घर में AC की तरह ठंडक कर देते हैं ये 5 एयर कूलर, आज ही किफायती दाम में ले आएं घर, कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर!

घर में AC की तरह ठंडक कर देते हैं ये 5 एयर कूलर, आज ही किफायती दाम में ले आएं घर, कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर!

गर्मियों में चिपचिपी नमी सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। इससे राहत पाने का बेहतरीन तरीका है – डिह्यूमिडिफायर वाले एयर कूलर। ये टॉप ब्रांडेड एयर कूलर खास घरों के लिए बनाए गए हैं, जो नमी से छुटकारा दिलाकर ठंडी हवा देते हैं। ये कूलर वॉटर टैंक, कूलिंग पैड और फैन की मदद से इवैपोरेशन तकनीक पर काम करते हैं। एक अच्छा एयर कूलर चुनते समय CFM (क्यूबिक फीट पर मिनट) जरूर देखें, क्योंकि जितना ज्यादा CFM, उतनी ज्यादा ठंडी हवा। इस गर्मी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले इन शानदार एयर कूलर्स के साथ रहें कूल और फ्रेश!

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सबसे बेहतरीन एयर कूलर: कम बिजली में ज़बरदस्त कूलिंग

गर्मी में राहत पाने के लिए बढ़िया एयर कूलर चुनना ज़रूरी है। टावर, डेज़र्ट या पोर्टेबल कूलर—जो भी लें, अगर उसमें बड़ा वॉटर टैंक, हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स और नीचे कैस्टर व्हील्स हों, तो कूलिंग दमदार और मूवमेंट आसान हो जाती है। कम कीमत में ज़्यादा कूलिंग चाहिए तो ये 5 एयर कूलर ऑप्शंस ज़रूर देखें।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी

Havells 2-in-1 Convertible 80 L Desert Air Cooler (₹13,499)

हैवेल्स का 2-इन-1 कन्वर्टिबल 80-लीटर डेज़र्ट एयर कूलर एक दमदार और मॉडर्न कूलिंग सॉल्यूशन है। इसका स्लिम ग्रे डिज़ाइन साइड टेबल के तौर पर भी काम करता है, जो जगह बचाता है। इसमें 5-लीफ मेटल ब्लेड्स हैं जो तेज़ और दमदार एयरफ्लो देते हैं। इसके बैक्टीरिया शील्ड हनीकॉम्ब पैड्स साफ और स्वस्थ हवा देते हैं। इसकी इन्वर्टर से चलने की क्षमता और बेड तक की ऊंचाई वाले पंखे की पोज़िशन इसे हर मौसम के लिए आइडियल बनाते हैं।

Crompton Ozone Royale 75 Litres Desert Air Cooler (₹10,299)

क्रॉम्पटन एयर कूलर गर्म दिनों में भी ठंडी और ताज़ी हवा ऑफर करता है। इसका 75 लीटर बड़ा टैंक और ऑटो-फिल सुविधा लंबे समय तक बिना रुके कूलिंग सुनिश्चित करते हैं। इसके हाई-डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड्स और आइस चेंबर अच्छी तरह हवा फैला कर ताजी और ठंडी हवा देते हैं। एवरलास्ट पंप टेक्नोलॉजी से कूलर जाम नहीं होता और यह लंबे समय तक चलता है। इनवर्टर से चलने की क्षमता और ह्यूमिडिटी कंट्रोल इसे हर मौसम के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler (₹10,999)

यह बजाज एयर कूलर बड़े कमरों के लिए परफेक्ट है, जो 90 फीट की ज़बरदस्त एयर थ्रो और 5600 CMH एयरफ्लो देता है। इसकी 90 लीटर की पानी की टंकी लंबे समय तक लगातार ठंडक बनाए रखती है। आइस चेंबर और हेक्साकूल टेक्नोलॉजी वाले हनीकॉम्ब पैड्स से ठंडी और ताज़ी हवा मिलती है। इसमें टर्बो फैन टेक्नोलॉजी भी है जो बेहतर एयर सर्कुलेशन देती है, और इसका वॉटरप्रूफ ड्यूरामरीन पंप टिकाऊ है। यह कूलर इन्वर्टर पर चल सकता है और ऊर्जा की भी बचत करता है, जिससे गर्मी और बिजली कटौती दोनों में आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें: Google का ये नया फीचर है वरदान, तीन दिन न खुलने पर खुद रीस्टार्ट होगा फोन, प्राइवेसी पर नहीं आएगी कोई आंच

Orient Electric Aerostorm 92 L Desert Air Cooler (₹9,299)

Orient Electric Aerostorm 92L Desert Air Cooler शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका 1300 CMPH हाई एयर डिलीवरी सिस्टम बड़े कमरों और ऑफिस के लिए परफेक्ट है। Densenest हनीकॉम्ब पैड्स 25% ज़्यादा कूलिंग और 45% बेहतर वॉटर रिटेंशन देते हैं। जंग से सुरक्षा करने वाली ABS बॉडी और डस्ट फिल्टर साफ हवा सुनिश्चित करते हैं। इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी और बजट-फ्रेंडली फीचर्स इसे हर मौसम के लिए आइडियल बनाते हैं।

Symphony Sumo 40 XL Air Cooler (₹6,491)

Symphony एयर कूलर दमदार पंखे और हनीकॉम्ब पैड्स के साथ जबरदस्त कूलिंग देता है। इसका 40 लीटर का टैंक बार-बार पानी भरे बिना लंबे समय तक कूलिंग सुनिश्चित करता है। इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी के चलते बिजली जाने पर भी ठंडक बनी रहती है। ऑटोमैटिक लूवर और कूल फ्लो डिस्पेंसर से हवा हर कोने में बराबर पहुंचती है। इसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और यह आवाज़ भी कम करता है, इसलिए यह बेडरूम, लिविंग रूम और ऑफिस– हर जगह के लिए परफेक्ट है।

Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के अन्य कई बेनेफिट हैं। यहाँ क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘महाराजा’ की भी बाप है ये वाली साउथ फिल्म, इमोशन और थ्रिलर देख घूम जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo