E-Aadhaar App Launch: घर बैठे अपडेट होगा बर्थ डेट, पता और मोबाइल नंबर, UIDAI का नया ऐप जल्द होगा लॉन्च
भारत सरकार आधार सेवाओं को डिजिटल रूप से और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नवंबर 2025 में e-Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा. यह नया ऐप नागरिकों को उनके Aadhaar कार्ड की डिटेल्स अपडेट करने की सुविधा सीधे स्मार्टफोन से देगा.
Surveyयानी अब ज्यादातर मामलों में Aadhaar Seva Kendra जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी. यह कदम खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ग्रामीण या दूरदराज इलाकों में रहते हैं और हर छोटे बदलाव के लिए केंद्रों पर लंबी कतारों में लगने को मजबूर होते हैं.
क्या-क्या अपडेट कर पाएंगे e-Aadhaar ऐप से?
UIDAI के नए ऐप में कई ऐसी सेवाएं शामिल होंगी जो पहले केवल फिजिकल सेंटर्स पर मिलती थीं. अब यूजर्स स्मार्टफोन के जरिए आसानी से ये अपडेट कर पाएंगे:
- जन्मतिथि या उम्र (Date of Birth/Age)
- निवास पता (Residential Address)
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
इनमें से सभी बदलाव कुछ ही मिनटों में पूरे किए जा सकेंगे. हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट्स (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) अभी भी Aadhaar Seva Kendra पर ही किए जा सकेंगे, क्योंकि इनके लिए फिजिकल वेरिफिकेशन जरूरी है.
AI और Face ID के जरिए सुरक्षित Aadhaar अपडेट
सरकार ने इस ऐप को न केवल आसान बल्कि अत्यधिक सुरक्षित भी बनाया है. e-Aadhaar ऐप में एक नया AI-पावर्ड Smart Identification System (SIS) जोड़ा जा रहा है.
इस सिस्टम के तहत:
- यूजर को Face ID वेरिफिकेशन करना होगा.
- ऐप AI-आधारित फेस मैचिंग एल्गोरिदम से पहचान की पुष्टि करेगा.
इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी व्यक्ति के Aadhaar डेटा में बदलाव केवल वास्तविक यूजर की अनुमति से ही हो सके. UIDAI का कहना है कि यह तकनीक आधार डेटा के दुरुपयोग और फ्रॉडुलेंट्स अपडेट्स को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी, खासकर ग्रामीण और कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में.
सरकारी रिकॉर्ड्स से डायरेक्ट डेटा अपडेट
e-Aadhaar ऐप की एक और बड़ी विशेषता यह होगी कि यूज़र्स अब अपने सरकारी दस्तावेजों से सीधे डेटा वेरिफाई कर सकेंगे. ऐप में निम्न सरकारी डेटाबेस से लिंक की सुविधा होगी:
- पासपोर्ट (Passport)
- PAN कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
इस सुविधा के जरिए यूज़र अपने सरकारी रिकॉर्ड से जन्मतिथि या पता जैसी जानकारी दर्ज कर सकेंगे, जिससे फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने या स्कैन अपलोड करने की ज़रूरत नहीं रहेगी.
यह सुविधा ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए सबसे अधिक मददगार साबित होगी.
ऐप इस्तेमाल करने के लिए क्या जरूरी होगा?
UIDAI ने ऐप लॉन्च से पहले कुछ आवश्यक शर्तें तय की हैं ताकि नागरिक नई सेवा का पूरा लाभ उठा सकें:
- आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- आपके पास मान्य दस्तावेज़ (जैसे पासपोर्ट, बिजली बिल, या पैन कार्ड) होने चाहिए.
- आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेटेड होना चाहिए.
- इन शर्तों को पूरा करने के बाद, यूज़र ऐप को इंस्टॉल करके सीधे ऑनलाइन आधार अपडेट प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
UIDAI की डिजिटल गवर्नेंस में नई छलांग
भारत सरकार का यह कदम ‘Digital India 2.0’ विज़न को आगे बढ़ाता है. UIDAI पहले से ही Aadhaar आधारित e-KYC, DigiLocker और mAadhaar जैसी सेवाओं को डिजिटलीकृत कर चुका है. अब e-Aadhaar ऐप के आने से यह सेवा आम नागरिकों के लिए और अधिक स्वायत्त व सुरक्षित बन जाएगी.
सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक के पास सेकंडों में अपडेट होने वाला, फेस ID-सत्यापित डिजिटल Aadhaar सिस्टम मौजूद हो, जिससे समय, मेहनत और कागज़ी झंझट तीनों कम हों.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile