SBI YONO 2.0 लॉन्च: अब Google Pay-PhonePe को टक्कर देगा SBI का नया ऐप, जानें क्या बदला

SBI YONO 2.0 लॉन्च: अब Google Pay-PhonePe को टक्कर देगा SBI का नया ऐप, जानें क्या बदला

SBI (State Bank of India) के करोड़ों ग्राहकों और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दोहरी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सोमवार को अपना नया डिजिटल अवतार ‘YONO 2.0’ लॉन्च कर दिया है. यह नया ऐप न सिर्फ पुराने वाले से लाइट और फास्ट है, बल्कि यह खराब नेटवर्क में भी काम करने के लिए तैयार है. आइए, आपको इस नए ऐप के फीचर्स के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

6500 नई नौकरियों का मौका

लॉन्च इवेंट के दौरान, एक वरिष्ठ कार्यकारी ने खुलासा किया कि बैंक अपने ग्राहकों को नए डिजिटल चैनलों पर माइग्रेट करने में मदद करने के लिए 6,000 से अधिक नए कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है. SBI चेयरमैन सीएस शेट्टी (CS Setty) के अनुसार, बैंक का लक्ष्य 31 मार्च, 2026 तक 6,500 नई भर्तियां करना है (जिसमें से 3,500 पद पहले ही भरे जा चुके हैं).

इनका काम 20 करोड़ (200 million) डिजिटल यूजर्स को अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करना होगा.

YONO 2.0: लाइट, फास्ट और स्मार्ट

SBI YONO 2.0 को सिंपल और लाइटर ऐप बताया जा रहा है.

बैंक के अनुसार, कमजोर नेटवर्क में भी काम करेगा: यह कम सक्षम हार्डवेयर वाले फोन और खराब सेल्युलर या इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्थानों पर भी आसानी से काम कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग को एक ही बैकएंड आर्किटेक्चर में एकीकृत करता है. इसका मतलब है कि आप बिना किसी रुकावट के दोनों प्लेटफॉर्म के बीच स्विच कर सकते हैं.

Google Pay और PhonePe को सीधी टक्कर

बैंक ने अपने UPI पेमेंट स्टैक को फिर से बनाया है ताकि वह Google Pay और PhonePe जैसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके.
यूजर्स नए ऐप से अकाउंट बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और UPI ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे.

सुरक्षा और KYC में बदलाव

इसमें “Simplified KYC and re-KYC processes” पेश किए जाएंगे, जिससे बार-बार वेरिफिकेशन की झंझट कम होगी. नए ऐप में ट्रांजेक्शन कंट्रोल और एक नया OTP जनरेशन प्रोसेस है, जो “कमजोर” नेटवर्क के कारण होने वाली भुगतान देरी (पेमेंट डिले) को कम करेगा.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo