इंटरनेट पर भूल कर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, घर से घसीट कर ले जाती है पुलिस! पहली वाली में तो जमानत भी मुश्किल

इंटरनेट पर भूल कर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, घर से घसीट कर ले जाती है पुलिस! पहली वाली में तो जमानत भी मुश्किल

इंटरनेट ने हमारे जानकारी एक्सेस करने के तरीके में क्रांति ला दी है. लेकिन कुछ ज्ञान नुकसानदेह हो सकता है. जो एक सिंपल गूगल सर्च जैसा लग सकता है वह कुछ मामलों में आपको गंभीर कानूनी उलझन में फंसा सकता है. ऐसे गूगल सर्च पर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी नजर होती है ताकि यूजर कानून का पालन करें.

हालांकि, कुछ सर्च आपके जेल जाने का कारण भी बन सकते हैं. इस डिटिजल युग में आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करने की अनुमति है लेकिन कानून के दायरे के अंदर. अगर आप कानून के दायरे के बाहर गूगल सर्च करते हैं तो आपकी जिंदगी सलाखों के लिए पीछे कटेगी. यहां पर आपको चार टर्म बता रहे हैं जिन्हें आपको भूल कर भी सर्च नहीं करना चाहिए.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी

चाइल्ड पोर्नोग्राफी की खोज या एक्सेस एक गंभीर आपराधिक अपराध है. भारत में इसको लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत भी यह दंडनीय अपराध है. बच्चों के शोषण से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों में इसके लिए कठोर कानून हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसियां ऐसे अपराधों का पता लगाने के लिए ऑनलाइन गतिविधि पर एक्टिवली नजर रखती हैं. अनजाने में भी इस टर्म को सर्च ना करें.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

बम बनाने का तरीका

बम बनाने का तरीका सर्च करने पर आप अपने लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. भारत समेत ज्यादातर देशों में बम बनाने का तरीका खोजना एक गंभीर अपराध है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां हथियारों और विस्फोटकों से संबंधित ऑनलाइन गतिविधि पर नजजर रखती हैं. इस वजह से आपको ऐसे सर्च से बचना चाहिए. इससें आपसे पूछताछ से लेकर गिरफ्तारी हो सकती है.

हैकिंग ट्यूटोरियल या सॉफ्टवेयर

हैकिंग ट्यूटोरियल या टूल की खोज से आप कानूनी जांच के दायरे में आ सकते हैं. अनधिकृत हैकिंग इंडिया में IT एक्ट के तहत साइबर सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करती है. जबकि एथिकल हैकिंग के लिए आपके पास उचित डिग्री और कोर्स होना चाहिए.

पायरेटेड मूवी

पायरेटेड मूवी को डाउनलोड करना कई लोगों के लिए कोई नई एक्टिविटी नहीं है. इससे आपको लग सकता है कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन, यह बौद्धिक संपदा और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है. इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके लिए मूवी मेकर्स आप पर केस कर सकते हैं और आपको जेल हो सकती है.

डार्क वेब पर अवैध कारोबार

कई लोग अवैध कारोबार के लिए डार्क वेब का रूख करते हैं. लेकिन, ऐसा करना कानूनन अपराध है. इसके लिए लंबी सजा हो सकती है. डार्क वेब का एक्सेस अनजाने में भी ना करें. डार्क वेब पर कई ऐसे टूल भी मौजूद हैं जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपनी सेफ्टी के लिए भी डार्क वेब के एक्सेस से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo