंडक दे और सर्दी में हीटर का काम करे। इसका मतलब है कि आपको इस समय यानि सर्दी के बढ़ते समय में एक हीटर के स्थान पर यही वाले एसी खरीदने चाहिए। हमने Amazon India से कुछ बेहतरीन Hot And Cold AC की लिस्ट तैयार की है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बेस्ट रहेगा ये वाला ऑप्शन

अगर आप Amazon India पर नजर डालें, तो हर बजट और जरूरत के हिसाब से ऑप्शन मिल जाने वाले हैं। यहाँ से आप Acerpure Chill Inverter Split AC खरीद सकते हैं। ये उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला एसी खरीदना चाहते हैं। यह एसी 1.5 टन का है और ये 5-Star AC 4-in-1 कन्वर्टिबल मोड के साथ आता है, इसका मतलब है कि आप मौसम के हिसाब से कूलिंग को कंट्रोल कर सकते हो। Anti-virus filter और Blue Fin technology जैसी चीज़ें इसे आज के हेल्थ-conscious टाइम के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाती है।

स्मार्टहोम फ़ील के लिए खरीद लें ये वाला हॉट एण्ड कोल्ड एसी

अब अगर आप थोड़ा स्मार्टहोम वाला फील चाहते हो, तो Blue Star का Wi-Fi Smart Inverter AC एक दमदार ऑप्शन हो सकता है। इसे मोबाइल से कंट्रोल, वॉयस कमांड और 5-in-1 कन्वर्टिबल कूलिंग के साथ खरीदा जा सकता है। ये AC खासतौर पर उन घरों के लिए बढ़िया है जहाँ दिनभर AC ऑन-ऑफ होता रहता है। Turbo Cool और 4-way swing जैसी चीज़ें बड़े कमरे में भी जल्दी असर दिखाती हैं।

प्रीमियम फ़ील चाहिए तो इस वाले एसी को खरीद लें

अगर आप अपने घर के लिए एक प्रीमियम फ़ील देने वाला एसी खरीदना चाहते हैं तो आपको LG Dual Inverter AC खरीदना चाहिए, यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। AI-based 6-in-1 convertible cooling, VIRAAT mode और energy saving के साथ साथ LG का भरोसा इस एसी को इस लिस्ट का बेस्ट ऑप्शन बनाते हैं। जो लोग चाहते हैं कि AC सालों तक टेंशन-फ्री चले, उनके लिए ये ऑप्शन सबसे बेस्ट होने वाला है।

गेम चेंजर तो यही है!

असली गेम-चेंजर को देखा जाए तो ये वाला Hot & Cold AC आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Daikin Hot & Cold Inverter AC उन लोगों के लिए है जो सर्दियों में भी AC को बेकार नहीं पड़ा देखना चाहते। ठंड के मौसम में ये दमदार हीट देने में भी सक्षम है, इसके अलावा इसमें मौजूद PM 2.5 फ़िल्टर की वजह से हवा भी साफ रहती है, यह खासतौर पर दिल्ली जैसे शहरों के लिए बेस्ट हो सकता है।

अंत में आता है ये वाला एसी

अंत में देखा जाए तो लिस्ट में Hitachi Hot & Cold Inverter AC को जगह दी गई है, यह एसी Expandable Technology और 100% copper build के साथ आता है, अपने इन्हीं फीचर आदि के साथ यह एसी लंबे समय के लिए दमदार परफॉरमेंस देने के लिए बेस्ट कहा जा सकता है। चाहे जनवरी की ठंड हो या मई-जून की झुलसाती गर्मी, ये AC दोनों मौसम में बेस्ट परफॉरमेंस दे सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है ये फीचर, अगर ऑन नहीं किया तो मुसीबत में पड़ जाएंगे..यहाँ देखें ऑन करने की स्टेप बाय स्टेप्स गाइड

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo