फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान? फटाफट बदल दें ये 5 सेटिंग, सुबह से रात चलेगा मोबाइल, पहला वाला सबसे जरूरी

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान? फटाफट बदल दें ये 5 सेटिंग, सुबह से रात चलेगा मोबाइल, पहला वाला सबसे जरूरी

ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स बैटरी लाइफ से परेशान रहते हैं. सुबह 100% चार्ज और शाम होते-होते फोन ‘Power Saving Mode’ मांगने लगता है. भले ही आप महंगा फ्लैगशिप फोन इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन गेमिंग, स्ट्रीमिंग और लगातार स्क्रॉलिंग के आगे बड़ी बैटरी भी घुटने टेक देती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, आजकल फास्ट चार्जिंग ने थोड़ी राहत दी है, लेकिन बार-बार फोन चार्ज करना कोई समाधान नहीं है. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन सुबह से रात तक बिना रुके चले, तो आपको कुछ Smart Settings बदलनी होंगी और कुछ आदतें सुधारनी होंगी. आइए, आपको उन आसान तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

Android को ऐप्स मैनेज करने दें

सबसे आसान तरीका है ‘Adaptive Battery’ को ऑन करना. यह Android का एक इन-बिल्ट सिस्टम है जो सीखता है कि आप कौन से ऐप्स वास्तव में इस्तेमाल करते हैं और बाकी के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित कर देता है. ज्यादातर नए Pixel और Samsung Galaxy फोन में यह पहले से ऑन होता है, लेकिन आप Settings > Battery में जाकर इसे चेक जरूर करें.

एडवांस टिप: आप ‘Battery Usage’ स्क्रीन पर जाकर देख सकते हैं कि कौन सा ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खा रहा है. कम जरूरी ऐप्स को “Restricted” या Samsung में “Deep Sleeping” लिस्ट में डाल दें. (नोट: WhatsApp या Banking ऐप्स के साथ ऐसा न करें, वरना नोटिफिकेशन नहीं आएंगे).

डिस्प्ले सेटिंग्स को सुधारें

ज्यादातर स्मार्टफोन पर डिस्प्ले ही बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. 120Hz रिफ्रेश रेट देखने में स्मूथ लगता है, लेकिन यह बहुत पावर खाता है. अगर आपके फोन में ‘Adaptive Refresh Rate’ है, तो उसे चुनें. यह जरूरत न होने पर रिफ्रेश रेट कम कर देता है.

Adaptive Brightness का उपयोग करें ताकि घर के अंदर स्क्रीन की रोशनी अपने आप कम हो जाए. इसे 30 सेकंड या 1 मिनट पर सेट करें ताकि इस्तेमाल न होने पर स्क्रीन जल्दी बंद हो जाए.

Always-On Display (AOD) को चेक करें

Always-On Display एक अच्छा फीचर है, लेकिन यह चुपके से आपकी बैटरी पीता रहता है. टेस्टिंग से पता चलता है कि AOD ऑन रखने पर फोन स्टैंडबाय मोड में ज्यादा बैटरी खर्च करता है. अगर बैटरी बचाना प्राथमिकता है, तो AOD को पूरी तरह बंद (Disable) कर दें. इसकी जगह ‘Tap-to-wake’ फीचर का इस्तेमाल करें. साथ ही, लॉक स्क्रीन पर हर ऐप के नोटिफिकेशन को आने से रोकें.

लोकेशन और वायरलेस सेटिंग्स

लोकेशन सर्विस और वाई-फाई स्कैनिंग बैकग्राउंड में चुपचाप बैटरी खत्म करते रहते हैं. हर ऐप को “Allow all the time” लोकेशन एक्सेस न दें. इसके बजाय “Only while using the app” चुनें. जो ऐप्स (जैसे शॉपिंग ऐप्स) को GPS की जरूरत नहीं है, उनकी लोकेशन परमिशन बंद कर दें. वाई-फाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग को बंद करें, ताकि फोन बेवजह नेटवर्क न ढूंढता रहे.

बैटरी सेवर और दूसरी आदतें

जब आप चार्जर से दूर हों, तो Battery Saver मोड आपका सबसे अच्छा दोस्त है. इसे 15% या 20% पर अपने आप चालू होने के लिए सेट करें. नए Android फोन्स में बैटरी हेल्थ के लिए चार्जिंग को 80% या 85% पर रोकने का विकल्प होता है. यह लंबी अवधि में बैटरी की उम्र बढ़ाता है.

जो ऐप्स आप यूज नहीं करते, उन्हें अनइंस्टॉल (Uninstall) कर दें. बेवजह 5G और फुल ब्राइटनेस पर गेमिंग न करें जब तक कि चार्जर पास न हो. अगर इन सब के बाद भी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है, तो हो सकता है कि आपकी बैटरी पुरानी हो गई हो और उसे बदलने की जरूरत हो.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo