भूल जाएंगे भूल भुलैया की मंजुलिका! हंसा-हंसा कर पेट दर्द करवा देंगी ये 5 हॉरर-कॉमेडी फिल्में, पहली वाली तो सबसे तगड़ी

भूल जाएंगे भूल भुलैया की मंजुलिका! हंसा-हंसा कर पेट दर्द करवा देंगी ये 5 हॉरर-कॉमेडी फिल्में, पहली वाली तो सबसे तगड़ी

Movies Like Bhool Bhulaiyaa: हॉरर और कॉमेडी का कॉकटेल बॉलीवुड में एक हिट फॉर्मूला बन चुका है. इस जॉनर में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. Bhool Bhulaiyaa भी इस तरह की फिल्म थी. खासतौर पर मंजुलिका का किरदार लोगों को आज भी याद है. इसकी लोकप्रियता की वजह से अब तक इसके 3 पार्ट आ चुके हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आपको भी Bhool Bhulaiyaa पसंद आई तो यहां पर आपको ऐसी ही 5 दमदार मूवी के बारे में बताते हैं. इन बेहतरीन बॉलीवुड हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट नीचे दी गई है, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. ‘स्त्री’ के चंदेरी से लेकर ‘भूल भुलैया’ की हवेली तक, ये फिल्में आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी.

Stree

इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं उस फिल्म से जिसने इस जॉनर को एक नई ऊंचाई दी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ कर्नाटक की ‘नाले बा’ की शहरी किंवदंती पर आधारित है. फिल्म की कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और मजेदार डायलॉग्स ने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया. यह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली फिल्म थी. यह इतनी सफल रही कि पिछले साल (2024 में) इसका सीक्वल भी रिलीज हुआ, जो एक बड़ी हिट साबित हुआ.

Bhediya

‘स्त्री’ के डायरेक्टर अमर कौशिक की एक और शानदार फिल्म. वरुण धवन और कृति सेनन की यह सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी अरुणाचल प्रदेश की एक पौराणिक कथा से प्रेरित है, जिसमें एक इच्छाधारी भेड़िया जंगल की रक्षा करता है. फिल्म के VFX और अनोखी कहानी को काफी सराहा गया था.

Go Goa Gone

इसे भारत की पहली जॉम्बी एक्शन कॉमेडी कहा जाता है. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास हैं. यह भारत की पहली स्टोनर फिल्म भी कहलाई. अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए इसे खूब पसंद किया गया और इसके सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Bhool Bhulaiyaa 2

पहली फिल्म की आइकॉनिक सफलता के बाद, अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी यह सीक्वल कई लोगों के लिए एक सरप्राइज थी. कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि इसे समीक्षकों से भी अच्छी-खासी तारीफें मिलीं.

Munjya

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म, ‘मुंज्या’, भारतीय लोककथाओं से प्रेरित एक और सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी है. शर्वरी, अभय वर्मा और मोना सिंह की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली और यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo