Rangbaaz के ‘शुक्ला’ से भी ज्यादा खौफनाक हैं ये 5 वेब-सीरीज, हर सीन में रहता है गैंगस्टर का आतंक! पांचवीं वाली में दिखेगा यूपी का माफिया
Web-Series Based on Mafia and Crime: ZEE5 पर आई वेब-सीरीज Rangbaaz को लोगों ने खूब पसंद किया. इस वेब-सीरीज में गैंगस्टरों की कहानी दिखाई गई है. Rangbaaz को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है. अभी तक इस वेब-सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. यानी इस सीरीज को लोगों ने भरपूर प्यार किया है. इसमें क्राइम और गैंगस्टर की सच्ची घटना को दिखाई गई है.
SurveyRangbaaz वेब-सीरीज गोरखपुर के सबसे बड़े अपराधी श्री प्रकाश शुक्ला पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि डीडीयू के छात्र श्री प्रकाश शुक्ला किस तरह दूसरा सबसे बड़ा अपराधी बन जाता है. इसके दूसरे सीजन में आनंदपाल सिंह और नए सीजन में मोहम्मद शहाबुद्दीन की कहानी दिखाई गई है.
अगर आपको भी Rangbaaz जैसी गैंगस्टर आधारित फिल्म पसंद हैं तो OTT पर इस तरह की कई वेब-सीरीज मौजूद हैं. जिन्हें आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं. खासतौर पर इसमें गैंगस्टर चंदन महतो पर बनी Khakee: The Bihar Chapter और दूसरी वेब-सीरीज शामिल हैं. तो बिना किसी देरी के आपको पूरी लिस्ट बताते हैं. इन वेब-सीरीज और मूवी में आप गैंगस्टर की इनसाइड स्टोरी देख भौचक्के रहेंगे.
Khakee: The Bihar Chapter
इस लिस्ट में Khakee: The Bihar Chapter पहले नंबर पर ही है. इस वेब-सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं. IMDb पर इस वेब-सीरीज को 9 से ज्यादा की रेटिंग मिली है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि डीजल की चोरी करने वाला चंदन महतो कैसे बिहार का बड़ा गैंगस्टर बन जाता है. कहानी तब शुरू होती है जब उसको गिरफ्तार करने के लिए आईपीएस अमित लोढ़ा को भेजा जाता है.
Mumbai Mafia: Police vs Underworld
इस लिस्ट में डॉक्यूमेंट्री फिल्म Mumbai Mafia: Police vs Underworld भी शामिल है. इसको आप Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं. दाऊद इब्राहिम पर केंद्रित इस डॉक्यूमेंट्री में मुंबई के उस दौर को दिखाया गया जब पुलिस मुंबई से अंडरवर्ल्ड को साफ करने के लिए ऑपरेशन शुरू करती है.
Aarya
यह वेब-सीरीज डच सीरीज Penoza पर आधारित है. इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं. तीन बच्चों की मां और हाउसमेकर की लाइफ में उस समय उठल-पुथल मच जाती है जब उसके पति की हत्या हो जाती है. आर्या को अपने पति के गैर-कानूनी धंधे के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन, पति का बदला लेने और परिवार को बचाने के लिए उसे अंडरवर्ल्ड में एंट्री लेनी पड़ती है. इस वेब-सीरीज को आप JioHotstar पर देख सकते हैं.
Bhaukaal
इस वेब-सीरीज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको इस वेब-सीरीज को फ्री में देख सकते हैं. इसको MX Player पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसको IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है. इस वेब-सीरीज में यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर आईपीएस नवनीत सिकेरा की कहानी दिखाई गई है. वह अलग-अलग मानसिकता वाले क्रिमिनल से किस तरह निपटते हैं, वह आप इस वेब-सीरीज में देख पाएंगे.
Raktanchal
इस लिस्ट में Raktanchal का भी नाम शामिल है. इसको भी आप MX Player पर फ्री में देख सकते हैं. इस वेब-सीरीज को उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी से इंस्पायर्ड बताया गया है. अपराध की दुनिया में वह किस तरह अपना सिक्का चलाते थे वह आप इस वेब-सीरीज में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile