eSIM Fraud: स्कैमर्स कैसे चुराते हैं OTP और मिनटों में साफ करते हैं बैंक अकाउंट? जान लें पूरा कच्चा-चिट्ठा और बचने का तरीका

eSIM Fraud: स्कैमर्स कैसे चुराते हैं OTP और मिनटों में साफ करते हैं बैंक अकाउंट? जान लें पूरा कच्चा-चिट्ठा और बचने का तरीका

साइबर अपराधी आज फ्रॉड करने के लिए कई नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके बारे में जिन्हें नहीं पता होता वे स्कैमर्स के शिकार बन जाते हैं. आप इस जानकारी से इस तरह के कई स्कैम से अपना बैंक अकाउंट बचा सकते हैं. दरअसल अब एक नई तकनीक चली है, eSIM, जो कि आपके फोन में डिजिटल रूप से इंस्टॉल कर दी जाती है. इस फिजिकल सिम की तरह छू नहीं सकते. यह तकनीक स्कैमर्स के लिए आपका अकाउंट खाली करने का एक अच्छा मौका है और हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि एक व्यक्ति के अकाउंट में से स्कैमर्स ने OTP भेज कर चंद मिनटों में 4 लाख रुपए अकाउंट से निकाल लिए. तो अगर आप चाहते हैं कि ऐसा स्कैम आपके साथ न हो तो यहां जानें कैसे खुद को इस स्कैम से बचा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

eSIM फ्रॉड कैसे होता है?

अगर आपको इस स्कैम से बचना है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर स्कैमर्स इस तरह का स्कैम कैसे कर रहे हैं. इसके लिए स्कैमर्स आपको पहले कॉल या एस.एम.एस भेजेंगे, उसके बाद स्कैमर्स आपको फेक ई-सिम को एक्टिव करने के लिए एक लिंक भेजेंगे, जिसे अगर आप क्लिक करते हैं तो आपका फिजिकल सिम काम करना बंद कर देगा और फोन में सिग्नल भी आने बंद हो जाएंगे जिसके बाद आपका नंबर डायरेक्ट स्कैमर के पास चला जाएगा. साथ ही आपके सभी OTP, SMS और कॉल स्कैमर्स के पास चले जाएंगे. इन OTP’s की मदद से वे रीसेट पासवर्ड कर के आपके अकाउंट से खुद-ब-खुद ट्रांजैक्शन कर लेंगे और पूरा अकाउंट खाली कर देंगे.

यह भी पढ़ें: 99 पर्सेंट लोगों को नहीं पता बिना रिचार्ज कितने दिन चलता है सिम कार्ड.. Jio-Airtel-Vi के ग्राहक नोट कर लें ये डिटेल्स

eSIM है खतरनाक

जहां एक तरफ फिजिकल सिम में किसी भी स्कैमर को स्कैम करने के लिए आपके वेरीफिकेशन की जरूरत होती है, तो वहीं दूसरी तरफ इस ई-सिम से स्कैमर्स आपके अकाउंट को मिनटों में खाली कर देंगे. इस पर एक्सपर्ट्स का मानना यह है कि अगर आप अपना यूपीआई और एटीएम को डिसेबल भी करते हैं तब भी आपका अकाउंट रिस्क में रहेगा.

eSIM स्कैम से कैसे बचें

इस स्कैम से बचने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के मुताबिक इससे बचने के लिए लोगों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा जैसे:

  • आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी अंजान मैसेज या टेक्स्ट को बिना पढ़े क्लिक न करें.
  • साथ ही इस बात का बहुत ख्याल रखना होगा कि आप अगर कोई भी सिम चेंज करते हो तो उसकी जानकारी आपको अपने ऑपरेटर को देनी होगी.
  • अपने बैंक अलर्ट को हमेशा खुला रखें और ध्यान दें कि आपके सिग्नल अचानक से ना जाएं, अगर ऐसा होता है तो सचेत हो जाएं जिससे स्कैमर आपकी डिटेल्स ना चुरा सकें.

यह भी पढ़ें: Realme 15T vs Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power: आमने सामने के भिड़ंत में कौन जीतेगा? देखें कंपैरिजन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo