Panchayat Season 4 से पहले देखें ये 4 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस का कैरेक्टर, पेट पकड़कर हंसने को हो जाएंगे मजबूर!
Panchayat के फैंस के लिए Season 4 का इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है. नए टीजर के बाद साफ है कि Panchayat Season 4 2 जुलाई से पहले ही रिलीज होने वाली है और दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. लेकिन, जब तक पंचायत का नया सीजन नहीं आ जाता आप इससे मिलती-जुलती वेब-सीरीज देख सकते हैं.
Surveyये सीरीज आपको पंचायत की तरह ही काफी हंसाएंगी और इमोशनल भी करेंगी. यानी आपको वैसी ही एक सीरीज चाहिए जो देसी हो, रिलेटेबल हो और हंसी से भरपूर भी तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको यहां पर 4 वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. ये 4 वेब सीरीज आपकी हंसी की कमी को पूरा कर सकती हैं.
Jaadugar (Netflix)
IMDb Rating: 6.8/10
नीमच जैसे छोटे शहर की कहानी, जहां एक जादूगर Meenu को अपनी ज़िंदगी का मैच जीतना है लेकिन स्टेज पर नहीं फुटबॉल ग्राउंड पर. इसमें आपको हंसी, मोहब्बत और जादू, तीनों का प्यारा कॉकटेल देखने को मिलेगा. जीतेंद्र कुमार यानी सचिव जी अपनी एक्टिंग से फिर आपका दिल जीत लेंगे.
Gullak (SonyLIV)
IMDb Rating: 9.1/10
गुल्लक में मिश्रा परिवार की कहानी है. जिसमें EMI, ट्यूशन फीस, मोहल्ले की आंटी और मम्मी की चाय सब शामिल है. हर एपिसोड एक एहसास है जो दिल और हँसी दोनों को छूता है.
Panchayat जैसा रियलिज्म और इमोशनल कनेक्शन अगर आपको पसंद है तो Gullak आपके लिए है. हर एपिसोड एक टाइट Hug जैसा लगता है. इसको आज ही देखने का प्लान बना लें.
Home Shanti (JioHotstar)
IMDb Rating: 6.9/10
होम शांति में आपको जोशी परिवार की कहानी देखने को मिलेगी. जो पहली बार अपना घर बना रहा है. लेकिन घर की नींव से लेकर दीवारों तक, हर जगह कंफ्यूजन और कॉमेडी है. यह सीरीज मिडिल-क्लास के सपनों की अनकही कहानी कहती है. इसमें छोटे शहर की बड़ी कहानियां और घर बनाने के संघर्ष को इतने हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है कि आपको अपना परिवार याद आ जाएगा.
Maamla Legal Hai (Netflix)
IMDb Rating: 7.7/10
पटपड़गंज कोर्ट में हर दिन नया ड्रामा होता है. इसको लेकर ही यह सीरीज बनाई गई है. जूनियर वकील, अजीबो-गरीब केस और अलग-अलग जज मिलकर बनाते हैं एक ऐसा कोर्टरूम, जहां हंसी की सुनवाई सबसे पहले होती है. Panchayat को अगर आप कोर्ट में सेट करें तो Maamla Legal Hai जैसा कुछ बनेगा. इस वजह से आपको इसको अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile