Panchayat ही नहीं.. सरपंच और गांव की राजनीति पर बनी है ये वेब-सीरीज, एक बार में पूरी खत्म कर देंगे, Prime Video पर उपलब्ध

Panchayat ही नहीं.. सरपंच और गांव की राजनीति पर बनी है ये वेब-सीरीज, एक बार में पूरी खत्म कर देंगे, Prime Video पर उपलब्ध

Web Series Like Panchayat: TVF की Gram Chikitsalay अभी Prime Video पर काफी तहलका मचा रही है. IMDB पर इस वेब-सीरीज को 7 से ज्यादा रेटिंग मिली है. TVF ने ही पंचायत भी बनाई थी. इस वजह से पंचायत वाली वाइब भी इसमें आती है. हालांकि, एक और वेब-सीरीज है जिसकी तुलना लोगों ने पंचायत से की. यह सीरीज भी लोगों को काफी गुदगुदाती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको याद ही होगा पंचायत के सचिव, ग्राम प्रधान पति जैसे किरदारों ने लोगों को कितना हंसाया था. इसका नया सीजन भी जुलाई में आने वाला है. हालांकि, उससे पहले अगर आप पंचायत जैसी ही कोई बढ़िया वेब-सीरीज देखना चाह रहे हैं तो आपको Prime Video पर एक 8 एपिसोड की सीरीज जरूर देखनी चाहिए.

8 एपिसोड का पहला सीजन

हालांकि, 8 एपिसोड के बाद भी कहानी पूरी तरह से खत्म नहीं होती है. यानी उम्मीद की जा रही है कि इसका सीक्वल भी देखने को मिलेगा. खैर, इसको लेकर कोई अपडेट तो फिलहाल मेकर्स की ओर से नहीं दिया गया है लेकिन, आपको इस हफ्ते इस वेब-सीरीज को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लेनी चाहिए.

हम बात कर रहे हैं कुछ समय पहले Prime Video पर आई वेब-सीरीज DUPAHIYA की. इसमें भी सरपंच और बाकी गांव के कई किरदार आपको देखने को मिल जाएंगे. इसको भी गांव को केंद्र में रखकर ही बनाया गया है. हालांकि, पंचायत में जहां ग्राम प्रधान थे, इसमें आपको सरपंच को देखना पड़ेगा.

धड़कपुर गांव की कहानी

अच्छी बात है कि गांव के अलावा, इसमें समाजिक, राजनीति और बाकी समस्याओं को भी उठाया गया है. पंचायत में फुलेरा गांव की कहानी थी लेकिन इस वेब-सीरीज में आपको धड़कपुर की कहानी दिखाई जाएगी. इस वेब-सीरीज को लोकप्रियता भी काफी मिली है. जिसकी वजह से इसको आप वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

इसमें धड़कपुर गांव की कहानी है जहां पर एक घर में शादी फिक्स होने के बाद दहेज में बुलेट देने की बात होती है. यह गांव पूरी तरह से क्राइम-फ्री है लेकिन दहेज में दिया जाने लाला बुलेट चोरी हो जाता है. जिसके बाद कहानी में लगातार ट्विस्ट और मोड़ आते रहते हैं. वेब-सीरीज की क्लाइमैक्स कई लोगों को काफी पसंद आती है. ऐसे में इस वेब-सीरीज को एक बार देखना तो बनता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo